Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबे-घने बालों के लिए सिर्फ शैम्पू ही नहीं, हेयर मास्क भी होना चाहिए सही

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 01:55 PM (IST)

    गर्मियों के मौसम में बालों को मैनेज करना बड़ा ही मुश्किल काम लगता है। लेकिन सही हेयर केयर रूटीन से आप इसे बेहतर मैनेज कर पाते हैं। सही हेयर केयर रूटीन में हेयर मास्क भी काफी अहम है। ये बालों को मुलायम और चमकदार बनाने में मदद करते हैं। हालांकि बालों के लिए सही हेयर मास्क चुनना सबसे ज्यादा जरूरी है।

    Hero Image
    बालों की देखभाल ऐसे चुनें सही हेयर मास्क (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बालों को सॉफ्ट, शाइनी और मैनेजेबल बनाने के लिए उसकी सही देखभाल बेहद जरूरी है। शैम्पू और कंडीशनर के अलावा अपने हेयर टाइप के अनुसार हेयर मास्क का चुनाव भी उतना ही महत्वपूर्ण है। हेयर मास्क का चुनाव करते समय, किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, आइए जानते हैं:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- दोमुंहे बालों को कह दें गुडबाय! इन 3 आसान टिप्स से मिलेगा इनसे परमानेंट छुटकारा

    इतने तरह के होते हैं हेयर मास्क

    • हाइड्रेटिंग मास्क: यह सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला मास्क है। रूखे और बेजान बालों के लिए हाइड्रेटिंग मास्क सबसे अच्छे होते हैं। आमतौर पर ये वॉटर-बेस्ड होते हैं और कोकोनट ऑयल, आर्गन ऑयल जैसे नमी देने वाले तत्वों से बने होते हैं।
    • प्रोटीन मास्क: ये डैमेज बालों को मजबूती देता है। जिन लोगों के बाल हेयर डाई या ब्लीच से डैमेज हो जाते हैं, वे भी इस मास्क का इस्तेमाल करते हैं।
    • कलर-प्रोटेक्टिंग मास्क: अपने नाम की तरह ही इस मास्क का यही काम होता है। ये कलर ट्रीटेंट बालों की सुरक्षा करता है। हेयर कलर करने वालों के साथ सबसे बड़ी समस्या होती है, बालों का रंग जल्दी निकल जाना। ऐसे में कलर प्रोटेक्टिंग मास्क बालों के कलर को लंबे समय तक बनाए रखते हैं। कुछ हेयर मास्क यूवी प्रोटेक्शन के साथ भी आते हैं।
    • एंटी फिज मास्क: वैसे तो हाइड्रेटिंग मास्क भी बालों की उलझन दूर कर देते है लेकिन एंटी फिज मास्क से बाल और भी ज्यादा स्मूद हो जाते हैं। इससे बालों पर कंघी करने पर वो उलझते नहीं और उनके टूटने का खतरा भी कम हो जाता है।
    • हेयर-ग्रोथ मास्क: ये मास्क नए बालों को उगने या उनकी लंबी को बनाए रखने के लिए डिजाइन किए जाते हैं। आपको इस तरह के हेयर मास्क में बायोटिन और कैफीन जैसी चीजें मिलेंगी। इस तरह के मास्क प्रभावी तो होते हैं लेकिन ये बालों को बढ़ाने का काम नहीं करते। बालों का बढ़ना काफी हद तक जेनेटिक्स पर निर्भर करता है।
    • होममेड मास्क: इसे आप अपनी जरूरत के अनुसार बना सकते हैं। जैसे शहद को बालों को स्मूद करने, अंडे को प्रोटीन के लिए। वहीं केला बालों की चमक बढ़ाने और उनकी उलझन सुलझाने के लिए प्रयोग होता है।

    इस तरह चुनें अपना वाला हेयर मास्क

    • आप अपने बालों की समस्या को ध्यान में रखते हुए हेयर मास्क का चुनाव करें। जैसे कुछ मास्क स्कैल्प की समस्या दूर करने के लिए तैयार किए जाते हैं तो कुछ ड्राइनेस, डैमेज और डलनेस को दूर करने के लिए। यदि आप अपने बालों को नमी देना चाहते हैं, उसकी चमक बढ़ाना चाहते हैं या उसे फिज फ्री रखना चाहते हैं तो हेयर मास्क में इस्तेमाल होने वाले तत्वों के बारे में लेबल पर जरूर पढ़ें।
    • कोई भी हेयर केयर प्रोडक्ट लेने से पहले अपने हेयर टाइप को जानना जरूरी है। यदि आपके बाल मोटे हैं तो थिक हेयर मास्क सही चुनाव होगा, वहीं पतले बालों के लिए बिना हैवी ऑयल्स वाले हेयर मास्क सबसे अच्छे होते हैं।

    यह भी पढ़ें- रूखे बालों को स्मूद और शाइनी बनाने के लिए करें Aloe Vera का इस्तेमाल, इन 5 हेयर मास्क से दिखेगा असर