Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब गर्मी में भी बरकरार रहेगा स्किन का ग्लो! ये 5 कूलिंग फेस मास्क देंगे Heatwave को मात

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 07:31 PM (IST)

    चिलचिलाती धूप और लू से सिर्फ सेहत ही नहीं बल्कि स्किन का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी है। अक्सर तेज गर्मी और धूप स्किन (cooling face mask for summer) का निखार छीन लेते हैं। ऐसे में जरूरी है कि इस मौसम में स्किन की भी खास देखभाल की जाए। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे हीटवेव से बचाव के लिए 5 कूलिंग फेस मास्क के बारे में।

    Hero Image
    गर्मियों में ट्राई करें ये कूलिंग फेस मास्क (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। लगातार बढ़ती गर्मी के बीच मौसम विभाग (IMD) ने हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हीटवेव, जिसे कई लोग लू के नाम से भी जानते हैं, सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचाती है। साथ ही यह स्किन (heatwave skincare) पर भी बुरा असर डालती है। ऐसे में चिलचिलाती धूप और लू से स्किन को बचाने के लिए कुछ इंतजाम करना जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में आज इस आर्टिकल हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे कूलिंग फेस मास्क (cooling face mask for summer) के बारे में, जो आपकी स्किन को ठंडक पहुंचाने के साथ ही चेहरे का ग्लो भी बरकरार रखेंगे।

    यह भी पढ़ें-  गर्मी की धूप भी नहीं छीन पाएगी Glow, नीम के इन फेस पैक्स से मिलेगी ऐसी स्किन; लोग पूछेंगे क्या लगाया

    पुदीना और दही का मास्क

    • सामग्री
    • 1/2 कप सादा दही
    • 1/4 कप ताजा पुदीने की पत्तियां

    नाने का तरीका

    • सबसे पहले पुदीने की पत्तियों को पीसकर दही के साथ मिलाकर स्मूद पेस्ट बना लें।
    • अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट बाद धो लें।

    फायदे

    • पुदीना स्किन को ठंडा रखने में मददगार है और दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को एक्सफोलिएट करने और रंगत निखारने में मदद करता है।

    खीरा और एलोवेरा मास्क

    सामग्री

    • 1/2 खीरा
    • 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल

    बनाने का तरीका

    • सबसे पहले खीरे को पीसकर एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर एक पेस्ट बना लें।
    • फिर इस पेस्क को अपने चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद ठंडे पानी से धो लें।

    फायदा

    • खीरा खाने के तो कई फायदे हैं, लेकिन इसे स्किन पर इसे लगाने से भी फायदे मिलते हैं। यह स्किन को ठंडक पहुंचाता है एलोवेरा भी अपने हाइड्रेटिंग गुणों से स्किन को फायदा पहुंचाता है।

    ग्रीन टी और शहद का मास्क

    सामग्री

    • 1 बड़ा चम्मच ग्रीन टी की पत्तिया
    • 1 बड़ा चम्मच शहद

    बनाने का तरीका

    • सबसे पहले ग्रीन टी की पत्तियों को 5 से 10 मिनट तक गर्म पानी में भिगोएं।
    • अब पत्तियों को छान लें और चाय को शहद के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें।
    • फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं और फिर से 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लें।

    फायदे

    • ग्रीन टी में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं और यह स्किन को ठंडक एहसास कराती है। वहीं, शहद स्किन को नमी देने और त्वचा को कोमल बनाने में मदद कर सकता है।

    गुलाब जल और चंदन का मास्क

    सामग्री

    • 1 बड़ा चम्मच चंदन पाउडर
    • 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल

    बनाने का तरीका

    • सबसे पहले चंदन पाउडर और गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट बना लें।
    • अब इसे अपने चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक लगाकर रखें और बाद में मुंह धो लें।

    फायदे

    • चंदन आपकी त्वचा को ठंडक पहुंचाने के लिए भी अच्छा है। बात करें गुलाब जल की, तो यह त्वचा को नमी देने और रंगत निखारने में मदद कर सकता है।

    खीरा और दही का मास्क

    सामग्री

    • 1/2 खीरा
    • 1/4 कप सादा दही

    बनाने का तरीका

    • सबसे पहले खीरे को पीस लें और फिर उसमें दही मिला लें ताकि आपको एक स्मूद पेस्ट बन जाए।
    • फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर धो लें।

    फायदे

    • खीरा ठंडक पहुंचाने वाले एजेंट के रूप में काम करता है और दही त्वचा को एक्सफोलिएट और हाइड्रेट करने में मदद कर सकता है।

    यह भी पढ़ें-  चंदन के 4 फेस पैक्स से मिलेगी ग्लोइंग और बेदाग स्किन, गर्मियों में होने वाली जलन से भी मिलेगा छुटकारा