गर्मियों में भी दिखना चाहते हैं कूल और स्टाइलिश, तो वार्डरोब में शामिल करें 6 तरह के कॉटन आउटफिट्स
गर्मियों के मौसम में कॉटन को सबसे कूल और कम्फर्टेबल फैब्रिक माना जाता है। कपास का सबसे बड़ा उत्पादक होने की वजह से भारत में कॉटन कपड़े काफी चलन में हैं। खासकर गर्मियों में इसे पहनना हर कोई पसंद करता है। इतनी सारी वैराइटी के बीच आप किसे अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बनाएंगें?
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। भारत को अपने कपड़ों के लिए जाना जाता है, खासकर कॉटन के लिए। पूरी दुनिया का 22% कॉटन प्रोडक्शन भारत में ही होता है। यही वजह है कि भारत में कई तरह के कॉटन फैब्रिक पाए जाते हैं और इनका इस्तेमाल कई प्रकार के कपड़ों को बनाने में किया जाता है। ऐसे में आप भी इस समर अपने वॉर्डरोब के लिए अपना फेवरेट कॉटन चुन सकते हैं।
खादी कॉटन
ये कॉटन प्रतीक है आजादी की लड़ाई का। महात्मा गांधी ने हाथों से सूत कातकर कपड़ा बनाने के लिए प्रेरित किया था। अब इस खादी कॉटन में ट्रेडिशन के साथ स्टाइल का भी तड़का लग चुका है। इस कॉटन फैब्रिक से बनी साड़ियां, कुरते काफी पसंद किए जाते हैं।
चंदेरी
ये पारदर्शी और पतला कपड़ा होता है। इसमें रेशम की भी बुनावट होती है। ये अपने बेहतरीन डिजाइन और टेक्सचर के लिए जाना जाता है। अपने लाइटवेट की वजह से ही इसे आप किसी भी मौके पर बड़ी ही आसानी से पहने सकते हैं, खासकर गर्मियों के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है। फैशन की दुनिया में चंदेरी कॉटन की काफी मांग है।
यह भी पढ़ें- गर्मियों के लिए खोज रही हैं कूलनेस के साथ कम्फर्ट, तो इन Linen Clothes को बनाएं वॉर्डरोब का हिस्सा
मलमल कॉटन
कॉटन का ये टाइप काफी कूल माना जाता है, जिसकी मुलायम बनावट इसे बच्चों के ड्रेसेस के लिए परफेक्ट बनाता है। ये हवादार और कम्फर्टेबल होता है। इससे बनने वाले नाइटवियर, ड्रेसेस और स्कार्फ लोगों को सुकून देते हैं।
कलमकारी
ये हाथों से प्रिंट किया जाने वाला या ब्लॉक प्रिंटेट कॉटन कपड़ा है। आपको इसके अनूठे डिजाइन और पैटर्न मिल जाएंगे। ये टेक्सचर आपको पारंपरिक रूप से आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में देखने को मिलेगा। भारतीय महिलाओं को कलमकारी दुपट्टे और ब्लाउज काफी पसंद आते हैं। इसमें सब्जियों के नेचुरल रंगों का इस्तेमाल होता है। इसकी साड़ी, शर्ट, कुरते और स्कर्ट भी काफी लोकप्रिय हैं।
मद्रास कॉटन
ये एक हल्का कॉटन कपड़ा है, जो लुंगी, चेक वाले पैटर्न में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इसे पहनने पर ठंडक का एहसास होता है, इसलिए गर्मियों के लिए ये एक अच्छा फैब्रिक माना जाता है। इसकी शर्ट, ड्रेसेस भी काफी पसंद की जाती हैं।
जयपुरी कॉटन
नाम से पता चलता है कि इसका केंद्र जयपुर है। ये मुलायम और ब्रीदेबल कपड़ा होता है। इसमें कई तरह के प्रिंट और ट्रेडिशनल पैटर्न आते हैं। आमतौर पर कुर्ते, सलवार सूट जैसे पारंपरिक कपड़े ही इससे बनाए जाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।