Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ramp Walk करते समय मॉडल्स के चेहरे से क्यों गायब रहती है हंसी? बड़ा दिलचस्प है जवाब

    हाल ही में 72वें मिस वर्ल्ड 2025 का आयोजन हुआ। इसमें थाईलेंड की ओपल सुचता ने जीत हास‍िल की। अगर आपने कभी फैशन शो में मॉडल्स को गौर से देखा होगा तो आपको बखूबी मालूम होगा क‍ि उनके चेहरे पर मुस्कान नहीं होती। वे गंभीर होकर रैंप वॉक करती हैं। बिना मुस्कुराए वॉक करना फैशन की गंभीरता को दर्शाता है जिससे ब्रांड की शान बढ़ती है।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Thu, 12 Jun 2025 10:04 AM (IST)
    Hero Image
    रैंप वॉक करते समय कभी नहीं मुस्कुराती हैं मॉडल्स।

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अभी हाल ही में 72वें मिस वर्ल्ड 2025 का ग्रैंड फिनाले हुआ है। इसमें थाईलैंड की ओपल सुचता ने बाजी मार ली। वहीं भारत को हार का सामना करना पड़ा था। हमेशा की तरह इस बार भी ग्लैमर की दुनिया फैशन और रंगों की खूबसूरती से सजी रही। आपने भी कई बार फैशन शाे टीवी पर देखा होगा या फ‍िर लाइव। यहां आपको हर तरह की मॉडल्स नजर आती हैं। हर किसी के आउटफिट्स भी अलग होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर कोई चीज काॅमन होती है तो वो है उनके एक्सप्रेशन। आपने ध्यान दिया होगा कि जब भी मॉडल्स रैंप वॉक करती हैं तो उनके चेहरे पर कोई मुस्कान नहीं होती है। वे हमेशा अपने चेहरे के एक्सप्रेशन को गंभीर बनाए रहती हैं, लेकिन क्या आपने कभी इनके पीछे की वजह जानने की कोशिश की? जब मॉडल्स इतने अच्छे आउटफिट्स में कॉन्फिडेंस के साथ सामने आती हैं, तो चेहरे पर मुस्कान क्यों नहीं होती? क्या ये कोई रूल है? या फिर सिर्फ स्टाइल का हिस्सा?

    अगर आप अभी तक इस बात से अंजान थे तो ये लेख आपको जरूर पढ़ना चाहिए। हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि मॉडल्स रैंप वॉक करते समय मुस्कुराती क्यों नहीं हैं। आइए जानते हैं विस्तार से -

    तो इस कारण स्‍माइल नहीं करतीं मॉडल्‍स

    आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर फैशन से जुड़े कई अकाउंट्स से हमें ये जानकारी दी गई है कि जब कोई मॉडल रैंप वॉक करते समय हंसती या मुस्कुराती है तो लोगों की नजर सीधे उसके चेहरे पर ही जाती है। फैशन शो कोई भी हो, उसका एक ही मकसद होता है डिजाइनर के कपड़ों को हाइलाइट करना। यही कारण है कि मॉडल्स को स्माइल करने से साफ मना कर दिया जाता है। ताकि सभी की नजरें उनके आउटफिट्स और एक्सेसरीज पर हों।

    View this post on Instagram

    A post shared by PNG Fashion Week (@png.fashionweek)

    रैंप वॉक करने के होते हैं कई न‍ियम

    वहीं रैंप वॉक करने के भी कई नियम होते हैं। मॉडल्स को अपने चेहरे के एक्सप्रेशन को ऐसा रखने को कहा जाता है कि एक किलर लुक मिल सके। एक परफेक्ट रैंप वॉक वो होता है जो आंखों को उठाकर, चिन को थोड़ा सा झुकाकर वॉक करे। इससे आपकी नजरें भी सीधी रहेंगी। गाल भी पतले नजर आते हैं।

    य‍ह भी पढ़ें: कौन हैं थाईलैंड की मॉडल Opal Suchata Chuangsri? जो महज 21 साल में बन गईं Miss World

    सेल्फ कॉन्फिडेंस मानकर करना होता है वॉक

    Image Credit- Freepik

    ये भी बताया जाता है कि जब मॉडल्स बिना मुस्कुराए वॉक करती हैं तो ये फैशन की गंभीरता और एक्सक्लूसिविटी को भी दिखाता है। सिर्फ कपड़ों को सेल्फ कॉन्फिडेंस मानकर वॉक करना उस ब्रांड की शान को चार गुना बढ़ा देता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Panacea Tutor (@panacea.tutor)

    मॉडल्‍स को दी जाती है ट्रेन‍िंग

    इंस्टाग्राम के वीडियो में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि मॉडल्स काे बकायदा ट्रेनिंग दी जाती है। रैंप पर कैसे वॉक करना है, आपकी नजरें कैसी हों, खुद को कैसे प्रेजेंट करे, ये सब सिखाया जाता है। हालांकि ऐसे कई शोज हैं जिसमें मॉडल्स को हंसते मुस्कुराते और स्टाइल में वॉक करते हुए देखा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: ब्यूटी विद ब्रेन का असली मतलब समझा गईं Opal Suchata, सोनू सूद के सवाल का द‍िया ऐसा जवाब क‍ि दंग रह गई जूरी