गुलाब जल में मिलाकर लगाएं विटामिन-ई की गोली, चेहरे पर दिखेगा कमाल का निखार, रिंकल्स भी होंगे कम
चेहरे पर गुलाबजल में विटामिन-ई की कैप्सुल मिलाकर लगाना काफी फायदेमंद (Gulab Jal And Vitamin-E for Skin) हो सकता है। इन्हें लगाने से आपकी त्वचा में कई कमाल के बदलाव आ सकते हैं। आइए जानें गुलाबजल में विटामिन-ई कैप्सुल मिलाकर लगाने के फायदे और आप कैसे इस मिक्सचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गुलाब जल और विटामिन-ई दोनों ही त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद हैं। गुलाब जल प्राकृतिक टोनर का काम करता है, जबकि विटामिन-ई एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है, जो त्वचा को पोषण देता है (Vitamin-E with Gulab Jal Benefits)।
लेकिन क्या आपको पता है कि अगर इन दोनों को मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएंगे, तो क्या होगा? आइए जानते हैं गुलाब जल में विटामिन-ई की कैप्सूल मिलाकर लगाने के 5 कमाल के फायदे।
त्वचा में निखार आता है
गुलाब जल त्वचा के पोर्स को साफ करता है और इससे मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे चेहरे पर नेचुरल चमक आती है। विटामिन-ई स्किन के सेल्स को रिपेयर करता है और डैमेज सेल्स को ठीक करने में मदद करता है। दोनों को मिलाकर लगाने से त्वचा में ग्लो बढ़ता है और रंगत निखरती है।
यह भी पढ़ें: 30 की उम्र पार कर चुकी हर महिला के लिए जरूरी हैं 5 Beauty Rituals, मिलेगी जवां और ग्लोइंग स्किन
झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करता है
विटामिन-ई में एंटी-एजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा की इलास्टिसिटी बनाए रखते हैं और झुर्रियों को कम करते हैं। गुलाब जल त्वचा को हाइड्रेट रखता है, जिससे त्वचा टाइट और जवां दिखती है। नियमित रूप से इस मिक्सचर का इस्तेमाल करने से उम्र बढ़ने के लक्षण धीमे हो जाते हैं।
सनबर्न और टैनिंग से राहत दिलाता है
धूप से होने वाले सनबर्न और टैनिंग की समस्या में गुलाब जल और विटामिन-ई का मिक्सचर बहुत फायदेमंद होता है। गुलाब जल ठंडक देता है, जबकि विटामिन-ई त्वचा की सूजन और रेडनेस को कम करता है। इस मिक्सचर को लगाने से त्वचा का टैन हल्का होता है और सनबर्न से जल्दी आराम मिलता है।
मुंहासों और दाग-धब्बों को दूर करता है
गुलाब जल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करते हैं। विटामिन-ई त्वचा के दाग-धब्बों को हल्का करता है और नई सेल्स बनाने में मदद करता है। इस मिक्सचर को रोजाना लगाने से पिंपल्स और एक्ने की समस्या कम होती है।
त्वचा को गहराई से मॉइश्चराइज करता है
विटामिन-ई त्वचा की नमी को बरकरार रखता है और ड्राईनेस को दूर करता है। गुलाब जल त्वचा में पानी की कमी नहीं होने देता। यह मिक्सचर खासकर रूखी और बेजान त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है, क्योंकि यह त्वचा को अंदर से हाइड्रेट करता है।
विटामिन-ई और गुलाबजल का कैसे करें इस्तेमाल?
- 2 चम्मच गुलाब जल में 1 विटामिन-ई कैप्सूल का तेल मिलाएं।
- इसे अच्छी तरह मिक्स करके साफ त्वचा पर लगाएं।
- 15-20 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें।
- इस मिक्सचर को हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Skincare में बड़ा रोल प्ले करते हैं 5 इंग्रेडिएंट्स, यूज करने के लिए डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताए रूल्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।