Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्ट्रेच मार्क्स को कहें बाय-बाय! महीनेभर इन 3 चीजों का इस्तेमाल करने से मिलेगी बेदाग और निखरी त्वचा

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 07:15 AM (IST)

    चाहे वजन कम हुआ हो प्रेग्नेंसी का असर हो या फिर कोई हार्मोनल बदलाव स्ट्रेच मार्क्स अक्सर पीठ पेट जांघों या बाजुओं पर अपना निशान छोड़ जाते हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि कुछ घरेलू चीजों की मदद से वापस बेदाग मुलायम और निखरी हुई त्वचा पाई जा सकती है? जी हां आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं (Stretch Marks Removal Tips)।

    Hero Image
    Stretch Marks को दूर करने के लिए अपनाएं ये 3 घरेलू नुस्खे (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Stretch Marks Removal Tips: क्या आपने कभी आईने में देखकर सोचा है- "काश ये स्ट्रेच मार्क्स न होते!" प्रेग्नेंसी, वजन का उतार-चढ़ाव या हार्मोनल बदलाव, कारण कोई भी हो, लेकिन जब ये सफेद या गुलाबी लकीरें त्वचा पर दिखती हैं, तो अच्छे-अच्छों का कॉन्फिडेंस थोड़ा तो हिल ही जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगे क्रीम, सीरम और ट्रीटमेंट्स के वादे तो बड़े-बड़े ब्रांड्स बहुत करते हैं, लेकिन रिजल्ट की बात आती है, तो ज्यादातर मायूसी ही हाथ लगती है। ऐसे में, राहत की बात ये है कि कुछ घरेलू और नेचुरल चीजें हैं जो बिना जेब हल्की किए, आपके स्ट्रेच मार्क्स को धीरे-धीरे गायब कर सकती हैं और वो भी सिर्फ एक महीने में! चलिए जानते हैं ये कौन-सी चीजें (Natural Remedies For Stretch Marks) हैं और कैसे आप इनका सही इस्तेमाल कर सकते हैं।

    एलोवेरा जेल

    एलोवेरा स्किन के लिए किसी औषधि से कम नहीं है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स और विटामिन-E स्किन को रिपेयर करने में मदद करते हैं और स्ट्रेच मार्क्स को हल्का करने में बेहद कारगर होते हैं।

    कैसे इस्तेमाल करें?

    ताजा एलोवेरा जेल लें और प्रभावित जगहों पर हल्के हाथों से 5-10 मिनट तक मसाज करें। इसे रातभर के लिए छोड़ दें और सुबह हल्के गुनगुने पानी से धो लें। रोज़ाना इस्तेमाल करने से असर जल्दी दिखने लगता है।

    यह भी पढ़ें- महंगे सीरम और क्रीम को कहें बाय-बाय! गर्मियों में फिटकरी का इस्तेमाल दिला सकता है 5 कमाल के फायदे

    नारियल तेल

    नारियल तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और स्किन-रिपेयरिंग गुण होते हैं जो त्वचा की कोशिकाओं को फिर से बनाते हैं। यह स्किन को हाइड्रेट करता है और स्ट्रेच मार्क्स को धीरे-धीरे हल्का कर देता है।

    कैसे इस्तेमाल करें?

    रोज रात को सोने से पहले शुद्ध नारियल तेल को हल्का गुनगुना करें और स्ट्रेच मार्क्स पर 10 मिनट तक मसाज करें। लगातार एक महीने तक इसे अपनाएं और बदलाव खुद महसूस करें।

    विटामिन-E कैप्सूल

    विटामिन-E स्किन को अंदर से रिपेयर करता है और उसकी इलास्टिसिटी बढ़ाने में मदद करता है। यह स्ट्रेच मार्क्स को हल्का करने और स्किन टोन को सुधारने के लिए जाना जाता है।

    कैसे इस्तेमाल करें?

    मार्केट में आसानी से मिलने वाले विटामिन-E कैप्सूल को काटकर उसका तेल निकालें और प्रभावित हिस्सों पर लगाएं। मसाज करते समय इसे एलोवेरा या नारियल तेल के साथ भी मिक्स किया जा सकता है।

    बेहतर रिजल्ट के लिए अपनाएं ये टिप्स

    • रोजाना दो बार स्ट्रेच मार्क्स पर इन चीजों का यूज करें।
    • खूब पानी पिएं ताकि स्किन हाइड्रेटेड रहे।
    • विटामिन-C और प्रोटीन से भरपूर डाइट लें।
    • स्क्रबिंग से बचें, ताकि त्वचा को नुकसान न पहुंचे।
    • सब्र रखें क्योंकि घरेलू नुस्खे धीरे असर दिखाते हैं लेकिन उनका प्रभाव गहरा होता है।

    यह भी पढ़ें- गर्मियों में निकलने लगे हैं चेहरे पर एक्ने, तो ट्राई करें ये 5 नेचुरल फेस पैक्स

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा त्वचा के डॉक्टर से सलाह लें।