Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 कारणों से परेशान करती है त्‍वचा की लाल‍िमा, ट्राई करें ये ट‍िप्‍स, Glowing Skin का हर कोई पूछेगा राज

    भीषण गर्मी आपकी स्किन को काफी नुकसान पहुंचा सकती है। आपको बता दें कि तेज धूप और बढ़ते तापमान की वजह से कई स्किन प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। ऐसे में कुछ परेशानियां ऐसी हैं जिनका जोखिम सबसे ज्यादा रहता है। उनमें से स्किन रेडनेस होना आम बात है। इसेके बारे में जानकारी होना जरूरी है ताकि आप इनसे बचाव कर सकें।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Fri, 02 May 2025 09:37 AM (IST)
    Hero Image
    गर्मियों में स्‍कि‍न रेडनेस की समस्‍या आम है। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियां शुरू हो चुकी हैं। ये मौसम अपने साथ जहां कई सारी स्वास्थ्य समस्याएं लेकर आता है, वहीं स्किन से जुड़ी परेशानियां भी उभर कर सामने आ जाती हैं। ऐसे में चेहरे की रंगत डल हो जाती है। गर्मी में धूल, प्रदूषण और पसीने के कारण सुंदरता पर गहरा असर पड़ता है। खूबसूरती निखारने के लिए लोग महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स खरीदते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि इससे भी कोई खास फर्क देखने को नहीं मिलता है। वहीं कुछ लोग घरेलू नुस्खे आजमाते हैं। कोई हल्दी दूध बेसन लगाता है, तो कोई एलोवेरा जेल, दही, शहद से अपनी त्‍वचा की देखभाल करता है। इन दिनों चेहरे पर लाल चकत्ते भी पड़ जाते हैं। इसे ही स्किन रेडनेस या त्वचा का लाल होना कहते हैं। यह एक आम समस्या है, लेकिन अगर समय रहते ध्यान न दिया जाए तो यह बढ़ सकती है। आज हम आपको अपने इस लेख में स्किन रेडनेस के कारण के बारे में बताने जा रहे हैं। इससे बचाव के टिप्स भी देंगे। आइए जानते हैं विस्तार से-

    तेज धूप 

    गर्मी में तेज धूप हमारे स्किन को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती है। जब हम बिना सनस्क्रीन लगाए बाहर जाते हैं, तो सूरज की UV किरणें त्वचा को जला देती हैं। इससे स्किन रेड हो जाती है। टैनिंग की समस्या भी देखने को मिलती है। इससे त्वचा छिलने लगती है। जलन और हल्की सूजन भी इसके मुख्य लक्षण हैं। 

    पसीना और घमौरी

    तेज गर्मी में पसीना आना तो आम बात है। कभी कभार जब ज्यादा पसीना आता है तो चेहरे को साफ करते-करते चेहरा छिल जाता है। ऐसे में स्किन रेडनेस हो जाती है। इस दौरान छोटे-छोटे लाल दाने (घमौरी), खुजली और चुभन की समस्या झेलनी पड़ती है।

    एलर्जी या रिएक्शन

    अगर आप कोई भी केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं तो गर्मी में इससे एलर्जी या रिएक्शन हो सकता है। इससे भी रेडनेस की समस्या देखने को मिलती है। 

    यह भी पढ़ें: Double Chin और मोटे गालों से होती है शर्मिंदगी, तो ट्राई करें 5 Facial Exercise; 15 दिन में दि‍खेगा फर्क

    डिहाइड्रेशन

    गर्मी में पसीने के जरिये हमारे शरीर से पानी बाहर निकल जाता है। ऐसे में डिहाइड्रेशन होना तो आम बात है। पानी की कमी से भी अक्सर चेहरे पर लालिमा आ जाती है। इसके लिए दिनभर में कम से कम चार से पांच लीटर पानी जरूर पिएं। 

    गर्म वातावरण

    जब गर्मी में लू के थपेड़े चेहरे पर पड़ते हैं तो इससे हमारी स्किन झुलस जाती है। दरअसल इससे त्वचा की नमी सूख जाती है जिससे रेडनेस की समस्या झेलनी पड़ती है। 

    रेडनेस से बचने के लिए क्या करें?

    • धूप में निकलते समय सनस्क्रीन लगाएं।
    • हर 2-3 घंटे में पानी पीते रहें।
    • ढीले और सूती कपड़े पहनें। 
    • दो बार फेसवाश करें। 
    • गर्म पानी से नहाने से बचें। 

    यह भी पढ़ें: 50 की उम्र में द‍िखना चाहती हैं जवां, तो आज से ही शुरू कर दें 7 काम; हर कोई पूछेगा खूबसूरती का राज