गर्मी की धूप भी नहीं छीन पाएगी Glow, नीम के इन फेस पैक्स से मिलेगी ऐसी स्किन; लोग पूछेंगे क्या लगाया
गर्मी के दिनों में अक्सर स्किन डल और बेजान नजर आने लगती है। ऐसे में लोग अक्सर सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। नीम इन्हीं तरीकों में से एक है जो आपकी स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे ऐसे ही कुछ फेस पैक्स के बारे में जो गर्मियों में भी देंगे खूबसूरत स्किन।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी के मौसम में जिनता ध्यान सेहत का रखना जरूरी है, उतना ही ख्याल स्किन का भी रखना चाहिए। दरअसल, धूप और गर्मी अक्सर स्किन को बेजान बना देती है। साथ ही इस मौसम में अक्सर पसीने की वजह से स्किन (Natural remedies for summer skincare) से जुड़ी कई तरह की समस्याएं भी होने लगती हैं। ऐसे में नीम इन सभी समस्याओं का एक रामबाण इलाज है। स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम्स के लिए नीम का इस्तेमाल कई तरह से फायदेमंद साबित होता है।
ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे स्किन से जुड़ी अलग-अलग तरह की समस्याओं के लिए नीम से बने कुछ होममेड फेस पैक्स (Neem face pack for glowing skin) के बारे में। ये फेस पैक बनाने में बेहद आसान है और इनसे स्किन को काफी फायदा भी होता है। आइए जानते हैं कैसे बनाने हेल्दी स्किन के लिए नीम के फेस पैक्स (Skin glow tips using neem)-
यह भी पढ़ें- गर्मियों में क्यों बढ़ जाती है Hyperpigmentation की समस्या? इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए?
एलोवेरा-नीम फेस पैक
अपने औषधीय गुणों की वजह से नीम तो स्किन के लिए फायदेमंद होता ही है, लेकिन अगर इसमें एलोवेरा मिला दिया जाए, तो इसके फायदे दोगुने हो जाते हैं। यह दोनों मिलकर स्किन को बेहतर तरीके से साफ करते हैं। इसे बनाने के लिए एक चम्मच नीम पाउडर में दो चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। फिर स्किन को साफ करने के बाद तैयार पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर मुंह धो लें।
गुलाब जल-नीम फेस पैक
स्किन के ओपन पोर्स को कम करने और दाग-धब्बों को दूर करने के लिए नीम और गुलाब जल का फेस पैक मददगार साबित होगा। इस पैक को बनाने के लिए नीम के पत्तों को सुखाकर इसका पाउडर बना लें और फिर इसमें गुलाब जल की कुछ बूंदें मिलाएं। अब इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और बाद में मुंह धो लें। यह फेस पैक नेचुरल टोनर की तरह काम करेगा और स्किन को साफ कर ग्लोइंग बनाएगा।
पपीता-नीम फेस पैक
स्किन पोर्स को गहराई से साफ करने के लिए पपीता-नीम का फेस पैक बढ़िया ऑप्शन साबित होगा। इसके पैक को बनाने के लिए पके पपीते के पल्प और नीम के पाउडर को बराबर मात्रा में मिलाएं। अब इसे चेहरे पर लगाकर 30 मिनट सूखने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। इसे लगाने से स्किन की गहराई से सफाई होगी और त्वचा चमकदार बनती है।
शहद-नीम फेस पैक
अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ऑयली है, तो आप शहद-नीम का फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए नीम के पत्तों को पानी के साथ पीसकर स्मूद पेस्ट बना लें और फिर उसमें एक बड़ा चम्मच ऑर्गेनिक शहद मिलाएं। इस पेस्ट को लगाने से न सिर्फ स्किन का ऑयल कंट्रोल होगा, बल्कि बेजान हो चुकी स्किन में भी चमक आ जाएगी।
बेसन-नीम फेस पैक
मुंहासों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए बेसन-नीम फेस पैक मददगार साबित होगा। इसे बनाने के लिए एक चम्मच बेसन, एक चम्मच नीम पाउडर और थोड़ा दही मिलाएं। यह फेस पैक मुंहासों को साफ करने, निशानों को कम करने और चमकदार त्वचा देने का काम करता है।
यह भी पढ़ें- गर्मियों में भी रूखी और बेजान त्वचा से हैं परेशान? Dead Skin रिमूव करने के लिए यूज करें ये 5 स्क्रब
Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें। साथ ही पैच टेस्ट करना न भूलें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।