Miss World बनना चाहती हैं, तो आपमें होनी चाहिए Modeling की 5 क्वालिटीज; नेम-फेम-पैसा सब होगा आपका
हाल ही में मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता का समापन हुआ जिसमें थाईलैंड की ओपल सुचता विजेता रहीं। अगर आप भी मिस इंडिया या मिस वर्ल्ड बनने का सपना देखती हैं तो मॉडलिंग की बारीकियाें को जानना जरूरी है। मॉडलिंग में नाम फेम और पैसा सब कुछ है। आइए जानते हैं विस्तार से-
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में 24 दिनों तक चले Miss World 2025 प्रतियोगिता का समापन हुआ है। इस प्रतियोगिता का आयाेजन हैदराबाद में हो रहा था। हालांकि भारत को रिप्रेजेंट कर रही राजस्थान के कोटा की नंदिनी गुप्ता (Nandini Gupta) को हार का सामना करना पड़ा। वहीं थाईलैंड की ओपल सुचता (Opal Suchata) को मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया।
आपको बता दें कि दुनियाभर में लाखों लोगों का सपना होता है कि वे भी मिस यूनिवर्स, मिस वर्ल्ड (Miss World 2025) या मिस इंडिया बनें। अगर आप मिस इंडिया, मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स बनने का सपना देख रही हैं, तो सबसे पहले तो आपको इसके बारे में बारीकी से जानना होगा। आज मॉडलिंग की दुनिया में काफी बदलाव आ चुके हैं।
इस फील्ड नेम फेम और पैसा सब कुछ है। यही कारण है कि ज्यादातर लड़कियां मॉडलिंग करना चाहती हैं। हालांकि मॉडलिंग करने के लिए सिर्फ खूबसूरती ही नहीं देखी जाती है। आज हम आपको उन क्वालिटीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो आप में जरूर होनी चाहिए, तभी आप बेस्ट मॉडल बन सकती हैं। हम ये भी जानेंगे कि मॉडलिंग कितने प्रकार की होती है। तो आइए जानते हैं विस्तार से -
Image Credit- Instagram
कितने टाइप की होती है मॉडलिंग
- रैंप मॉडलिंग - इसमें आपको रैंप पर वॉक करना होता है। इस दौरान आप आज के फैशन को स्टेज पर लेकार जाती हैं। इसे करने के लिए आपकी बॉडी लैंग्वेज का सही होना जरूरी है। इसमें आपकी वॉकिंग स्टाइल भी खासतौर पर देखी जाती है।
- टेलीविजन मॉडलिंग - इसमें आपको मूवी कैमरों के सामने मॉडलिंग करनी पड़ती है। इनका इस्तेमान टीवी पर ऐड्स (विज्ञापन), फिल्मों और सोशल मीडिया पर किया जाता है।
- प्रिंट मॉडलिंग - इस तरह की मॉडलिंग में स्टिल फोटोग्राफर्स आपकी तस्वीरें लेते हैं जिनका इस्तेमाल न्यूजपेपर, कैलेंडर्स में किया जाता है।
यह भी पढ़ें: ब्यूटी विद ब्रेन का असली मतलब समझा गईं Opal Suchata, सोनू सूद के सवाल का दिया ऐसा जवाब कि दंग रह गई जूरी
मॉडल बनने के लिए आपमें होनी चाहिए ये खूबियां
- अगर आप लड़की हैं ताे आपकी Height यानी कि लंबाई 5 फुट 7 इंच, तो वहीं लड़कों की लंबाई 5 फुट 10 इंच होना जरूरी है।
- आपका चेहरा फोटोजेननिक होना चाहिए। दरअसल, मॉडलिंग के लिए आपका सेलेक्शन फोटो देखकर ही किया जाता है।
- मॉडलिंग करने के लिए जीरो फिगर होना जरूरी है। आपकी खूबसूरती भी देखी जाती है।
- मॉडल जब भी स्टेज पर आते हैं तो कुछ न कुछ नया लेकर आते हैं। उनकी स्टाइल, आकर्षण और एटीट्यूड को भी देखा और परखा जाता है। तो आपमें ये खूबियां भी होनी चाहिए।
- एक मॉडल के रूप में आपमें सेल्फ कॉन्फिडेंस कूट-कूटकर भरा होना चाहिए। इसकी कमी होने पर आप मॉडलिंग नहीं कर पाएंगी।
- रैंप वॉक करने के लिए प्लीजिंग और स्माइलिंग पर्सनालिटी का होना जरूरी है। साथ ही आपकी कम्यूनिकेशन स्किल भी अच्छी होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: एक बार नहीं, 6 बार Miss World का खिताब जीत चुका है भारत; जानें अब तक किस-किसके सिर सजा ताज?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।