Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बार चेहरे पर लगाकर देखें इस सस्ती चीज से बना टोनर, मिलेगा ऐसा निखार कि भूल जाएंगे महंगे ब्रांड्स

    शायद ही कोई ऐसा हो जिसे खूबसूरत दिखने की चाहत नहीं। यही वजह है कि लोग अक्सर अपनी सुंदरता निखारने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि खूबसूरत (Affordable beauty) दिखने की यह चाहत जेब पर भारी पड़ती है। ऐसे में आप सस्ती-सी फिटकरी की मदद से पिंपल से छुटकारा पा सकते हैं और चेहरे का निखार बढ़ा सकते हैं।

    By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Fri, 25 Apr 2025 06:55 PM (IST)
    Hero Image
    फिटकरी टोनर से पाएं चेहरे का खोया निखार (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। खूबसूरत दिखने की चाह हर किसी होती है। अपनी इसी चाहत को पूरा करने के लिए लोग कई उपाय अपनाते हैं। महंगे ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स से लेकर घरेलू नुस्खों तक, लोग अपनी स्किन को निखारने और खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कई सारे काम करते हैं। हालांकि, कई बार लाख कोशिशों के बाद मनचाहे नतीजे नहीं मिलते हैं और कई सारी स्किन (natural skincare) प्रॉब्लम चेहरे का ग्लो कम देती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिंपल्स इन्हीं समस्याओं में से एक है, जिससे लड़का हो या लड़की हर कोई परेशान है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कैसे आप फिटकरी के इस्तेमाल से अपने चेहरे का खोया हुआ निखार वापस पा सकते हैं और मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए कैसे यह मदद कर सकती है। आइए आपको बताते हैं पिंपल्स के लिए कैसे बनाए फिटकरी का टोनर (Alum toner) और इसका इस्तेमाल करने का तरीका-

    चेहरे के लिए फिटकरी के फायदे

    फिटकरी कई तरह से हमारे लिए फायदेमंद होती है। ओरल हेल्थ बेहतर बनाने के साथ-साथ यह स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में भी मदद करती है। रोजाना चेहरे पर इसे लगाने से यह कई समस्याओं को दूर करती हैं। इससे न सिर्फ डार्क स्पॉट को हल्का होने में मदद मिलती है, बल्कि इसके एंटी बैक्टीरियल गुण कील-मुहांसों को ठीक करने में भी मददगार है।

    यह भी पढ़ें-  अब गर्मी में भी बरकरार रहेगा स्किन का ग्लो! ये 5 कूलिंग फेस मास्क देंगे Heatwave को मात

    कैसे बनाएं फिटकरी का टोनर?

    सामग्री

    • फिटकरी का छोटा टुकड़ा
    • एक कप पानी
    • थोड़ा- सा गुलाब जल

    बनाने का तरीका

    पहला तरीका

    • स्किन से जुड़ी समस्याएं दूर करने के लिए 1 कटोरी पानी में थोड़ा-सा फिटकरी पाउडर मिलाए। अब इसमें 1 चम्मच गुलाब जल मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें और स्प्रे बाॅटल में भरकर फ्रिज में रख दें।

    दूसरा तरीका

    • फिटकरी का मैजिकल टोनर बनाने के लिए इसके टुकड़े को गर्म पानी में डालकर 5 से 7 मिनट अच्छे से घुमाए। अब इसे पानी से बाहर निकाल दें। इस पानी में गुलाब जल मिलाए और फिर किसी इस पानी को स्प्रे बाॅटल में भर लें।

    कैसे करे इस्तेमाल?

    फिटकरी के इस टोनर का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। इसके लिए आपको बस रोजाना सुबह फेस वॉश करने के बाद इस टोनर को पूरे फेस पर स्प्रे करना होगा।

    फिटकरी टोनर के फायदे

    • नियमित रूप से फिटकरी टोनर लगाने से अनइवेन स्किन से छुटकारा मिलेगा। इससे त्वचा धीरे-धीरे इवेन होने लगेगी।
    • इसका इस्तेमाल रोजाना करने से स्किन की चमक लौट आएगा, जिससे चेहरा ग्लो करने लगेगा।
    • साथ ही इसके इस्तेमाल से आपके ओपन पोर्स टाइट हो लगेंगे।
    • यह टोनर स्किन स्मूद बनाने और मुंहासों की समस्या खत्म करने में भी मददगार है।

    यह भी पढ़ें- गर्मी की धूप भी नहीं छीन पाएगी Glow, नीम के इन फेस पैक्स से मिलेगी ऐसी स्किन; लोग पूछेंगे क्या लगाया

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें। साथ ही स्किन पर कोई प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करना न भूलें।