Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मियों में भी रहेगी चेहरे पर शीशे जैसी चमक, घर पर बनाएं 3 Face Toner और हर दिन करें इस्तेमाल

    गर्मियों में धूप पसीना धूल-मिट्टी और प्रदूषण मिलकर त्वचा की नेचुरल चमक को छीन लेते हैं। ऐसे में चेहरे पर ऑयल जमा होने लगता है जिससे पिंपल्स दाग-धब्बे और रुखापन भी हो सकता है। इसलिए फेस वॉश के साथ-साथ एक अच्छा Face Toner इस्तेमाल करना बेहद जरूरी हो जाता है। आइए आपको ऐसे 3 नेचुरल टोनर (Homemade Face Toner) और उन्हें यूज करने का तरीका बताते हैं।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Fri, 02 May 2025 07:59 AM (IST)
    Hero Image
    स्किन पर गजब का निखार लाएगा घर पर बना Face Toner, जानें कैसे करना है इस्तेमाल (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Homemade Face Toner: धूप की तपिश, पसीने की चिपचिपाहट और चेहरे पर चढ़ती धूल- गर्मियां आते ही हमारी स्किन मानो मदद के लिए पुकारने लगती है। महंगे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स की एक लंबी लिस्ट हो सकती है आपके पास, लेकिन असली निखार तो तब आता है जब आप अपनी त्वचा को नेचर के करीब लाते हैं। सोचिए, अगर हर सुबह आप आईने में खुद को एक दमकते चेहरे के साथ देखें- जैसे शीशे पर चमक आ गई हो!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो चलिए इस बार गर्मी को हराते हैं 3 ऐसे नेचुरल फेस टोनर (DIY Face Toner) से, जो न सिर्फ आपकी स्किन को ठंडक देंगे बल्कि हर दिन बढ़ाएंगे उसका ग्लो, वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट और बिना जेब पर भारी पड़े! सबसे अच्छी बात? ये टोनर आप खुद अपने किचन की कुछ चीजों से घर पर ही बना सकत हैं। आइए जानें।

    खीरे और एलोवेरा का कूलिंग टोनर

    खीरा स्किन को ठंडक देता है और ऑयल बैलेंस में मदद करता है। वहीं एलोवेरा त्वचा को हाइड्रेट करता है और चमक लाता है।

    कैसे बनाएं:

    • 1 खीरा छीलकर छोटे टुकड़ों में काट लें।
    • उसे ब्लेंड कर लें और रस निकाल लें।
    • अब उसमें 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं।
    • थोड़ा सा गुलाबजल मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें।
    • इस मिश्रण को स्प्रे बॉटल में भर लें और फ्रिज में रखें।

    कैसे इस्तेमाल करें:

    दिन में दो बार चेहरे पर स्प्रे करें या कॉटन से लगाएं। गर्मियों में ये स्किन को ठंडक देने के साथ-साथ उसे फ्रेश भी बनाए रखेगा।

    यह भी पढ़ें- हफ्ते में सिर्फ दो दिन कर लें कच्चे आलू से चेहरे की मसाज; दाग-धब्बे होंगे गायब, फेस पर आएगा ग्लो

    ग्रीन टी और नींबू का डीटॉक्स टोनर

    ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो स्किन से टॉक्सिन्स हटाते हैं। नींबू स्किन को साफ और टाइट बनाता है।

    कैसे बनाएं:

    • 1 कप पानी में ग्रीन टी बैग डालें और 10 मिनट तक छोड़ दें।
    • ठंडा होने पर उसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
    • चाहें तो इसमें कुछ बूंदें टी ट्री ऑयल की भी मिला सकते हैं।

    कैसे इस्तेमाल करें:

    हर बार चेहरा धोने के बाद इस टोनर को कॉटन से लगाएं। इससे चेहरे के रोमछिद्र (pores) साफ होंगे और स्किन में निखार आएगा।

    गुलाब जल और चंदन का क्लासिक टोनर

    गुलाब जल त्वचा को हाइड्रेट करता है और चंदन से स्किन ग्लो करती है। ये टोनर गर्मियों में पसीने और जलन की समस्या से भी बचाता है।

    कैसे बनाएं:

    • 3 बड़े चम्मच गुलाब जल लें।
    • उसमें 1 चम्मच चंदन पाउडर मिलाएं।
    • अच्छी तरह मिलाएं और छान लें ताकि चंदन के कण न रहें।
    • इसे एक बोतल में भरकर फ्रिज में रखें।

    कैसे इस्तेमाल करें:

    रोज सुबह और रात को सोने से पहले इसे चेहरे पर लगाएं। ये स्किन को ठंडक देगा और गहराई से निखार लाएगा।

    इन जरूरी बातों का भी रखें ध्यान

    • होममेड टोनर 5-7 दिनों तक ही फ्रिज में स्टोर करें।
    • किसी भी टोनर का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
    • नियमित इस्तेमाल से ही बेहतर रिजल्ट्स मिलते हैं।

    गर्मियों में त्वचा की देखभाल थोड़ा-सा समय मांगती है, लेकिन अगर आप हर दिन इन घरेलू टोनर का इस्तेमाल करेंगे तो आपकी स्किन न सिर्फ हेल्दी रहेगी बल्कि उसपर शीशे जैसी चमक भी देखने को मिलेगी।

    यह भी पढ़ें- Under-Eye Area पर भूलकर भी न करें इन 5 चीजों का यूज, फायदे की जगह हो जाएगा नुकसान

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें।