Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्यूटी विद ब्रेन का असली मतलब समझा गईं Opal Suchata, सोनू सूद के सवाल का द‍िया ऐसा जवाब क‍ि दंग रह गई जूरी

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 08:38 AM (IST)

    Miss World 2025 प्रतियोगिता में थाईलैंड की ओपल सुचता के स‍िर ताज सजा है। हालांक‍ि भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं नंदिनी गुप्ता को हार का सामना करना पड़ा। सोनू सूद के सवाल का जवाब देकर ओपल ने जूरी सदस्यों को प्रभावित किया। उनके जवाब को सुंदरता और बुद्धिमत्ता की मिसाल बताया गया।

    Hero Image
    ओपल सुचता ने सोनू सूद के सवाल का क्‍या जवाब द‍िया?

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। Miss World 2025 शनि‍वार को हैदराबाद में 24 द‍ि‍न चले 72वें म‍िस वर्ल्‍ड प्रत‍ियोग‍िता का समापन हो गया। इस कॉन्‍टेस्‍ट में भारत को र‍िप्रेजेंट कर रहीं राजस्‍थान के कोटा की नंद‍िनी गुप्‍ता को हार का सामना करना पड़ा। वहीं थाईलैंड की ओपल सुचता (Opal Suchata Chuangsri) को म‍िस वर्ल्‍ड का ताज पहनाया गया। साथ ही उन्‍हें प्राइज मनी के तौर पर 8.5 करोड़ रुपए का चेक भी द‍िया गया। हालांकि, उनका यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कॉन्‍टेस्‍ट में आपकी पर्सनाल‍िटी के साथ कई चीजें द‍ेखी जाती हैं। इस प्रत‍ियोग‍िता में ब्यूटी विद अ पर्पज, टैलेंट राउंड, हेड-टू-हेड चैलेंज जैसे कई टैलेंट राउंड होते हैं। इसके बाद ही व‍िनर की घोषणा की जाती है। अगर इन टैलेंट राउंड्स को पार कर ल‍िया जाए तो सबसे आख‍िरी में आपको कुछ सवालों के जवाब देने होते हैं, जो जूरी मेंबर्स द्वारा पूछे जाते हैं। इस सेशन के जरिए कंटेस्टेंट की इंटेलिजेंसी और उसके व‍िचारों काे देखा जाता है।

    सोनू सूद ने पूछा ये सवाल

    ओपल सुचता ने इस राउंड को बहुत सौम्‍यता के साथ जीता। दरअसल, मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता के दौरान बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Bollywood Actor Sonu Sood) भी जूरी मेंबर्स में शामि‍ल हुए थे। उन्‍होंने ओपल सुचता से पूछा क‍ि कैसे उनके सफर ने उन्हें Storytelling और व्यक्तिगत जिम्मेदारी के बारे में सीख दी है?

    ओपल ने द‍िया ऐसा जवाब

    सोनू सूद के इस सवाल के जवाब में Opal Suchata ने कहा क‍ि मिस वर्ल्ड में होना मेरे ल‍िए गर्व की बात है। ये मेरे जीवन का सबसे बड़ा सुनहरा मौका है। इस कंपटीशन से मैंने सीखा कि चीजों को कैसे देखा जाता है और यह हमारी जिम्मेदारी है। हमें एक ऐसा इंसान बनना चाहिए, जिनकी लोग तारीफ करें। साथ ही कहा क‍ि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता क‍ि हम क‍ितनी ऊंचाई पर हैं, लेकिन हम जो भी काम करे उसकी आवाज गूंजनी चाहिए।

    जवाब सुनकर दंग रह गए जूरी मेंबर्स

    ओपल सुचता का ये जवाब सुनकर सभी जूरी मेंबर्स दंग रह गए। सभी ने खूब ताल‍ियां बजाईं। सोनू सूद ने ओपल सुचता की तारीफ करते हुए कहा क‍ि आपका जवाब बेहद सुंदर है। आप वाकई सुंदरता और बुद्धिमता की मिसाल हैं। बता दें कि जूरी मेंबर्स में 2017 की मिस वर्ल्ड विनर एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर और एक्‍टर सोनू सूद के अलावा राणा दग्गुबाती और शिल्पा शिरोडकर भी मौजूद थीं।

    यह भी पढ़ें: कौन हैं थाईलैंड की मॉडल Opal Suchata Chuangsri? जो महज 21 साल में बन गईं Miss World

    कौन हैं ओपल सुचता?

    आपको बता दें क‍ि ओपल सुचता चुऊंग्स्री थाईलैंड की रहने वाली हैं। उन्‍हें बचपन से ही मॉडल‍िंग का शौक था। वह प‍िछले कुछ चार से पांच सालों से मॉडलिंग की दुनिया में अपना जलवा ब‍िखेर रही हैं। उन्‍होंने अपने पेजेंट्री करियर की शुरुआत 2021 से की थी। क‍िसी को क्‍या पता था क‍ि मात्र साल में ही ओपल म‍िस वर्ल्‍ड बन जाएंगी।

    थाईलैंड के फुकेत में हुआ जन्‍म

    इनका जन्‍म 20 सितंबर 2003 में थाईलैंड के फुकेत में हुआ था। उन्होंने काजोनकियतसुक्सा से अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी की है। वर्तमान समय में ओपल थाम्मसात यून‍िवर्सिटी से पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन में ग्रेजुएशन कर रही हैं। इनके प‍िता थानेट डोंकमनेर्द और मां सुपात्रा चुआंग्स्री हैं। इनकी फैम‍िली का खुद का ब‍िजनेस है।

    यह भी पढ़ें: एक बार नहीं, 6 बार Miss World का ख‍िताब जीत चुका है भारत; जानें अब तक क‍िस-क‍िसके स‍िर सजा ताज?