Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संतरे के छिलके में मिलाकर लगाएं ये 5 चीजें, गायब हो जाएंगे दाग-धब्बे और मिलेगी निखरी त्वचा

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 04:57 PM (IST)

    संतरे के छिलके में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स की अच्छी मात्रा पाई जाती है जो स्किन टोन को निखारने और ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं। ऐसे में इन छिलकों का इस्तेमाल स्किन को खूबसूरत बनाने में किया जा सकता है। इसे इस्तेमाल करने के कई सारे तरीके होते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको संतरे के छिलके इस्तेमाल करने के ऐसे ही कुछ तरीके बताने वाले हैं।

    Hero Image
    संतरे के छिलके से पाएं निखरा त्वचा (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। संतरे के फल के साथ-साथ इसके छिलके भी हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं, क्योंकि संतरे के छिलकों में विटामिन-सी, एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो स्किन को डीप हाइड्रेशन और नरिशमेंट देकर इन्हें हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने में मदद करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में अगर आप अपने चेहरे को नेचुरल तरीके से हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखना चाहती हैं, तो संतरे के छिलके को अपनी स्किनकेयर रूटीन में शामिल करना आपके लिए एक बेहतरीन उपाय हो सकता है। इस आर्टिकल में स्किन के लिए संतरे के छिलके को इस्तेमाल करने के कुछ तरीके बताए गए हैं।

    संतरे के छिलके का पाउडर और दूध

    संतरे के छिलके को सुखाकर उसका पाउडर बना लें। इस पाउडर को थोड़े से दूध के साथ मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर 10-15 मिनट तक लगाकर धो लें। यह स्किन को टाइट करता है और इसमें नेचुरल शाइन आती है।

    संतरे के छिलके का पाउडर और शहद

    संतरे के छिलके के पाउडर को शहद के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर गुनगुने पानी से वॉश करें। शहद और संतरे के छिलके का ये पेस्ट स्किन को हाइड्रेट करता है और डेड स्किन सेल्स को हटाकर ग्लो बढ़ाता है।

    यह भी पढ़ें-  लाख कोशिशों के बाद भी नहीं कम हो रहे हैं Dark Circles, तो आजमाकर देखें ये ऑयल

    संतरे के छिलके का पाउडर और दही

    संतरे के छिलके के पाउडर में एक चम्मच दही मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। ये स्किन को नमी प्रदान करता है और चेहरे पर निखार लाता है।

    संतरे के छिलके का टोनर

    संतरे के छिलके को पानी में डालकर उबाल लें। जब यह ठंडा हो जाए, तो इसे एक बोतल में भरकर चेहरे पर टोनर की तरह इस्तेमाल करें। यह स्किन को ताजगी और चमक देता है।

    संतरे के छिलके से स्क्रब

    संतरे के कच्चे छिलको के पेस्ट में चुटकीभर चीनी के साथ मिलाकर स्क्रब तैयार करें। इसे चेहरे पर हल्के हाथों से स्क्रब करें। यह स्किन के पोर्स को साफ करता है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे चेहरे पर ग्लो आती है।

    संतरे के छिलके और गुलाब जल का पैक

    संतरे के छिलके के पाउडर को गुलाब जल के साथ मिलाकर पैक बनाएं और इसे चेहरे पर लगाएं। यह स्किन को निखारने के साथ-साथ उसे ठंडक भी प्रदान करता है।

    संतरे के छिलके का फेस पैक और हल्दी

    संतरे के छिलके के पाउडर में हल्दी का पाउडर और थोड़ा सा दूध मिलाकर एक पैक तैयार करें। इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं, फिर वॉश करें। यह पैक स्किन के दाग-धब्बों को कम करता है और त्वचा को ग्लोइंग बनाता है।

    यह भी पढ़ें-  स्ट्रेच मार्क्स को कहें बाय-बाय! महीनेभर इन 3 चीजों का इस्तेमाल करने से मिलेगी बेदाग और निखरी त्वचा