Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शैम्पू करते समय ज्यादा टूटते हैं बाल? तो रोकने के लिए अपनाएं 4 टिप्स, कम होगा हेयर फॉल

    Updated: Mon, 26 May 2025 07:29 AM (IST)

    बालों का झड़ना एक आम समस्या है लेकिन शैम्पू करते समय यह समस्या और बढ़ जाती है। बाल धोते समय की गई कुछ गलतियों की वजह से ऐसा हो सकता है। इसलिए हेयर वॉश करते समय इन गलतियों (Hair Washing Mistakes) को करने से बचना चाहिए और कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। आइए जानें इन टिप्स के बारे में।

    Hero Image
    बाल धोते समय की गलतियां बालों को पहुंचाती हैं नुकसान (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Hair Care Tips: रोजाना थोड़े बहुत बाल टूटना आम बात है, लेकिन शैम्पू करते समय बाल ज्यादा टूटते हैं। दरअसल, जब बाल गीले होते हैं, तो बाल आसानी से टूटने लगते हैं। कई बार बाल धोते समय ज्यादा तेज रगड़ने या केमिकल वाले शैम्पू (Hair Care Routine) के इस्तेमाल से भी बाल कमजोर होने लगते हैं। इन वजहों से बाल ज्यादा टूटते हैं। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स (Hair Wash Tips) बताने वाले हैं, जिन्हें अपनाकर आप बालों का टूटना कम कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सही शैम्पू चुनें

    हर व्यक्ति के बाल अलग तरह के होते हैं। इसलिए हर शैम्पू हर व्यक्ति के लिए सही नहीं होता। इसलिए अपने बालों के टाइप के हिसाब से शैम्पू चुनें। अगर आपके बाल घुंघराले हैं, तो शैम्पू चुनते वक्त और सावधानी बरतने की जरूरत है। अगर आपके बाल रूखे हैं, तो मॉइश्चराइजिंग शैम्पू का इस्तेमाल करें। साथ ही, ध्यान रखें कि शैम्पू में ज्यादा हार्ड केमिकल्स न हो।

    यह भी पढ़ें: बालों के लिए दवा से कम नहीं है प्याज का रस, इन दो तरीकों से करेंगे इस्तेमाल, तो हेयर फॉल हो जाएगा कम

    बाल धोने का सही तरीका अपनाएं

    गीले बाल ज्यादा कमजोर होते हैं, इसलिए अगर इन्हें हेयर वॉश करते समय ज्यादा जोर से रगड़ते हैं या नाखुनों से स्क्रैच करते हैं, तो बाल टूटने लगते हैं। इसलिए बालों को धोते समय उंगलियों की टिप्स से धीरे-धीरे स्कैल्प की मसाज करें। साथ ही, शैम्पू करने से पहले कंघी से अपने बालों को सुलझा लें, ताकि धोते वक्त वे कम टूटें।

    गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें

    बालों को धोने के लिए कभी भी गर्म पानी का इस्तेमाल न करें। इससे बाल ड्राई और कमजोर हो जाते हैं। इसलिए हेयर वॉश के लिए हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें और कंडीशन को धोने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। इससे बाल टूटेंगे कम और शाइनी भी दिखेंगे।

    कंडीशनिंग और हेयर मास्क का इस्तेमाल करें

    शैम्पू करते वक्त बालों का नेचुरल मॉइश्चर भी छिन जाता है। इसलिए शैम्पू के बाद कंडीशनर लगाना बहुत जरूरी है। कंडीशनर बालों को सॉफ्ट बनाता है, जिससे बाल कम उलझते हैं और टूटते भी कम हैं। इसके अलावा, हफ्ते में एक बार डीप कंडीशनिंग हेयर मास्क भी लगा सकते हैं। यह बालों का टूटना कम करता है और उन्हें खूबसूरत बनाता है।

    यह भी पढ़ें: हेयर फॉल से हैं परेशान? सिर धोने के बाद लगाएं ये 4 चीजें, बाल बनेंगे स्मूद और शाइनी