Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    क्यों कुछ महीनों में बदल देना चाहिए शैम्पू? एक ही ब्रांड पर टिके रहना बढ़ा सकता है परेशानी

    Updated: Sat, 03 Jan 2026 07:27 AM (IST)

    क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो पिछले कई सालों से एक ही ब्रांड का शैम्पू इस्तेमाल कर रहे हैं? हम अक्सर सोचते हैं कि अगर कोई चीज हमारे बालों को सूट क ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    सालों से कर रहे हैं एक ही शैम्पू का इस्तेमाल? (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हम सभी की आदत होती है कि अगर एक बार कोई चीज पसंद आ जाए, तो हम सालों-साल उसी का इस्तेमाल करते रहते हैं। यही हाल हमारे शैम्पू का भी है। कई बार हम सोचते हैं कि "यह शैम्पू मुझे सूट करता है," और हम उसे बदलने से डरते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ही शैम्पू को लंबे समय तक इस्तेमाल करना आपके बालों की सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है (Signs You Need To Change Your Shampoo)? आइए जानते हैं इसके पीछे के मुख्य कारण।

    Why my shampoo stopped working

    (Image Source: Freepik)

    मौसम के साथ बदलती हैं बालों की जरूरतें

    जिस तरह मौसम बदलने पर हम अपने कपड़े बदल लेते हैं, ठीक वैसे ही हमारे बालों की जरूरतें भी बदलती हैं। गर्मियों में पसीने और धूल-मिट्टी की वजह से हमारा स्कैल्प ज्यादा ऑयली हो जाता है, जिसके लिए गहरी सफाई करने वाले शैम्पू की जरूरत होती है। वहीं, सर्दियों में हवा में नमी कम होने के कारण बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। ऐसे में, आपको एक मॉइस्चराइजिंग शैम्पू की जरूरत होती है। अगर आप साल भर एक ही शैम्पू इस्तेमाल करेंगे, तो बाल खराब हो सकते हैं।

    शैम्पू का 'बिल्ड-अप'

    क्या आपने कभी महसूस किया है कि जो शैम्पू पहले आपके बालों को रेशमी बनाता था, अब उससे बाल धोने के बाद भी चिपचिपे या भारी लगते हैं? यह कोई वहम नहीं है। दरअसल, कई शैम्पू और कंडीशनर में सिलिकॉन जैसे तत्व होते हैं जो बालों पर एक परत चढ़ा देते हैं। लंबे समय तक एक ही प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से यह परत जमती जाती है (इसे 'प्रोडक्ट बिल्डअप' कहते हैं), जिससे बालों की जड़ों को सांस लेने में दिक्कत होती है। शैम्पू बदलने से यह जमी हुई परत साफ हो जाती है।

    Does hair get used to shampoo

    (Image Source: Freepik)

    उम्र और लाइफस्टाइल का असर

    हमारी उम्र, खान-पान और हार्मोनल बदलावों का सीधा असर हमारे बालों पर पड़ता है। हो सकता है कि 2 साल पहले आपके बाल बहुत घने और ऑयली हों, लेकिन अब वे पतले और रूखे हो गए हों। ऐसे में, पुराना शैम्पू अब आपके नए बालों की जरूरतों को पूरा नहीं कर पाएगा। जैसे-जैसे आपके बालों की 'टेक्सचर' यानी बनावट बदलती है, वैसे-वैसे आपका शैम्पू भी बदलना चाहिए।

    कब बदलें अपना शैम्पू?

    आपको हर बार शैम्पू खतम होने पर नया ब्रांड खरीदने की जरूरत नहीं है, लेकिन अपने बालों के संकेतों को पहचानना जरूरी है। अगर बाल धोने के बाद भी खुजली हो रही है, बाल उलझ रहे हैं या उनमें वो पहले वाली चमक नहीं रही, तो समझ जाइए कि अब बदलाव का वक्त आ गया है।

    अपने बालों की सेहत को बनाए रखने के लिए बीच-बीच में शैम्पू बदलते रहना एक समझदारी भरा कदम है। साल में कम से कम 2 या 3 बार अपने शैम्पू को बदलें और देखें कि आपके बाल फिर से कैसे खिल उठते हैं।

    यह भी पढ़ें- स्कैल्प भी है स्किन! ऑयली और ड्राई बालों के लिए क्या है हेयर वॉश का सही तरीका, डॉक्टर ने बताया

    यह भी पढ़ें- केमिकल वाले शैम्पू को कहें ना, स्कैल्प डिटॉक्स के लिए घर पर बनाएं ये 5 नेचुरल क्लेंजर

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें।