Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मियों में निकलने लगे हैं चेहरे पर एक्ने, तो ट्राई करें ये 5 नेचुरल फेस पैक्स

    Updated: Sun, 13 Apr 2025 04:09 PM (IST)

    गर्मी का मौसम आते ही एक्ने की समस्या काफी बढ़ जाती है। पसीना और गंदगी के कारण स्किन के पोर्स क्लॉग हो जाते हैं और एक्ने होने लगते हैं। ऐसे में इस समस्या से बचने के लिए स्किन केयर का खास ध्यान रखना चाहिए। एक्ने से बचने के लिए हम इस आर्टिकल में 5 फेस पैक्स (Acne Natural Remedies) बता रहे हैं जो स्किन का काफी ध्यान रखेंगे।

    Hero Image
    Acne Face Packs: एक्ने कम करने में मदद करेंगे ये फेस पैक्स (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों के मौसम में त्वचा पर पसीना, धूल और गंदगी जमा होने से एक्ने, ब्लैकहेड्स और पिंपल्स (Acne in Summers) की समस्या बढ़ जाती है। उस पर भी ऑयली स्किन वाले लोगों को यह दिक्कत ज्यादा होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में कुछ फेस पैक का इस्तेमाल करके आप अपनी स्किन को साफ और एक्ने-फ्री रख सकते हैं। यहां हम आपको गर्मियों में एक्ने से बचने के लिए 5 नेचुरल फेस पैक (Homemade Face Packs for Acne) बता रहे हैं, जो बिना किसी साइड इफेक्ट के आपकी स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बनाएंगे।

    एक्ने से बचने के लिए 5 फेस पैक्स

    मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल फेस पैक

    सामग्री:

    • 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
    • 1 चम्मच गुलाबजल
    • आधा चम्मच नींबू का रस

    बनाने की विधि:

    मुल्तानी मिट्टी में गुलाबजल और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट तक सूखने दें। सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें।

    फायदे:

    • मुल्तानी मिट्टी त्वचा से एक्सट्रा ऑयल सोख लेती है।
    • गुलाबजल स्किन को ठंडक देता है और पोर्स को टाइट करता है।
    • नींबू का रस एक्ने-कॉजिंग बैक्टीरिया को खत्म करता है।

    यह भी पढ़ें: चेहरे पर बार-बार आते रहते हैं Pimple; तो एक नहीं, 6 कारण हो सकते हैं जिम्मेदार

    हल्दी और दही फेस पैक

    सामग्री:

    • 1 चम्मच हल्दी पाउडर
    • 2 चम्मच दही
    • आधा चम्मच शहद

    बनाने की विधि:

    हल्दी, दही और शहद को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगा रहने दें, फिर धो लें।

    फायदे:

    • हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंहासों को रोकते हैं।
    • दही स्किन को मॉइश्चराइज करता है और पिगमेंटेशन कम करता है।
    • शहद त्वचा को नमी देता है और इन्फेक्शन से बचाता है।

    एलोवेरा और नीम फेस पैक

    सामग्री:

    • 2 चम्मच एलोवेरा जेल
    • 1 चम्मच नीम पाउडर
    • 5-6 बूंदें टी ट्री ऑयल

    बनाने की विधि:

    सभी सामग्रियों को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें।

    फायदे:

    • एलोवेरा स्किन को शांत करता है और रेडनेस कम करता है।
    • नीम और टी ट्री ऑयल बैक्टीरिया को मारकर एक्ने को रोकते हैं।

    ओटमील और शहद फेस पैक

    सामग्री:

    • 2 चम्मच ओटमील पाउडर
    • 1 चम्मच शहद
    • 1 चम्मच दूध

    बनाने की विधि:

    ओटमील को दूध और शहद के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद स्क्रब करते हुए धो लें।

    फायदे:

    • ओटमील डेड स्किन सेल्स हटाता है।
    • शहद और दूध त्वचा को मुलायम बनाते हैं।

    पपीता और बेसन फेस पैक

    सामग्री:

    • 2 चम्मच पपीते का पल्प
    • 1 चम्मच बेसन
    • आधा चम्मच हल्दी

    बनाने की विधि:

    सभी चीजों को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो लें।

    फायदे:

    यह भी पढ़ें: चेहरे पर होने वाले Acne करते हैं सेहत का हाल बयां, एक्सपर्ट से जानें किन समस्याओं की ओर करते हैं इशारा