Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साड़ी लुक को बनाना चाहती हैं और भी खास, तो 7 टिप्स लगाएंगे आपकी खूबसूरती के चार चांद

    Updated: Mon, 17 Feb 2025 06:51 PM (IST)

    साड़ी एक लोकप्रिय भारतीय परिधान है जिसे किसी भी मौके पर पहलना जा सकता है। यह कई लोगों को बेहद पसंद भी होती है लेकिन अक्सर इसे पहनने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी टिप्स के बारे में जिनकी मदद से आप आसानी से परफेक्ट साड़ी स्टाइल (Saree Styling Tips) कर सकते हैं।

    Hero Image
    साड़ी पहनते समय फॉलो करें ये 7 टिप्स (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। साड़ी भारतीय परिधान का एक अहम अंग है। इसे पहनने से हर महिला की खूसबूरती निखर जाती है। मौका चाहे कोई भी हो, साड़ी हर मौके के लिए परफेक्ट आउटफिट साबित होती है। हालांकि, इसे पहनना कई लोगों को काफी मुश्किल लगता है। साथ ही कई लोगों को इसे पहनने का सही तरीका नहीं पता होता, जिसकी वजह से कई बार मन मुताबिक लुक नहीं मिल पाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे साड़ी पहनने के लिए कुछ ऐसी टिप्स के बारे में, जिनकी मदद से आप साड़ी में खूबसूरत और शानदार लुक पा सकती हैं। आइए जानते हैं कौन-से हैं ये टिप्स-

    यह भी पढ़ें-  नेचुरली पाना चाहते हैं खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन, तो इन तरीकों से करें चुकंदर का इस्तेमाल

    टिप 1- सही कपड़ा चुनें

    फैब्रिक टोन सेट करता है। शिफॉन जैसे हल्के कपड़े फ्लोई और कैजुअल लुक के लिए बिल्कुल परफेक्ट होते हैं। वहीं, रेशम या ब्रोकेड फॉर्मल और एलिगेंट ओकेजन के लिए बहुत अच्छे होते हैं।

    टिप 2 - अपनी प्लीट्स को परफेक्ट बनाएं

    खराब और अव्यवस्थित प्लीट्स आपका लुक खराब कर सकती हैं। इसलिए साफ-सुथरी और व्यवस्थित प्लीट्स आकर्षक दिखने की कुंजी मानी जाती हैं। इसलिए अच्छी प्लीट्स बनाने के लिए उनके बीच समान दूरी रखें और उन्हें थोड़ा चौड़ा बनाएं।

    टिप 3 - पल्लू के साथ कुछ नया करें

    साड़ी को आकर्षक बनाने में पल्लू काफी अहम रोल निभाता है। इसलिए इसे स्टाइल करने के लिए अलग-अलग तरीके आजमाएं। पीछे की ओर लटकता हुआ पल्लू या लहराता हुआ ओपन लुक आपके पहनावे को और भी ज्यादा आकर्षक बना सकते हैं।

    टिप 4 - साड़ी की ऊंचाई का ध्यान रखें

    आप साड़ी कहां से बांध रही हैं, ये बात काफी हद तक आपके लुक को प्रभावित करती है। साड़ी को अपनी कमर के साथ मैच करें। इसे कमर पर ऊंचा पहनने से ट्रेडिशनल लुक मिलेगा, जबकि कमर के नीचे इसे पहनने से ज्यादा कंटेम्पररी वाइव मिलती है।

    टिप 5 - एक्सेसरीज का इस्तेमाल करें

    स्टेटमेंट जूलरी, बेल्ट और क्लच आपकी साड़ी के साथ खूब जंचेंगे और आपकी स्टाइल को तुरंत निखार सकते हैं। मॉर्डन लुक पाने के लिए आप एक आकर्षक बेल्ट या वेस्ट चेन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    टिप 6 - सही फुटवियर चुनें

    साड़ी के साथ आप क्या फुटवियर चुनते हैं, ये काफी हद तक आपके लुक को प्रभावित करता है। सही फुटवियर ही आपके साड़ी लुक को कंप्लीट कर सकते हैं। फैशनेबल, ऑन-ट्रेंड फिनिश के लिए हील्स, वेजेज या एंकल बूट्स को पेयर कर सकते हैं।

    टिप 7 - परफेक्ट ब्लाउज भी जरूरी

    आपका साड़ी का लुक तब तक अधूरा है, जब तक आप सही ब्लाउज का चयन नहीं करते हैं। एक मॉर्डन डिजाइन वाले ब्लाउज के साथ अपनी साड़ी को पेयर करना अच्छा विचार साबित होगा। आप इसके लिए क्रॉप टॉप या जैकेट-स्टाइल ब्लाउज आजमा सकती हैं।

    यह भी पढ़ें-  फैशन ही नहीं, फंक्शन के लिहाज से भी अलग होते हैं सनग्लासेस और गॉगल्स, क्या आपको मालूम है इनका अंतर?

    comedy show banner
    comedy show banner