Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टैटू बनवाने का शौक पड़ सकता है भारी, अगर बाद में नहीं रखा इन बातों का ध्यान

    Updated: Fri, 09 May 2025 01:52 PM (IST)

    भारत में टैटू का चलन पुराना है पर अब यह पहले से अलग है। टैटू बनवाने के बाद उसकी देखभाल बहुत जरूरी है। टैटू बनवाने के पहले 24 घंटे और पहले दो हफ्तों में क्या करें यह जानना बहुत जरूरी है। टैटू वाले हिस्से को खुजलाने से बचें और टाइट कपड़े न पहनें। टैटू की हीलिंग के दौरान स्वीमिंग करने से बचें।

    Hero Image
    टैटू बनवाने के बाद रखें इन बातों का ध्यान (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हमारे देश में टैटू का प्रचलन काफी पहले से है। पहले के समय में महिलाएं अपने पति के नाम या कोई आकार अपने हाथों पर गुदवाया करती थीं, लेकिन बदलते ट्रेंड के साथ पुराने जमाने के इस चलन ने टैटू का रूप ले लिया हो। इस बॉडी आर्ट फॉर्म में डिजाइन जितना ही जरूरी है, उसे बनवाने के बाद की केयर भी उतनी ही जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टैटू सिर्फ खूबसूरती के लिए नहीं, बल्कि अपने मन के किसी भाव को एक्सप्रेस करने के लिए भी बनाए जाते हैं। कई बार इसे किसी याद में बनवाया जाता है या किसी के प्यार में, कारण जो भी टैटू बनवाना सिर्फ एक आर्ट एक्सप्रेशन ही नहीं, बल्कि एक मेडिकल प्रोसेस भी है। इसमें सुई और डाई को आपकी स्किन के अंदर इंजेक्ट किया जाता है। ऐसे में टैटू बनवाने के बाद उसकी केयर बहुत जरूरी है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे टैटू बनवाने के बाद कैसे उसकी केयर कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें-  प्रोडक्ट्स की शेल्फ लाइफ बढ़ाने वाला पैराबीन सेहत को पहुंचा रहा नुकसान, जानें इसके गंभीर परिणाम

    टैटू बनवाने के पहले 24 घंटे में क्या करें

    टैटू बनवाने के बाद टैटू आर्टिस्ट उसके ऊपर ऑइंटमेंट की एक पतली लेयर लगाता है और आपके टैटू को बैंडेज से कवर कर देता है। वो आपको टैटू की केयर के बारे में कुछ बातें बताएगा, उन्हें ध्यान से सुनें और उस पर अमल भी करें। इससे आपको आगे कोई परेशानी नहीं होगी और टैटू वाला हिस्सा जल्दी हील भी होगा।

    आपको टैटू को कम से कम 24 घंटे ढंककर रखना होगा। जैसे ही आप उसे हटाने को तैयार हों, पहले अपने हाथों को अच्छी तरह हैंडवॉश से धोएं और उसके बाद धीरे-धीरे बैंडेज को हटाएं। फिर टैटू वाले हिस्से को धोएं और उसे किसी मुलायम तौलिए से अच्छी तरह पोंछे। इसके बाद आपको बैंडेज लगाने की जरूरत नहीं होगी।

    पहले दो हफ्तों में क्या करें

    इस दौरान आपको टैटू वाले हिस्से में खुजली महसूस हो सकती है और उसके आस-पास की स्किन निकलती हुई नजर आ सकती है। ये नॉर्मल है लेकिन आपको उसे खुजलाना नहीं है। आपको उस हिस्से को दिन में दो बार किसी माइल्ड क्लींजर से धोना है और उस पर मॉइश्चराइजर लगाना है।

    आप चाहें तो अपने टैटू आर्टिस्ट से किसी खास ऑइंटमेंट या लोशन के बारे में भी पूछ सकते हैं। दो हफ्तों के बाद आपको टैटू वाला हिस्सा ठीक होता हुआ नजर आने लगेगा। आपके स्किन का ऊपरी हिस्सा दो हफ्तों में ठीक होने लगता है, लेकिन स्किन के नीचे की लेयर्स को ठीक होने से 3-4 महीनों का वक्त लग सकता है।

    इन चीजों को करने से बचें

    • टैटू के ऊपर स्किन पर पपड़ी जैसी बन जाती है, उसे निकालने या खुजलाने से बचें।
    • बहुत ज्यादा टाइट कपड़े न पहनें। उस हिस्से को ज्यादा से ज्यादा खुला रखने की कोशिश करें।
    • टैटू की हीलिंग के दौरान स्वीमिंग करने से बचें, बाथ टब या हॉट टब का भी इस्तेमाल न करें।
    • टैटू वाले हिस्से को सीधी धूप न लगने दें।
    • टैटू के ऊपर पेट्रोलियम जैली न लगाएं।

    टैटू बनवाने के बाद ये परेशानी हो सकती है

    • इन्फेक्शन: इसकी आशंका कम है, लेकिन अगर टैटू बनाने वाले इक्यूपमेंट सही तरीके से स्टरलाइज न किए जाएं तो ब्लड बॉर्न डिजीज हेपेटाइटिस हो सकता है।
    • जख्म के निशान: कुछ लोगों के टैटू हील होने के बाद भी उसके ऊपर जख्म की एक मोटी परत बन जाती है या वो हिस्सा हल्का उभरा हुआ हो जाता है।
    • इंक का इन्फेक्शन: कुछ लोगों को टैटू में इस्तेमाल होने वाले इंक से सेंसिटिविटी या एलर्जी हो सकती है। इसकी वजह से स्किन पर लाल, उभरे हुए निशान बन सकते हैं।

    यह भी पढ़ें-  कम उम्र में ही अच्छी आदतें बनाती हैं बच्चों के दांतों को हेल्दी, ऐसे रखें उनकी ओरल हेल्थ का ख्याल