Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एक दिन में मनीष मल्होत्रा ने माइकल जैक्सन के लिए तैयार की थी शेरवानी, पॉप सिंगर ने कहा था थैंक यू

    Updated: Sat, 22 Mar 2025 03:21 PM (IST)

    एक इवेंट के लिए माइकल जैक्सन के लिए कॉस्टयूम तैयार करने का आग्रह किया था। लेकिन इसमें दिक्कत यह थी कि यह शेरवानी एक दिन में और बिना किसी माप के बनानी ...और पढ़ें

    माइकल जैक्सन ने एक बॉलीवुड इवेंट में यह शेरवानी पहनी थी।

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​ने हाल ही में अपने करियर के एक यादगार पड़ाव को फिर से याद किया, जब उन्होंने न्यूयॉर्क में 1998 के बॉलीवुड अवॉर्ड्स के लिए किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन को अपने हाथ से डिजाइन की गई ड्रेस पहनाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक पुरानी यादों को ताजा करने वाले इंस्टाग्राम पोस्ट में मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​ने संगीत के दिग्गज के लिए बिना किसी माप के, सिर्फ़ एक दिन में आधुनिक शेरवानी डिज़ाइन करने की कहानी साझा की है। 

    यह भी पढ़ें : बेसन का आटा गूंथने से पहले मिला लीजिए ये 5 हेल्दी चीजें, बॉडी को होंगे बेजोड़ फायदे

    बिना नाप लिए बनाई थी शेरवानी

     

    पुराने किस्से को याद करते हुए मनीष मल्होत्रा ने बताया कि कमल धंधोना और एसपी हिंदुजा ने उनसे बॉलीवुड के एक इवेंट के लिए माइकल जैक्सन के लिए कॉस्टयूम तैयार करने का आग्रह किया था। लेकिन इसमें दिक्कत यह थी कि यह शेरवानी एक दिन में और बिना किसी माप के बनानी थी। ऐसे में समय में मनीष मल्होत्रा ने उनका यह ऑफर खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया। मनीष मल्होत्रा ने बताया कि उनके लिए यह खुद एक बड़ी उपलब्धि थी कि वह इतने बड़े पॉप सिंगर के लिए कॉस्टयूम डिजाइन करेंगे। 

    माकइल जैक्सन के लिए तैयार की शेरवानी 

    मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​ने आगे बताया कि उन्होंने तब माइकल जैक्सन के लिए शेरवानी डिजाइन करने का फैसला लिया था। उन्होंने बताया कि बिना माइकल जैक्सन का नाप लिए उन्होंने एक दिन में शेरवानी तैयार कर दी थी। मल्होत्रा ने बताया कि उन्होंने माइकल जैक्सन के लिए शॉर्ट शेरवानी तैयार की थी। साथ में एक ट्राउजर था और एक शॉल भी इसमें शामिल थी। 

    माइकल जैक्सन ने स्टेज से कहा था शुक्रिया 

    बिना किसी नाप के और केवल एक दिन में मनीष मल्होत्रा ने पॉप सिंगर माइकल जैक्सन के लिए कॉस्टयूम डिजाइन कर दी थी। मनीष मल्होत्रा ने तय समय पर माइकल जैक्सन के लिए शेरवानी भेज दी थी। जब माइकल जैक्सन इसको मंच पर पहनकर आए तो काफी जम रहे थे।

    इतना ही नहीं उन्होंने खुद इस शेरवानी के लिए मनीष मल्होत्रा को थैंक्यू बोला था। माइकल जैक्सन ने मंच से कहा था कि मनीष इस खूबसूरत ड्रेस के लिए बहुत शुक्रिया। जैक्सन ने आगे कहा था कि मैं इसके लिए काफी सराहना करता हूं। मनीष मल्होत्रा ने बताया कि यह दिन उनके करियर का सबसे बड़ा और यादगार दिन था। 

    यह भी पढ़ें : 5 साल तक के बच्चों को भूलकर नहीं खिलानी चाहिए ये चीजें, बचपन में ही लग जाएंगी ये गंभीर बीमारियां