चेहरे का निखार छीन रही हैं झुर्रियां, तो इन नेचुरल ऑयल का करें इस्तेमाल; थम जाएगी बढ़ती उम्र
बढ़ती उम्र, धूप और प्रदूषण के कारण हमारी स्किन पर झुर्रियां आने लगती हैं। लेकिन कुछ नेचुरल तेलों के नियमित इस्तेमाल से, स्किन को हाइड्रेशन और पोषण मिलता है, जो झुर्रियों को कम करते हैं। ये ऑयल एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन से भरपूर होते हैं, जो स्किन की इलास्टिसिटी बढ़ाकर बेदाग निखार लाते हैं। इन्हें रात में हल्के मसाज के साथ इस्तेमाल करें।
खूबसूरती निखारेंगे ये 5 ऑयल (Picture Credit- Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बढ़ती उम्र के साथ स्किन में कोलेजन और इलास्टिन का स्तर कम होने लगता है, जिससे स्किन पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स दिखने लगती हैं। ये बात और है कि कुछ नेचुरल ऑयल्स का नियमित उपयोग स्किन को पोषण देने के साथ झुर्रियों को कम करने में मदद करता है।
ये ऑयल्स एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन से भरपूर होते हैं, जो त्वचा को युवा और स्वस्थ बनाए रखते हैं। तो फिर देर किस बात कि आइए जानते हैं झुरियां कम करने के लिए कुछ बेहतरीन ऑयल्स के बारे में-
रोजहिप ऑयल
रोजहिप ऑयल में विटामिन-सी और ए प्रचुर मात्रा में होते हैं, जो कोलेजन उत्पादन को बढ़ाते हैं और स्किन को टाइट बनाते हैं। यह फ्री रेडिकल्स से लड़कर झुर्रियों को कम करने में मदद करता है।
यह भी पढ़ें- दौड़ी-दौड़ी वापस आएगी ढलती जवानी, अगर आज से भी अपना लिए 5 आयुर्वेदिक टिप्स
ऑर्गन ऑयल
इसमें फैटी एसिड और विटामिन-ई की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो स्किन की नमी बनाए रखते हैं और झुर्रियों को कम करने में सहायक होते हैं। यह स्किन की इलास्टिसिटी को बढ़ाने और डलनेस दूर करने में भी मदद करता है।
जोजोबा ऑयल
जोजोबा ऑयल स्किन में नेचुरल रूप से पाए जाने वाले सिबम से मिलता-जुलता है, जिससे यह जल्दी अवशोषित हो जाता है। इसमें मौजूद विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट स्किन को रिपेयर करने और झुर्रियों को कम करने में सहायक होते हैं।
एवोकाडो ऑयल
एवोकाडो ऑयल में ओमेगा-3 फैटी एसिड और विटामिन ई की अच्छी मात्रा पाई जाती है,जो स्किन को डीप नरिशमेंट देकर झुर्रियों को कम करते हैं। यह स्किन को सॉफ्ट और स्मूद भी बनाता है।
नारियल तेल
नारियल तेल एक नेचुरल मॉइस्चराइजर है, जो स्किन को हाइड्रेट रखता है और कोलेजन ब्रेकडाउन को रोकने में मदद करता है। ये स्किन की इलास्टिसिटी बनाए रखने में भी सहायक है।
बादाम तेल
बादाम तेल में विटामिन ए और ई की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो डैमेज स्किन को ठीक करने और झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं। यह डार्क सर्कल्स और फाइन लाइन्स को भी कम करता है।
ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल में पोलीफेनॉल्स और विटामिन-ई की अच्छी मात्रा होती हैं, जो स्किन को हाइड्रेट करती हैं और झुर्रियों को बनने से रोकते हैं।
लैवेंडर ऑयल
लैवेंडर ऑयल एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होता है, जो स्किन को डिटॉक्स करता है और फाइन लाइन्स को कम करता है। इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण भी होते हैं, जो स्किन को हेल्दी बनाए रखते हैं।
ऐसे करें इस्तेमाल
- इन ऑयल्स को हल्के हाथों से मसाज करें, जिससे त्वचा इसे अच्छी तरह अवशोषित कर सके।
- रात में सोने से पहले इनका उपयोग करना ज्यादा फायदेमंद होता है।
- बेहतर परिणाम के लिए इन्हें एलोवेरा जेल या विटामिन ई कैप्सूल के साथ मिला सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।