इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार... परिवार के 15 लोगों को किया बेहोश, फिर प्रेमी को घर बुलाया; किया ऐसा कांड सब रह गए दंग
लुधियाना में एक महिला ने इंस्टाग्राम पर प्रेम के चलते घर में चोरी की साजिश रची। उसने परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया और प्रेमी को बुलाकर लाखों के जेवर सौंप दिए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी का माल बरामद कर लिया है। जांच में पता चला कि महिला और उसके प्रेमी ने भागकर शादी करने की योजना बनाई थी।

संवाद सूत्र, खन्ना (लुधियाना)। महिला ने इंस्टाग्राम पर बने प्रेम संबंधों के चलते अपने ही घर में चोरी की साजिश रच डाली। महिला ने परिवार के 15 सदस्यों को पहले नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया और इसके बाद प्रेमी को घर बुला लाखों रुपये के जेवर व कीमती सामान उसे सौंप दिया। आठ जून को हुई इस घटना को हल करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
उनसे घर से चोरी किए सोने की 11 अंगूठियां, चार जोड़ी बालियां, एक हार, एक कड़ा, आईफोन और अन्य सोने-चांदी के गहने बरामद किए हैं। आरोपितों की पहचान गांव कुलाहड़ निवासी कमलजीत कौर और उसके प्रेमी मोहाली के पीर सोहाना निवासी दिलराज सिंह के रूप में हुई है। दिलराज कुछ दिन पहले ही मलेशिया से लौटा था।गांव कुलाहड़ निवासी बलविंदर सिंह ने आठ जून को मलौद पुलिस थाने में घर में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जब तकनीकी रूप से जांच शुरू की तो सच्चाई सामने आते ही सब दंग रह गए। जांच में खुलासा हुआ कि यह चोरी बलविंदर सिंह की पुत्रवधू कमलजीत कौर और उसके प्रेमी दिलराज ने ही की थी। दोनों से पूछताछ में पता चला कि दिलराज की इंस्टाग्राम के माध्यम से कमलजीत कौर के साथ जान पहचान हुई थी। जल्द ही यह दोस्ती प्रेम संबंध में बदल गई और दोनों ने साथ रहने की योजना बना डाली।
कमलजीत कौर ने प्रेमी संग मिलकर आपराधिक साजिश रची। 8 जून की रात को उसने अपने परिवार के सदस्यों को खाने में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद उसने दिलराज को घर बुलाया और घर की अलमारियों और पेटियों की चाबियां थमा दीं। दिलराज घर से सोने-चांदी के कीमती जेवर और एक आईफोन लेकर चुपचाप फरार हो गया।
एसएसपी डॉ. ज्योति यादव ने बताया कि दिलराज की गिरफ्तारी के बाद उसने कबूल किया कि पूरी योजना कमलजीत कौर के कहने पर ही बनाई गई थी। उनकी मंशा चोरी के बाद भागकर शादी करने की थी, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।