Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाख कोशिशों के बाद भी नहीं कम हो रहे हैं Dark Circles, तो आजमाकर देखें ये ऑयल

    आंखों के नीचे काले घेरे तनाव नींद की कमी और बढ़ती उम्र के कारण होते हैं। ऐसे में कुछ नेचुरल ऑयल इनसे राहत दिलाने में बेहद असरदार हैं। ये ऑयल स्किन को मॉइश्चराइज करते हैं और चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर बनाते हैं। नियमित रूप से इन तेलों (how to remove dark circles) का इस्तेमाल करने से डार्क सर्कल्स कम करने में काफी मदद मिल सकती है।

    By Jagran News Edited By: Swati Sharma Updated: Wed, 16 Apr 2025 07:14 AM (IST)
    Hero Image
    ये तेल दिलाएं Dark Circles से छुटकारा (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। खराब लाइफस्टाइल और खान-पान की वजह से आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स (Dark Circles) हो सकते हैं। आमतौर पर यह थकान, नींद की कमी, स्ट्रेस और पोषक तत्वों की कमी के कारण हो सकता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए (Dark Circles Treatment) बाजार में कई केमिकल प्रॉडक्ट्स मिलते हैं, लेकिन इनकी तुलना में, कुछ ऑयल इन्हें कम करने और आंखों को फ्रेशनेस देने में ज्यादा असरदार साबित होते हैं।

    ये तेल विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट और जरूरी फैटी एसिड से भरपूर होते हैं, जो स्किन को पोषण देकर उसे हेल्दी और ग्लोइंग बनाते हैं। यहां आंखों के नीचे काले नीचे घेरों को कम करने वाले कुछ बेस्ट ऑयल (Oils to Reduce Dark Circles) के बारे में बताया गया है। आइए जानते हैं इनके बारे में।

    डार्क सर्कल्स कम करने के लिए ऑयल (Oils Which Can Reduce Dark Circles)

    • बादाम तेल- बादाम का तेल विटामिन-ई और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो आंखों की सेंसिटिव स्किन को पोषण देता है और डार्क सर्कल्स को हल्का करने में मदद करता है। इसे हल्के हाथों से मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है।

    यह भी पढ़ें: आपकी ये 7 गलत आदतें बन सकती है Dark Circles का कारण, आज से ही कर लें इनमें सुधार

    • नारियल तेल- नारियल तेल में मॉइश्चराइजिंग और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्किन को डीप नरिशमेंट देते हैं और डार्क सर्कल्स को कम करते हैं। इसे रातभर लगाने से बेहतर रिजल्ट्स मिलते हैं।
    • अरंडी का तेल- अरंडी का तेल स्किन की गहराई से सफाई करता है और हाइड्रेट करता है। इसमें राइसिनोलेक एसिड होता है, जो डार्क सर्कल्स को हल्का करने और स्किन की बनावट को सुधारने में सहायक होता है।
    • जैतून का तेल- जैतून का तेल एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है, जो स्किन को मॉइश्चराइज करता है और डार्क सर्कल्स को धीरे-धीरे कम करता है।
    • विटामिन-ई ऑयल- विटामिन-ई ऑयल स्किन की मरम्मत और रिजुविनेट करने में मदद करता है। ये फ्री रेडिकल्स से लड़कर डार्क सर्कल्स को हल्का करता है और त्वचा को मुलायम बनाता है।
    • आर्गन ऑयल- आर्गन ऑयल में विटामिन-ई और फैटी एसिड होते हैं, जो स्किन की इलास्टिसिटी को बढ़ाकर डार्क सर्कल्स को कम करते हैं। इसके नियमित इस्तेमाल से स्किन सॉफ्ट कोमल और शाइनी बनती है।
    • गुलाब का तेल- गुलाब के तेल में विटामिन-ए, सी, और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो काले घेरों को हल्का करके स्किन की रंगत को सुधारते हैं।
    • टी ट्री ऑयल- टी ट्री ऑयल एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है, जो डार्क सर्कल्स और सूजन को कम करता है।

    इस्तेमाल का तरीका

    ऑयल को हल्के हाथों से आंखों के आसपास लगाएं और धीरे-धीरे मसाज करें। बेहतर रिजल्ट के लिए रातभर छोड़ दें और सुबह गुनगुने पानी से धो लें। नियमित इस्तेमाल से डार्क सर्कल्स कम होएंगे। अगर डार्क सर्कल्स लंबे समय से हैं, तो डॉक्टर से दिखाना बेहतर रहेगा।

    यह भी पढ़ें: सिर्फ नींद की कमी नहीं है Dark Circles की इकलौती वजह, कुछ मेडिकल कंडीशन भी हो सकती हैं जिम्मेदार

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।