Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lohri 2023: लोहड़ी पर दिखना चाहती हैं ट्रेडिशनल और स्टाइलिश, तो इन आउटफिट्स को करें कैरी

    2023 Lohri Best Outfit Dress Idea for Women कुछ ही दिनों में लोहड़ी का त्योहार आने वाला है। हर कोई इस खास त्योहार को मनाने के लिए अपने तरीके से तैयारियां कर रहा है। अगर आप लोहड़ी के लिए कोई आउटफिट तलाश रही हैं तो ये आइडियाज काम आएंगे।

    By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Sun, 08 Jan 2023 04:39 PM (IST)
    Hero Image
    लोहड़ी पर स्टाइलिश दिखने के लिए कैरी ये आउटफिट्स

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Lohri 2023: नए साल की शुरुआत के साथ ही त्योहारों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। लोग अलग-अलग तरीके से त्योहारों को सेलिब्रेट करते हैं। कुछ ही दिनों में लोहड़ी का त्योहार आने वाला है। ऐसे में लोग इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। सभी लोग इस खास मौके को हर्षोल्लास के साथ मनाने की तैयारियां कर रहे हैं। ऐसे में त्योहारों के दिन खानपान के साथ ही पहनावे का भी खास ख्याल रखा जाता है। अगर आप भी इस साल लोहड़ी पर अपने आउटफिट को लेकर कंफ्यूज हैं, तो हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे ड्रेसेस आइडियाज के बारे में, जिन्हें फॉलो कर आप खुद को फेस्टिव सीजन के लिए तैयार कर सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाबी सूट

    पंजाबियों के प्रमुख त्योहारों में से एक लोहड़ी के मौके पर पंजाबी सूट आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा। पंजाबी सूट के साथ फुलकारी दुपट्टा आपके इस लुक को और भी खूबसूरत बनाएगा। साथ ही फ्रेंच चोटी में परांदा आपको फुल पंजाबी लुक देगा। इसके अलावा आप इस लुक के साथ हैवी झुमके और जूतियों कैरी कर सकती हैं।

    गरारा ड्रेस

    बीते कुछ समय से गरारा ड्रेस काफी ट्रेंड में है। शादी हो या त्योहार यह ड्रेस हर मौके पर आपको खूबसूरत लुक देगी। लोहड़ी के अवसर पर आप गरारा के साथ शॉर्ट कुर्ती पहन इसे पंजाबी लुक दे सकती हैं। वहीं, लंबी चोटी के साथ आप अपने इस लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

    प्लाजो ड्रेस

    लोहड़ी पर पहनने के लिए अगर आपके पास पंजाबी सूट नहीं है, तो निराश न हों। आप प्लाजो ड्रेस के जरिए भी खूबसूरत दिख सकती हैं। प्लाजो ड्रेस के साथ मैचिंग दुपट्टा, हैवी झुमके और फ्रेंच चोटी कर आप अपने इस लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

    पटियाला सूट

    ज्यादातर लोग पंजाबी सूट और पटियाला सूट को एक ही समझते हैं। हालांकि, दोनों एक-दूसरे से काफी अलग होती है। दरअसल, पटियाला सूट की सलवार में अन्य सूट की तुलना में ज्यादा घेरदार होती है। ऐसे में लोहड़ी के मौके पर इसे पहनकर आप फेस्टिव रेडी हो सकती हैं। साथ ही चूड़ियां आपके इस लुक में चार चांद लगा देगा।

    कुर्ता-स्कर्ट

    अगर आप लोहड़ी पर इंडो-वेस्टर्न लुक ट्राई करना चाहती हैं, तो कुर्ता-स्कर्ट कैरी कर सकती हैं। इसके लिए आप कलीदार व घाघरा स्टाइल स्कर्ट का चुनाव कर सकती हैं। वहीं, इसके साथ कुर्ता आपको परफेक्ट लुक देगा। अगर आप स्कर्ट प्रिंटेड पहन रही हैं, तो कुर्ता प्लेन रखें और अगर कुर्ता प्रिंटेड या मिरर वर्क वाला है, तो प्लेन स्कर्ट खरीदें। मॉर्डन लुक के लिए आप स्कर्ट के साथ शर्ट या टॉप भी कैरी कर सकती हैं।

    Picture Courtesy:Instagram