Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होम फेशियल से ऐसे निखारें अपनी त्वचा, सलून का महंगा फेशियल भी लगेगा फीका

    By Niharika PandeyEdited By: Harshita Saxena
    Updated: Sat, 20 Dec 2025 06:00 AM (IST)

    कहीं पार्टी में जाना हो और आपके पास सलून जाकर फेशियल करने का समय या बजट ना हो तो आप घर पर भी आसानी से सलून वाला लुक पा सकते हैं। इसके लिए ना तो ज्यादा ...और पढ़ें

    Hero Image

    घर पर फेशियल: पाएं निखरी त्वचा, सैलून फेशियल भी लगेगा फीका (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। रोजमर्रा की भागदौड़, हवा में नमी की कमी स्किन को रूखा और डिहाइड्रेट कर देती है। इससे समय के साथ फाइन लाइन्स और असमान रंगत की समस्या बढ़ने लगती है। ऐसे में घर पर ही आप फेशियल करके स्किन को हाइड्रेट और हेल्दी बना सकते हैं। आइए जानते हैं, घर पर ही फेशियल करके आप खूबसूरत स्किन कैसे पा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डबल क्लींजिंग से करें शुरुआत

    पहली क्लींजिंग के लिए ऑयल-बेस्ड या क्रीमी मिल्क क्लींजर का इस्तेमाल करे। इससे चेहरे की ऊपरी परत पर जमा धूल-मिट्टी, प्रदूषण से हुए नुकसान, डैड स्किन की परत, मेकअप हट जाएंगे। दूसरी बार क्लींजिंग के लिए वॉटर-बेस्ड जैल क्लींजर का इस्तेमाल करें, जिससे ऑयल पूरी तरह हट जाएगा और स्किन की गहरी सफाई हो जाएगी। होम फेशियल की शुरुआत करने का यह सबसे बेहतरीन तरीका है।

    टोनर लगाएं

    यह झटपट हो जाने वाला, लेकिन स्किन के हाइड्रेशन और प्रोडक्ट को एब्सॉर्ब करने के लिए एक जरूरी स्टेप है। टोनर, मिस्ट, स्प्रे स्किन का पीएच बैलेंस बरकरार रखता है। चेहरे की क्लींजिंग करने के बाद और स्किनकेयर करने से पहले टोनर अप्लाय करें। ज्यादा हाइड्रेशन के लिए कई लेयर्स में इसे लगाएं।

    • एक्सफोलिएशन: हफ्ते में एक बार एक्सफोलिएट करने से डैड स्किन हट जाती है और बंद हुए पोर्स खुल जाते हैं। अपने लिप्स को भी एक्सफोलिएट करना ना भूलें और स्किन टाइप के अनुसार ही एक्सफोलिएट प्रोडक्ट चुनें।
    • ट्रीटमेंट मास्क: एंटी एजिंग, पॉल्यूशन के प्रभाव और ब्रेकआउट्स को दूर करने के लिए ट्रीटमेंट मास्क काफी कारगर माने जाते हैं। प्रोफेशनल फेशियल के दौरान ट्रीटमेंट मास्क को एक्सफोलिएशन के बाद ही लगाया जाता है। इस मास्क को 30 मिनट तक लगाकर रखना है। यदि आपके पास वक्त है तो आप पूरी रात ही भी इसे लगाकर रख सकते हैं।

    इनसे बनाएं होममेड मास्क

    मास्क बनाने के दौरान सबसे पहली चीज है आपकी स्किन टाइप और आपका गोल। सामान्य तौर पर इन सामग्रियों से बने मास्क फायदेमंद होते हैं, लेकिन इसे अप्लाय करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें-

    • चेहरे की रंगत निखारने और नमी देने के लिए दही और शहद का मास्क तैयार करें।
    • पोषण देने के लिए एवोकाडो और शहद का मास्क बनाएं।
    • सेंसिटिव स्किन के लिए ओट्स और शहद से बना मास्क सही रहता है।
    • एक्ने की समस्या के लिए नीम, तुलसी और मुल्तानी मिट्टी का मास्क कारगर होता है।

    सीरम लगाएं

    मास्क धोने के बाद आप अपना रेगुलर स्किनकेयर रूटीन शुरू कर सकते हैं। एंटी एजिंग, ब्राइटनेस और त्वचा की सुरक्षा करने वाले विटामिन सी युक्त सीरम लगाएं या फिर हाइड्रेशन देने वाले हयालूरोनिक एसिड युक्त सीरम लें। वहीं, सेल्स बनने में मदद करने वाले रेटिनॉल युक्त सीरम भी आप अप्लाय कर सकते हैं।