Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिल्की-स्मूद चाहिए बाल, लेकिन अंडे का नहीं करना यूज? 3 चीजों से बनाएं Homemade Hair Conditioner

    बालों को सिल्की और स्मूद बनाने के लिए अंडे का इस्तेमाल कई लोग करते हैं लेकिन अगर आपको अंडे की स्मेल पसंद नहीं या आप उसका इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो कोई बात नहीं! आज हम आपको सिर्फ 3 चीजों से एक ऐसा बेहतरीन Homemade Hair Conditioner बनाना सिखाएंगे जिससे आपके बाल बिल्कुल रेशमी और मुलायम हो जाएंगे।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sun, 06 Jul 2025 07:08 AM (IST)
    Hero Image
    सिल्की और स्मूद हेयर पाने के लिए घर पर बनाएं ये हेयर कंडीशनर (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपके बाल रूखे, बेजान और उलझे हुए हैं? क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो सिल्की-शाइनी बाल तो चाहते हैं, लेकिन अंडे की स्मेल पसंद नहीं है या उसे लगाने के झंझट से बचना चाहते हैं? अगर हां, तो आपकी तलाश यहीं खत्म होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्सर हम सोचते हैं कि अंडे के बिना बालों को सिल्की-स्मूद बनाना मुश्किल है, पर ऐसा बिल्कुल नहीं है। आज हम आपको सिर्फ 3 कमाल की चीजों से एक ऐसा शानदार Homemade Hair Conditioner बनाना सिखाएंगे, जो आपके बालों को अंडे से भी बेहतर निखार देगा, वो भी बिना किसी झंझट के।

    दही

    दही बालों के लिए एक कमाल का कंडीशनर है। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड बालों को गहराई से साफ करता है और प्रोटीन बालों को मजबूती देता है। यह स्कैल्प को हेल्दी रखने में भी मदद करता है।

    इस्तेमाल का तरीका

    • आधी कटोरी ताजा दही लें। ध्यान रहे कि दही ज्यादा खट्टा न हो।
    • इसे अच्छी तरह फेंट लें ताकि कोई गांठ न रहे।
    • शैम्पू करने के बाद, इस दही को अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं।
    • 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
    • फिर ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लें।

    यह भी पढ़ें- झाड़ू बन गए हैं बाल, तो फिक्र नॉट! 4 तरीकों से करें कढ़ी पत्ते का इस्तेमाल और पाएं लॉन्ग-शाइनी हेयर

    एलोवेरा जेल

    एलोवेरा जेल बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह विटामिन, मिनरल्स और एंजाइम से भरपूर होता है जो बालों को पोषण देते हैं। यह रूखेपन को दूर करता है, बालों को हाइड्रेट करता है और उनमें नेचुरल चमक लाता है।

    इस्तेमाल का तरीका

    • 2-3 बड़े चम्मच ताजा एलोवेरा जेल लें (अगर आपके पास पौधा है तो सीधे पत्ते से निकालें, नहीं तो बाजार का शुद्ध जेल इस्तेमाल करें)।
    • इसे अपने गीले बालों पर, स्कैल्प से लेकर सिरे तक लगाएं।
    • 30 मिनट तक लगा रहने दें।
    • फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें। आपको शैम्पू करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि एलोवेरा खुद भी एक बेहतरीन क्लींजर है।

    नारियल का दूध

    नारियल का दूध बालों के लिए एक सुपरफूड है। इसमें फैट और प्रोटीन भरपूर मात्रा में होते हैं जो बालों को गहराई से कंडीशन करते हैं, उन्हें मजबूत बनाते हैं और टूटने से बचाते हैं। यह बालों को घना और चमकदार बनाने में भी मदद करता है।

    इस्तेमाल का तरीका

    • आधा कप ताजा नारियल का दूध लें (आप चाहें तो बाजार से ले सकते हैं या घर पर ताजे नारियल से निकाल सकते हैं)।
    • इसे हल्का गरम करें (ज्यादा गरम न करें)।
    • इस गरम नारियल के दूध को अपने बालों और स्कैल्प पर धीरे-धीरे मालिश करते हुए लगाएं।
    • एक गरम तौलिये से अपने सिर को लपेट लें और 1 घंटे के लिए छोड़ दें।
    • फिर हल्के शैम्पू और गुनगुने पानी से धो लें।

    यह भी पढ़ें- गुलाब जल में मिलाकर लगाएं विटामिन-ई की गोली, चेहरे पर दिखेगा कमाल का निखार, रिंकल्स भी होंगे कम

    Disclaimer: किसी भी नए हेयर प्रोडक्ट या होममेड उपाय का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा अपनी कलाई पर पैच टेस्ट कर लें, खासकर अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है।