आप भी हैं बॉडी आर्ट के दीवाने? Tattoo बनवाने से पहले जान लें No Zone; वरना भारी पड़ जाएगी गलती
आजकल टैटू बनवाने का शौक युवाओं में बढ़ रहा है पर इससे पहले शरीर के उन हिस्सों के बारे में जानना जरूरी है जहां टैटू बनवाने से भविष्य में दिक्कतें आ सकती हैं। कुछ जगहों पर टैटू बनवाने से दर्द ज्यादा होता है और इन्फेक्शन का खतरा भी रहता है। टैटू बनवाने से पहले नई सुई का इस्तेमाल करवाएं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल लोगों में टैटू बनवाने का शौक चढ़ा है। लोग ऐसा स्टाइलिश और कूल दिखने के लिए कर रहे हैं। ऐसे में वे शरीर के किसी भी हिस्से पर टैटू बनवा लेते हैं। उन्हें टैटू बनवाने का इतना शौक होता है कि वे इसके Side Effects तक जानना जरूरी नहीं समझते हैं। आपको भी हर किसी ने बताया होगा कि टैटू बनवाने से पहले कई बातों का ध्यान रखना चाहिए, लेकिन इन बातों को नजरअंदाज कर देते हैं।
युवाओं में इसका क्रेज तो आज के समय में तेजी से बढ़ गया है। ये दिखने में भले ही कूल लगे लेकिन इसे बनवाने में आपको भयंकर दर्द से गुजरना पड़ता है। दरअसल, टैटू बनवाने के लिए सुई का इस्तेमाल किया जाता है। इसे चुभोकर टैटू बनाया जाता है। सुई के चुभोने पर आपको बहुत दर्द होता है। हालांकि, कई लोग बड़े आराम से टैटू बनवा लेते हैं। आज हम अपने इस लेख में आपको बताएंगे कि शरीर के किन हिस्सों पर टैटू नहीं बनवाना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो भविष्य में आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं विस्तार से-
टैटू बनवाने से हो सकते हैं ये नुकसान
- एचआईवी का खतरा
- स्किन कैंसर
- खून से फैलनी वाली बीमारियां
- एलर्जिक रिएक्शन
- सूजन और खुजली
- इम्यूनिटी पर पड़ता है असर
यह भी पढ़ें: रानी के शाही शौक के लिए बनाई गई थी पहली Wrist Watch, दो साल में हुई थी तैयार; पढ़ें दिलचस्प कहानी
इन हिस्सों पर न बनवाएं टैटू
- कोहनी- कोहनी पर टैटू बनवाने से बचना चाहिए। क्योंकि इस जगह पर इंक का टिकना मुश्किल होता है। यहां की त्वचा भी काफी मोटी होती है। ऐसे में सुई के टूटने का डर रहता है। इसके अलावा काफी देर तक सुई का इस्तेमाल एक ही जगह पर करना पड़ सकता है। इसके अलावा वहां कि स्किन बहुत ड्राई और टाइट होती है, जिस कारण टैटू लंबे समय तक टिक नहीं पाता है।
- बाइसेप्स के पास- अगर आप टैटू बनवाने की सोच रहे हैं तो बाइसेप्स के नीचे या बगल वाले हिस्से पर भूल से भी न बनवाएं। यहां कि त्वचा काफी नर्म और मुलायम होती है। ऐसे में आपको ज्यादा दर्द हो सकता है। इसके अलावा बगल में पसीना ज्यादा आने के कारण टैटू लंबे समय तक टिक नहीं पाता है। इससे इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।
- हथेली- हथेलियों का काम सबसे ज्यादा होता है। ऐसे में अगर आप इस जगह टैटू बनवाते हैं तो ये जल्दी खराब हो सकती है। ऊपर से इस जगह पर टैटू बनवाने से आपको भयंकर दर्द से गुजरना पड़ सकता है।
- घुटनों के पीछे- घुटनों के पीछे वाली स्किन काफी सेंसिटिव होती है। यहां आपका काफ मसल्स भी मौजूद होता है, जिसे दूसरा दिल कहा जाता है। ऐसे में यहां मौजूद नसों को टैटू बनवाने से नुकसान पहुंच सकता है।
इन बातों का रखें ध्यान
- नई सुई का ही इस्तेमाल करवाएं
- इसे बनवाने से पहले एल्कोहल पीने से बचें
- बॉडी को रखें हाइड्रेट
- ढीले ढाले कपड़े ही पहनें
यह भी पढ़ें: Glowing Skin से लेकर टैनिंग कम करने तक, चेहरे पर Ice Massage करने से मिलते हैं 5 बड़े फायदे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।