Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Strawberry Legs से हैं परेशान? तो अपनाएं ये तरीके और पाएं सॉफ्ट एंड स्मूद स्किन

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 07:12 PM (IST)

    गर्मियों में लड़कियां अक्सर ड्रेसेस और स्कर्ट पहनती हैं क्योंकि यह समर सीजन में फूल कुल देते हैं। हालांकि कई बार स्ट्रॉबेरी लेग्स (How to get rid of strawberry legs) की वजह से मनचाही ड्रेस नहीं पहन पाते हैं। साथ ही यह कॉन्फिडेंस की कम कर देते हैं। ऐसे में कुछ आसान उपायों की मदद से आप स्ट्रॉबेरी स्किन से छुटकारा पा सकते हैं।

    Hero Image
    इन तरीकों से पाएं स्ट्रॉबेरी लेग्स से छुटकारा (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियां आपके ही अलमारी में ड्रेसेस और स्कर्ट्स बाहर निकल आते हैं। यह समर सीजन में आपको कूल लुक देने में मदद करता है। हालांकि, पैरों में होने वाली स्ट्रॉबेरी स्किन कई बार आपके लुक को खराब कर देती है, जिसकी वजह से आप ये ड्रेसेस पहन नहीं पाती हैं और आपका कॉन्फिडेंस भी कम हो जाता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे स्ट्रॉबेरी लेग्स होने की वजह और इससे छुटकारा पाने के कुछ उपाय-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्ट्रॉबेरी लेग्स क्या हैं?

    स्ट्रॉबेरी लेग्स पैरों पर दिखने वाले काले धब्बे होते हैं, जो देखने में बिल्कुल स्ट्रॉबेरी की सतह जैसे होते हैं। अगर शेविंग या वैक्सिंग के बाद आपको काले या भूरे रंग के धब्बे दिखाई देते हैं, जो सामान्य से ज्यादा गहरे होते हैं और उनका सिरा गड्ढादार होता है, तो आपके पैर स्ट्रॉबेरी लेग्स बन चुके हैं।

    यह भी पढ़ें-  मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर लगा लें ये 3 चीजें; चेहरे का ऑयल होगा कम, एक्ने भी नहीं करेंगे परेशान

    स्ट्रॉबेरी लेग्स की वजह

    ऐसा आमतौर पर पोर्स में फंसे हुए बाल इसका कारण बन सकते हैं। इसकी वजह से पैरों पर छोटे-छोटे उभार हो सकते हैं। खासकर शेविंग करने से रोमछिद्र भी खुल सकते हैं और ये गंदगी और तेल के संपर्क में आ सकते हैं, जिससे स्थिति और भी खराब हो सकती है। स्ट्रॉबेरी लेग्स से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये उपाय-

    शेविंग का तरीका बदलें

    आमतौर पर शेविंग या रेजर के इस्तेमाल की वजह से स्ट्रॉबेरी लेग्स हो सकते हैं। ऐसे में शेविंग करते समय अपने बालों की ग्रोथ की दिशा में रेजर करें। साथ ही साबुन या बॉडी क्लींजर का इस्तेमाल करने से बचें और इनकी जगह शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करें।

    शुगर स्क्रबिंग भी होगी कारगर

    स्किन पोर्स को एक्सफोलिएट करने की एक नेचुरल तरीका अपना सकते हैं। इसके लिए नेचुरली तैयार स्क्रब का इस्तेमाल करें। इसके लिए नारियल तेल के साथ थोड़ी ब्राउन शुगर मिलाएं और इसे अपने पैरों पर सर्कुलर मोशन में मालिश करें और 2-3 महीनों में आपको फर्क दिखने लगेगा।

    वैक्सिंग ट्राई करें

    अगर शेविंग या रेजर की वजह से आपको स्ट्रॉबेरी लेग्स हो गए हैं, जो वैक्सिंग ट्राई कर सकते हैं। इसकी मदद से बालों के रोमछिद्रों की समस्या कम हो जाती है और स्ट्रॉबेरी लेग्स से भी छुटकारा मिलता है।

    एक्सफोलिएशन भी जरूरी

    स्किन को स्मूद और सॉफ्ट बनाने के लिए एक्सफोलिएशन भी जरूरी है। इसके लिए रोजाना अपने पैरों को हल्के बॉडी स्क्रब से एक्सफोलिएट करें। ऐसा करने से डेड स्किन सेल्स हट जाएंगी और रोमछिद्र आसानी से खुल जाएंगे।

    एप्पल साइडर विनेगर भी आएगा काम

    स्ट्रॉबेरी लेग्स से छुटकारा पाने के लिए एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए विनेगर में कॉटन पैड भिगोएं और नहाने से पहले अपने पैरों पर लगाएं। यह बंद पोर्स को धीरे-धीरे साफ करता है और त्वचा पर धब्बे कम करने में मदद करता है।

    टी ट्री ऑयल लगाएं

    थोड़े से टी ट्री ऑयल को पानी में घोलकर धब्बों पर लगाएं। इससे स्ट्रॉबेरी पैच के कारण होने वाली त्वचा की जलन और खुजली से राहत मिलेगी है। हालांकि, हमेशा पहले पैच टेस्ट करना बेहतर होता है।

    यह भी पढ़ें- संतरे के छिलके में मिलाकर लगाएं ये 5 चीजें, गायब हो जाएंगे दाग-धब्बे और मिलेगी निखरी त्वचा