Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब घर पर बना Face Serum दिला सकता है क्लियर और ग्लोइंग स्किन, तो मार्केट से महंगे दाम पर क्यों खरीदना भला?

    Updated: Sun, 19 May 2024 10:37 PM (IST)

    दमकती और ग्लोइंग स्किन भला कौन नहीं चाहता है। मार्केट में इसके लिए ढेरों प्रोडक्ट्स मौजूद हैं लेकिन इनके साइड इफेक्ट्स की समस्या भी एक आम बात है। स्किन केयर में सीरम का बड़ा रोल होता है जो आपके स्किन इशू को टारगेट करके उसे ठीक करने में मदद करते हैं। ऐसे में आइए आज आपको बाजार से नहीं बल्कि घर पर ही एक शानदार फेस सीरम बनाना सिखाते हैं।

    Hero Image
    घर पर ही बनाएं ये Face Serum, मिलेगी क्लियर और ग्लोइंग स्किन (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Homemade Face Serum : आपको जानकर हैरानी होगी, कि घर पर मौजूद कुछ सामान्य चीजों से भी फेस सीरम तैयार किया जा सकता है। बाजार में मिलने वाले सीरम की तुलना में से न सिर्फ आपको किफायती पड़ता है, बल्कि इसके इस्तेमाल से साइड इफेक्ट्स का उतना डर भी नहीं रहता है। आइए आज इस आर्टिकल में आपको कुछ सिंपल चीजों की मदद से घर पर ही विटामिन सी और ई वाला फेस सीरम बनाने और इसे इस्तेमाल करने का तरीका बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेस सीरम बनाने के लिए आपको चाहिए...

    • विटामिन सी- 2 कैप्सूल
    • विटामिन ई- 1 कैप्सूल
    • गुलाब जल- 2 स्पून
    • एलोवेरा जेल- 1 स्पून
    • ग्लिसरीन- 1 स्पून
    • कांच की एक छोटी शीशी

    यह भी पढ़ें- तपती गर्मी बना सकती है आपकी स्किन को रूखी और खुरदुरी, इन DIY Hydrating Face Masks से पाएं मक्खन सी मुलायम त्वचा

    फेस सीरम बनाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

    • सबसे पहले एक साफ कटोरी में एलोवेरा जेल और गुलाब जल लें।
    • इसके बाद इसमें विटामिन ई और सी के कैप्सूल्स को डालें।
    • अब आपको इसमें ग्लिसरीन मिलानी है और इसके बाद सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर देना है।
    • बस तैयार हो जाएगा आपका होममेड विटामिन ई और सी वाला फेस सीरम।
    • इसे कांच की शीशी में रखकर एक हफ्ते तक फ्रिज में स्टोर किया जा सकता है।
    • कोशिश करें, कि इसे जिस शीशी में स्टोर करें उसका रंग डार्क हो, इससे यह ज्यादा दिनों तक फ्रेश बना रहेगा और ऑक्सीडाइज होने से बच जाएगा।

    कैसे करना है इस्तेमाल?

    • इस सीरम को आप डे या नाइट किसी भी समय अपने स्किन केयर रूटीन में एड सकते हैं।
    • इसका इस्तेमाल करने से पहले एक माइल्ड फेस वॉश की मदद से चेहरा धो लें।
    • इसके बाद फेस टोनर का यूज करें, इससे आपके स्किन का पीएच बैलेंस हो जाएगा।
    • अब आपको फिंगरटिप्स पर सीरम की कुछ बूंदे लेनी हैं और इन्हें हल्के हाथों से चेहरे की त्वचा पर थपकी देते हुए लगा लेना है।
    • इसके 2-3 मिनट बाद आपको अपने स्किन टाइप के मुताबिक मॉइस्चराइजर भी लगाना है।
    • इसके अलावा अगर आप दिन में इस सीरम का यूज कर रहे हैं, तो सनस्क्रीन लगाना बिल्कुल भी नहीं भूलना है।

    यह भी पढ़ें- रोज फेस पर करें इस एक तेल की मालिश, कुछ ही दिनों में चांद सा चमक उठेगा चेहरा

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।