Move to Jagran APP

Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि के नौ रंग, पूजा से लेकर पहनावे तक में इसे ऐसे करें शामिल

9 अप्रैल से चैत्र नवरात्र के पावन पर्व की शुरुआत हो रही है। साल में दो बार नवरात्र का पर्व मनाया जाता है। 17 अप्रैल रामनवमी को चैत्र नवरात्र का समापन होगा। पूरे नौ दिन मां दुर्गा की पूजा-उपासना की जाती है। पूजा व्रत के साथ नवरात्र में नौ दिनों के अलग-अलग रंग भी होते हैं। जान लें इनके बारे में।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Published: Mon, 08 Apr 2024 12:47 PM (IST)Updated: Mon, 08 Apr 2024 12:47 PM (IST)
Chaitra Navratri 2024: नवरात्र के नौ कलर्स और आउटफिट्स ऑप्शन्स

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Chaitra Navratri 2024: नवरात्र हिंदू फेस्टिवल है, जो पूरे नौ दिनों तक चलता है। पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है। भक्तगण मां दुर्गा की पूजा-उपासना के साथ ही पूरे नौ दिनों का उपवास भी रखते हैं। ऐसा माना जाता है कि इससे देवी मां प्रसन्न होती हैं। इस बार चैत्र नवरात्र की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है, जो 17 नवंबर रामनवमी के साथ समाप्त होगी।

loksabha election banner

पूजा, व्रत के अलावा नवरात्र में एक और चीज़ का बहुत महत्व होता है वो है रंगों का। नवरात्र में हर दिन का एक कलर होता है। जिसे खासतौर से पूजा और पहनावे में इस्तेमाल किया जाता है। रंग जिंदगी में खुशहाली भरने का काम करते हैं और फेस्टिवल में उत्साह व उमंग, तो आने वाले नौ दिन आप भी नवरात्रि के इन नौ रंगों को करें अपने वॉर्डरोब में शामिल।

पहला दिन- लाल रंग

पहले दिन का रंग है लाल। लाल रंग मां दुर्गा का भी पसंदीदा रंग है। पूजा में उन्हें खासतौर से लाल रंग की ही चुनरी चढ़ाई जाती है। त्योहार के मौके पर लाल रंग पहनना शुभ भी माना जाता है। पूजा-पाठ के मौके पर ट्रेडिशनल कपड़े ही पहने जाते हैं, तो इस मौके पर लाल रंग की साड़ी पहनना रहेगा बेस्ट।

दूसरा दिन- रॉयल ब्लू

नवरात्र के दूसरे दिन का रंग है रॉयल ब्लू। नीला रंग आंतरिक शांति, प्योरिटी और मां दुर्गा का आशीर्वाद होता है। रॉयल ब्लू कलर का सूट अच्छा ऑप्शन रहेगा पहनने के लिए।

तीसरा दिन- पीला

बृहस्पतिवार को पीला रंग पहनना शुभ माना जाता है और नवरात्र के तीसरे दिन का कलर भी पीला ही है, तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है। पीले रंग की शॉर्ट कुर्ती को आप धोती, सिगरेट पैंट्स या लैंगिंग्स के साथ भी पहन सकती हैं।

चौथा दिन- हरा

हरा रंग एनर्जी, पॉजिटिविटी का प्रतीक होता है। साथ ही ये रंग नई शुरुआत की भी पहचान है, तो हरे रंग को साड़ी, सूट, स्कर्ट किसी में भी शामिल कर तैयार हो जाएगा इस दिन के लिए। 

पांचवां दिन- ग्रे

ग्रे यानी स्लेटी रंग बैलेंस लाइफ का प्रतीक माना जाता है। इस दिन आप फ्लोर लेंथ अनारकली का ऑप्शन चुनें।

छठवां दिन- नारंगी

नारंगी रंग को भी तीज-त्योहार पर पहनने के लिए शुभ माना जाता है। ये रंग भी जोश और उमंग से भरा हुआ है और लगभग। हर स्किन टोन पर जंचता है। इस रंग की लॉन्ग स्कर्ट को शर्ट, टॉप के साथ टीमअप करें। काफी अच्छी लगेंगी।

सातवां दिन- सफेद

सफेद रंग शांति, शुद्धता का प्रतीक होता है। इस रंग को आप किसी भी तरह के आउटफिट्स में ट्राई करें। अच्छी लगेंगी।

आठवां दिन- पिंक

नवरात्र के आठवें दिन का रंग पिंक है, जो काफी अट्रैक्टिव और सौम्य होता है। ये रंग साड़ी हो या सूट या फिर लहंगा हर किसी में बहुत खिलता है।   

नौवां दिन- स्काई ब्लू  

नवरात्र के आखिरी दिन आसमानी रंग के कपड़े पहनें। इस रंग के साथ भी आप कई तरह के एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।

ये भी पढ़ेंः- जानें अलग-अलग रंगों का महत्व और वो करते हैं हमारी जिंदगी को प्रभावित

Pic credit- freepik


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.