30 की उम्र पार कर चुकी हर महिला के लिए जरूरी हैं 5 Beauty Rituals, मिलेगी जवां और ग्लोइंग स्किन
जैसे-जैसे हम 30 की दहलीज पार करते हैं हमारी स्किन में कई बदलाव आने लगते हैं। कोलेजन का प्रोडक्शन कम होने लगता है फाइन लाइन्स और झुर्रियां हल्की-हल्की दिखने लगती हैं और त्वचा अपनी पहले जैसी चमक खोने लगती है। हालांकि सही देखभाल और कुछ खास Beauty Rituals अपनाकर आप 30 के बाद भी अपनी त्वचा को जवां और हेल्दी बनाए रख सकती हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अक्सर 30 के बाद हमारी स्किन का कोलेजन कम होने लगता है और वो अपनी नेचुरल रौनक गंवाने लगती है। इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं कि जवां और दमकती त्वचा अब सिर्फ सपनों की बात है। जी हां, सही देखभाल और कुछ स्मार्ट ब्यूटी रूटीन (Beauty Rituals Women Over 30) को अपनाकर आप उम्र के इस पड़ाव के बाद भी अपनी त्वचा को समय की मार से बचा सकती हैं और उसे पहले से भी ज्यादा चमकदार बना सकती हैं।
सनस्क्रीन को बनाएं बेस्ट फ्रेंड
अगर आप अपनी त्वचा को समय से पहले बूढ़ा होने से बचाना चाहती हैं, तो रोजाना सनस्क्रीन लगाना अपनी आदत बना लें। जी हां, सिर्फ धूप में बाहर निकलते समय ही नहीं, बल्कि घर के अंदर रहने पर भी सनस्क्रीन लगाएं। सूरज की हानिकारक UVA और UVB किरणें न केवल टैनिंग और पिगमेंटेशन का कारण बनती हैं, बल्कि ये कोलेजन को तोड़कर झुर्रियों और फाइन लाइन्स को भी बढ़ावा देती हैं। कम से कम SPF 30 वाली ब्रॉड-स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन का यूज करें, भले ही मौसम कैसा भी हो।
रेटिनॉल भी है जरूरी
रेटिनॉल विटामिन ए का एक डेरिवेटिव है और यह त्वचा की देखभाल के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाता है, सेल टर्नओवर को तेज करता है और फाइन लाइन्स को कम करने में भी मदद करता है। सिर्फ इतना ही नहीं, यह मुंहासों और अनईवर स्किन टोन के लिए भी प्रभावी है। शुरुआत में लो कॉन्सेंट्रेशन वाले रेटिनॉल का यूज करें और धीरे-धीरे इसकी मात्रा बढ़ाएं। इसे रात में लगाना सबसे अच्छा होता है, लेकिन ध्यान रहे कि अगले दिन सनस्क्रीन लगाना न भूलें।
यह भी पढ़ें- ये 5 सिंपल फूड्स रखेंगे आपको सालों साल जवां, नहीं आएगी चेहरे पर एक भी झुर्री! बना लें डाइट का हिस्सा
आंखों की देखभाल
आंखों के आसपास हमारे चेहरे की सबसे पतली और नाजुक त्वचा होती है। यहीं पर उम्र बढ़ने के लक्षण सबसे पहले दिखाई देते हैं, जैसे डार्क सर्कल्स और पफीनेस। ऐसे में, 30 की उम्र के बाद एक अच्छी आई क्रीम का यूज करना बेहद जरूरी है। ऐसी आई क्रीम चुनें जिसमें हयालूरोनिक एसिड, पेप्टाइड्स और एंटीऑक्सीडेंट्स हों। यह आपकी आंखों के आसपास की त्वचा को हाइड्रेटेड रखेगी और इन समस्याओं से लड़ने में मदद करेगी।
फेशियल मसाज से पाएं नेचुरल ग्लो
फेशियल मसाज सिर्फ पार्लर तक ही सीमित नहीं है। आप घर पर भी नियमित रूप से अपनी त्वचा की मसाज कर सकती हैं। यह ब्लड फ्लो को बेहतर बनाता है, जिससे आपकी स्किन को पर्याप्त ऑक्सीजन और पोषक तत्व मिलते हैं। यह त्वचा में कसाव लाने और चेहरे की सूजन को कम करने में भी मददगार है। इसके लिए अपने पसंदीदा फेशियल ऑयल या मॉइस्चराइजर के साथ हल्के हाथों से ऊपर की ओर और बाहर की ओर मसाज करें। यह आपको न सिर्फ रिलैक्स महसूस कराएगा बल्कि आपकी त्वचा को एक नेचुरल शाइन भी देगा।
डबल क्लींजिंग
दिनभर की धूल, गंदगी, मेकअप और प्रदूषण हमारी त्वचा पर जमा हो जाते हैं। सिर्फ एक बार चेहरा धोना इन सबको पूरी तरह हटाने के लिए काफी नहीं होता। यहीं पर डबल क्लींजिंग काम आती है। पहले ऑयल-बेस्ड क्लींजर का यूज करें ताकि मेकअप, सनस्क्रीन और ऑयल बेस्ड अशुद्धियां घुल जाएं। इसके बाद वॉटर-बेस्ड क्लींजर से चेहरा धोएं ताकि बची हुई गंदगी और पसीना साफ हो जाए।
यह भी पढ़ें- चेहरे का निखार छीन रही हैं झुर्रियां, तो इन नेचुरल ऑयल का करें इस्तेमाल; थम जाएगी बढ़ती उम्र
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।