झाड़ू बन गए हैं बाल, तो फिक्र नॉट! 4 तरीकों से करें कढ़ी पत्ते का इस्तेमाल और पाएं लॉन्ग-शाइनी हेयर
कढ़ी पत्ता जो दक्षिण भारतीय व्यंजनों में महत्वपूर्ण है बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और प्रोटीन होते हैं जो बालों को झड़ने से रोकते हैं और उन्हें घना बनाते हैं। अगर आप भी बालों से जुड़ी इन समस्याओं से परेशान हैं तो आप एक नहीं चार तरीकों से कढ़ी पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कढ़ी पत्ते का इस्तेमाल आमतौर पर सिर्फ खानपान में किया जाता है। खासकर दक्षिण भारत के कई व्यंजनों में इसका मुख्स रूप से इस्तेमाल होता है। इसके अलावा यह अन्य कई भारतीय व्यंजनों का भी जायका बढ़ाता है। इतना ही नहीं खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ यह सेहत को भी दुरुस्त करता है।
कढ़ी पत्ता में कई ऐसे पोषक तत्व और गुण पाए जाते हैं, जो सेहत से जुड़ी कई सारी समस्याओं को दूर करते हैं। सेहत बेहतर बनाने के साथ ही कढ़ी पत्ता आपके बालों के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और प्रोटीन होते हैं, जो बालों से जुड़ी कई तरह की समस्याओं को दूर करता है। इसके लिए आपको बस सही तरीके से इसका इस्तेमाल करना आना चाहिए। आइए आपको बताते हैं गिरते-झड़ते बालों खूबसूरत और घने बनाने के लिए कैसे करें कढ़ी पत्ते का इस्तेमाल-
यह भी पढ़ें- पतली पूंछ बनती जा रही है चोटी, तो करें इस होममेड शैंपू का इस्तेमाल; मानसून में भी हेल्दी रहेंगे हेयर
हेयर ग्रोथ के लिए ट्राई करें पेस्ट
अगर आप हेयर ग्रोथ को बढ़ाना चाहते हैं, तो कढ़ी पत्ते का पेस्ट तैयार कर सकते हैं। इसे तैयार करना बेहद आसान है और इससे बालों की ग्रोथ भी तेजी से बढ़ती है। इसे बनाने के लिए आधा कप कढ़ी पत्ता और मेथी के पत्तों को एक आंवले के साथ तब तक पीसें, जब तक आपको गाढ़ा पेस्ट न मिल जाए। अब इस पेस्ट को अपने पूरे स्कैल्प पर लगाएं और 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर धो लें।
DIY हेयर मास्क
आप कढ़ी पत्ते का इस्तेमाल DIY हेयर मास्क के रूप में भी कर सकते हैं। इसके लिए एक बड़ा चम्मच कढ़ी पत्ते के पेस्ट में तीन बड़े चम्मच दही मिलाएं और इसे अच्छी तरह मिलाएं। अब इस हेयर मास्क को जड़ों से लेकर सिरे तक लगाएं। इसे 30 मिनट तक लगा रहने दें और फिर धो लें।
कढ़ी पत्ते का हेयर टॉनिक
आप कढ़ी पत्ते का हेयर टॉनिक भी बना सकते हैं। इस बनाने के लिए पर्याप्त मात्रा में नारियल तेल गर्म करें और फिर इसमें मुट्ठी भर कढ़ी पत्ते मिलाएं। कुछ मिनट बाद गैस बंद कर दें। ठंडा होने पर इसे अच्छे से बालों में लगाएं और रात भर लगा रहने दें। अगली सुबह शैम्पू से धो लें।
डाइट में करें शामिल
इन तब तरीकों से अलावा आप कढ़ी पत्ता को सीधा डाइट में भी शामिल कर सकते हैं। इसे अपनी डाइट में शामिल करने का सबसे अच्छा तरीका है, इसे चावल हो, दाल हो या अन्य व्यंजनों में शामिल करना। इससे बाल को मजबूत होंगे ही, सेहत को भी कई सारे फायदे मिलेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।