Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Miss World के मंच पर नंद‍िनी गुप्‍ता के ट्रेड‍िशनल लुक ने ब‍िखेरा जलवा, पटोला लहंगे ने लूटी वाहवाही

    Updated: Sun, 25 May 2025 02:54 PM (IST)

    72वें मिस वर्ल्ड का आयोजन हैदराबाद में हो रहा है। भारत की नंदिनी गुप्ता ने प्रतियोगिता में पटोला लहंगा पहनकर सबका ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने टॉप-8 में जगह बनाई। इस प्रतियोगिता में 110 देशों की ब्‍यूटी क्‍वीन ने भाग लिया। तेलंगाना के फेमस ड‍िजाइनर्स ने कंटेस्‍टेंट्स के ड्रेसेज को ड‍िजाइन क‍िया था। हालांक‍ि नंदिनी गुप्ता को टॉप मॉडल कैटेगरी में जीत नहीं मि‍ली।

    Hero Image
    नंद‍िनी गुप्‍ता के इस लुक की हर तरफ हो रही तारीफ। (Image Credit- Instagram)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। 72वें Miss World का आयोजन इस बार हैदराबाद में हो रहा है। 10 मई को इस आयोजन की शुरुआत हुई थी। पहले ही दिन मिस वर्ल्ड के मंच पर इंड‍िया का जलवा देखने को म‍िला था। भारत से कोटा ने नंदि‍नी गुप्‍ता कंपटीशन में शाम‍िल हुईं। नंदिनी फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं। अभी वो 21 साल की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नंदिनी गुप्ता Miss World 2025 कंपटीशन में टॉप 40 फाइनलिस्ट में पहुंच चुकी हैं। ग्रैंड फिनाले से पहले सिर्फ एक चैलेंज राउंड बाकी है। हालांक‍ि उन्‍हाेंने अभी तक कोई फास्ट ट्रैक राउंड नहीं जीता है। इसके बावजूद उनकी चर्चा चारों ओर हो रही है। फैंस का उन्हें जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है।

    हैदराबाद में हो रहा आयोजन

    आपको बता दें क‍ि इस प्रत‍ियोग‍िता का आयोजन हैदराबाद के HITEX में हो रहा है। इसमें 110 देशों की ब्‍यूटी क्‍वीन ने ह‍िस्‍सा ल‍िया था। इन सबके बीच अगर क‍िसी ने सभी का ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित किया था तो वो नंद‍िनी गुप्‍ता ही हैं। नंद‍िनी ने पटोला लहंगा कैरी क‍िया था। उन्‍होंने जब रेंप पर वॉक क‍िया तो सभी की नजरें नंद‍िनी पर ही टि‍क गई। बड़ी शालीनता के साथ उन्‍होंने वाॅक क‍िया और मॉडर्न डिजाइनर आउटफिट में स्टेज पर एक गहरी छाप छोड़ दी।

    टॉप-8 में बनाई थी जगह

    इसके अलावा उन्‍होंने हाथ में भारत का झंडा भी ले रखा था। बाद में उन्‍होंने भारत माता की जय के नारे भी लगाए थे। फ‍िल्‍हाल नंद‍िनी के इस लुक की हर कोई तारीफ कर रहा है। Asia-Oceania group की प्रतियोगिता में नंदिनी ने टॉप-8 में भी जगह बनाई, लेक‍िन उन्‍हें वहां हार का सामना करना पड़ा।

    इंड‍ियन आउटफ‍िट्स को म‍िली पहचान

    दरअसल, न्यूजीलैंड की कंटेस्टेंट ने जीत हास‍िल की। इस प्रत‍ियाेग‍िता में तेलंगाना के Rich Textile Heritage की झलक भी देखने को मिली। कार्यक्रम में देश दुन‍िया से शाम‍िल हुए कंटेस्‍टेंट्स ने चमपल्ली साड़ियों, गढ़वाल सिल्क, गोल्लाभामा प्रिंट्स और लहंगा पहन कर रैंप वॉक क‍िया। इससे इंड‍ियन आउटफ‍िट्स को पूरी दुन‍िया में पहचान म‍िली।

    तेलंगाना के फेमस ड‍िजाइनर्स ने क‍िया था स्‍टाइल

    कंपटीशन को दो राउंड में आयोज‍ित क‍िया गया था। एक में तो कंटेस्‍टेंट्स काे ट्रेड‍िशनल आउटफ‍िट में वॉक करना था तो दूसरे में उन्‍हें मॉडर्न स्‍टाइल कैरी करना था। इन सभी ड्रेसेज को तेलंगाना के फेमस ड‍िजाइनर्स ने ही ड‍िजाइन और स्‍टाइल भी क‍िया था। दोनों राउंड का स्कोर मिलाकर ही व‍िनर्स को सेलेक्‍ट क‍िया गया।

    यह भी पढ़ें: थाईलैंड में Princess Diana के खास गाउन ने जीत ल‍िया था सबका द‍िल, इस इंडियन आउटफिट से था इंस्पायर्ड

    ये है फास्ट ट्रैक विनर्स की ल‍िस्‍ट

    View this post on Instagram

    A post shared by Nandiniii🕊 (@nandiniguptaa13)

    भले ही नंदिनी गुप्ता को टॉप मॉडल कैटेगरी में जीत नहीं मि‍ली, लेकिन हर Continent से फास्ट ट्रैक विनर्स का नाम अनाउंस कर द‍िया गया। उनमें ये शाम‍िल हैं-

    • Asia-Oceania: सामंथा पूल (न्यूजीलैंड)
    • Africa: जोलीसे जानसेन वॉन रेंसबर्ग (साउथ अफ्रीका)
    • Americas-Caribbean: वैलेरिया पेरेज (प्योर्टो रिको)
    • Europe: मारिया मेलिनचेंको (यूक्रेन)

    कौन हैं नंद‍िनी गुप्‍ता?

    आपको बता दें क‍ि नंदिनी गुप्‍ता ने फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 का खिताब भी जीता है। अभी उनकी उम्र 21 साल की है और वो रजस्‍थान के कोटा में रहती हैं। उनके पिता किसान हैं। नंदिनी को स्कूल के द‍िनों से ही फैशन शोज करने का बहुत शौक था।

    यह भी पढ़ें: बेल बॉटम से लेकर पोल्का डॉट्स तक, Old Is Gold साबित कर रहे ये फैशन ट्रेंड; हर क‍िसी की है पहली पसंद

    comedy show banner
    comedy show banner