Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर लगा लें ये 3 चीजें; चेहरे का ऑयल होगा कम, एक्ने भी नहीं करेंगे परेशान

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 04:54 PM (IST)

    गर्मी के मौसम में एक्ने की समस्या काफी बढ़ जाती है। धूल-मिट्टी और पसीने की वजह से चेहरे पर गंदगी जमा होने लगती है। इसके कारण चेहरा मुरझाया हुआ और बेजान नजर आता है। इन परेशानियों से बचने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti Face Pack) में कुछ खास चीजों को मिलाकर एक फेस पैक बना सकते हैं। आइए जानें कैसे बनाएं यह फेस पैक और इसके फायदे।

    Hero Image
    गर्मियों में स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। चेहरे की त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए नेचुरल उपाय हमेशा से ही बेहतर विकल्प रहे हैं। इन्हीं उपायों में मुल्तानी मिट्टी (Fuller's Earth) भी शामिल है। यह स्किन को डिटॉक्सीफाई करने, ऑयल कंट्रोल करने और रंगत निखारने में मदद (Multani Mitti Benefits) करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर इसमें तीन चीजों को मिलाकर इस्तेमाल किया जाए, तो यह और भी ज्यादा फायदेमंद हो जाता है। आइए जानते हैं कि यह फेस पैक (Multani Mitti Face Pack) कैसे तैयार करें और इसके क्या-क्या फायदे हैं।

    मुल्तानी मिट्टी के फायदे

    मुल्तानी मिट्टी त्वचा के लिए एक बेहतरीन क्लींजर और एक्सफोलिएटर का काम करती है। इसके नियमित उपयोग से-

    • त्वचा के पोर्स साफ होते हैं।
    • चेहरे की एक्स्ट्रा ऑयल कम होता है।
    • डेड स्किन सेल्स हटते हैं, जिससे त्वचा में निखार आता है।
    • मुंहासे और ब्लैकहेड्स की समस्या कम होती है।

    यह भी पढ़ें: गर्मियों में निकलने लगे हैं चेहरे पर एक्ने, तो ट्राई करें ये 5 नेचुरल फेस पैक्स

    मुल्तानी मिट्टी में मिलाएं ये तीन चीजें

    • गुलाब जल (Rose Water)- गुलाब जल त्वचा को ठंडक प्रदान करता है और उसकी प्राकृतिक नमी को बनाए रखता है। यह त्वचा को टोन करने, पोर्स को कम करने और चेहरे पर ग्लो लाने में मदद करता है।
    • संतरे का छिलका (Orange Peel Powder)- संतरे के छिलके में विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं, जो त्वचा के दाग-धब्बों को कम करते हैं और नए सेल्स के निर्माण में सहायक होते हैं। यह त्वचा की रंगत को साफ करके उसे प्राकृतिक चमक देता है।
    • एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel)- एलोवेरा जेल त्वचा को हाइड्रेट करता है और इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मुंहासों और जलन को शांत करते हैं। यह त्वचा को मुलायम और फर्म बनाता है।

    फेस पैक बनाने की विधि

    सामग्री-

    • 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
    • 1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर
    • 1 चम्मच एलोवेरा जेल
    • 2 चम्मच गुलाब जल

    बनाने की विधि-

    • एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी और संतरे के छिलके का पाउडर डालें।
    • इसमें एलोवेरा जेल और गुलाब जल मिलाएं।
    • अच्छी तरह से मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट बना लें। अगर पेस्ट ज्यादा गाढ़ा हो, तो थोड़ा और गुलाब जल मिला सकते हैं।
    • इस पैक को अपने साफ चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने दें।
    • सूखने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें और मॉइश्चराइजर लगाएं।

    इस फेस पैक के फायदे

    • त्वचा में प्राकृतिक चमक आती है।
    • मुंहासे और ब्लैकहेड्स कम होते हैं
    • त्वचा टोन होती है और ऑयलीनेस कंट्रोल होती है।
    • डेड स्किन सेल्स हटकर त्वचा मुलायम बनती है।

    इन बातों का ध्यान रखें

    • अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो पहले पैच टेस्ट करें।
    • सप्ताह में 1-2 बार ही इस पैक का इस्तेमाल करें।
    • पैक लगाने के बाद सनस्क्रीन जरूर लगाएं।

    यह भी पढ़ें: एक महीने तक दिन में 2 बार धोएं चावल के पानी से चेहरा, मिलेगी स्पॉट लेस ग्लोइंग स्किन