गर्मी की शादियों के लिए सिलवाएं ये Trendy Blouse Designs, हटाए नहीं हटेगी लोगों की नजर
गर्मी में होने वाली शादियों में आप तरह-तरह के डिजाइनर ब्लाउज पहन सकते हैं। क्लासी और ट्रेंडी स्टाइल वाले ब्लाउज से आप किसी भी फंक्शन की लाइम लाइट बटोर सकती हैं। इसलिए हम यहां कुछ ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन (Trendy Blouse Designs) बता रहे हैं जो और कम्फर्ट का बेस्ट कॉम्बीनेशन हैं। ये आपके हर लुक को ग्लैमरस और अट्रैक्टिव बनाएंगे।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों में शादियों का सीजन आते ही महिलाएं अपनी साड़ियों और लहंगों के साथ स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन की तलाश शुरू कर देती हैं। इस बार ब्लाउज डिजाइन (Trendy Wedding Blouses) में कई नए और अट्रैक्टिव ट्रेंड्स देखने को मिल रहे हैं, जो ट्रेडिशनल और मॉडर्न स्टाइल का परफेक्ट फ्यूजन पेश करेंगे।
ऐसे में हल्के और सांस लेने वाले फैब्रिक्स, खूबसूरत एंब्रॉयडरी और इनोवेटिव पैटर्न इस वेडिंग सीजन के ब्लाउज को खास बनाएंगे। यहां कुछ ऐसे ही लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन (Trendy Blouse Designs) के बारे में बताए गए हैं, जो शादियों में आपके लुक को काफी स्टाइलिश बना देंगे।
(Picture Courtesy: Instagram)
शादियों के लिए स्पेशल ब्लाउज डिजाइन
- डीप बैक विद डोरी और टैसल्स- इस बार खास तौर पर डीप बैक ब्लाउज डिजाइन खासतौर पर ट्रेंड में रहेंगे। इन ब्लाउज के पीछे डोरी और टैसल्स का खूबसूरत कॉम्बिनेशन ब्राइडल और गेस्ट लुक को और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाएगा।
- शीयर स्लीव्स और नेट ब्लाउज- शियर और नेट ब्लाउज डिजाइन इस साल दुल्हनों और शादी में शामिल होने वाली महिलाओं की पहली पसंद बने रहेंगे। हल्की एंब्रॉयडरी और स्टोन वर्क से सजे ये ब्लाउज समर वेडिंग्स के लिए बेस्ट चॉइस होते है।
यह भी पढ़ें: साड़ी लुक को बनाना चाहती हैं और भी खास, तो 7 टिप्स लगाएंगे आपकी खूबसूरती के चार चांद
- स्लीवलेस और हॉल्टर नेक डिजाइन- गर्मी के मौसम में हॉल्टर नेक और स्लीवलेस ब्लाउज का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। ये स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन मॉडर्न लुक को पसंद करने वाली महिलाओं के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हैं।
- फुल स्लीव्स विद हेवी एंब्रॉयडरी- अगर आप गर्मियों में भी ग्रेसफुल और क्लासी लुक चाहती हैं,तो फुल स्लीव्स वाले हेवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज बेस्ट ऑप्शन हैं, जो एसी हॉल में होने वाली वेडिंग्स में शाही अंदाज में ग्लैमर का तड़का लगाते हैं।
- फ्रिल और रफल स्लीव्स- फ्रिल और रफल्स स्लीव्स के ब्लाउज इस बार समर वेडिंग्स में फैशन का नया चेहरा बनेंगे। ये डिजाइन मॉडर्न और फ्रेश लुक के लिए परफेक्ट हैं।
यह भी पढ़ें: गर्मियों में पहननी है साड़ी? तो चुन लें अपने लिए सही ब्लाउज डिजाइन, तपती धूप में भी मिलेगी राहत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।