देसी घी से मिलेगा चेहरे को कुदरती निखार! दाग-धब्बे भी हो जाएंगे दूर, इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल
क्या आप जानते हैं कि घर पर ही घरेलू नुस्खों की मदद से कुदरती और बेदाग निखार पाना हो तो देसी घी आपकी काफी मदद कर सकता है? जी हां इसके रेगुलर और सही इस् ...और पढ़ें
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं कि आपकी रसोई में मौजूद एक आम सामग्री आपके चेहरे की रंगत बदल सकती है? जी हां, हम बात कर रहे हैं देसी घी की! सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने वाला घी आपके चेहरे को कुदरती निखार देने और दाग-धब्बे हटाने में भी कमाल कर सकता है।
बता दें, आयुर्वेद में सदियों से देसी घी को स्किन के लिए फायदेमंद बताया गया है। इसमें मौजूद विटामिन ए, डी, ई और एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को पोषण देते हैं और उसे हेल्दी बनाते हैं (Benefits Of Ghee For Skin)। आइए जानते हैं कैसे आप देसी घी को अपने ब्यूटी रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं और पा सकते हैं बेदाग और निखरी त्वचा।
नाइट मॉइस्चराइजर की तरह करें यूज
रात को सोने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें। अब अपनी उंगलियों पर थोड़ा-सा देसी घी लें और हल्के हाथों से पूरे चेहरे और गर्दन पर मसाज करें। घी त्वचा में गहराई तक समाकर उसे नमी देता है। सुबह उठकर आपको अपनी त्वचा नर्म और मुलायम महसूस होगी। यह रूखी त्वचा के लिए बेहतरीन उपाय है।
होंठों को बनाए गुलाबी और मुलायम
अगर आपके होंठ फटे या काले हैं, तो देसी घी आपके लिए जादू कर सकता है। रात को सोने से पहले अपने होंठों पर थोड़ा सा देसी घी लगाएं। यह होंठों को नमी देगा और धीरे-धीरे उन्हें गुलाबी और मुलायम बनाने में मदद करेगा।
डार्क सर्कल्स से पाएं छुटकारा
आंखों के नीचे के काले घेरे आजकल एक आम समस्या है। इनसे छुटकारा पाने के लिए हर रात सोने से पहले अपनी अनामिका उंगली पर एक बूंद देसी घी लें और उसे हल्के हाथों से आंखों के नीचे मसाज करें। नियमित इस्तेमाल से डार्क सर्कल्स हल्के होने लगेंगे।
यह भी पढ़ें- एक्ने-पिंपल्स से लड़ने का ढूंढ रहे हैं नेचुरल तरीका? गोंद कतीरा और सब्जा की ड्रिंक करेगी आपकी मदद
फेस मास्क के तौर पर करें यूज
चेहरे पर इंस्टेंट शाइन लाने के लिए आप देसी घी का फेस मास्क बना सकते हैं।
- सामग्री: 1 चम्मच देसी घी, 1/2 चम्मच बेसन और चुटकी भर हल्दी।
- बनाने का तरीका: तीनों सामग्री को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
- लगाने का तरीका: इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए सूखने दें। सूखने के बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें। यह मास्क आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट करेगा और नेचुरल चमक देगा।
दाग-धब्बों और पिगमेंटेशन के लिए
देसी घी में मौजूद गुण दाग-धब्बों और पिगमेंटेशन को हल्का करने में भी मदद करते हैं। इसके लिए स्किन की उस जगह पर थोड़ा सा देसी घी लगाएं और रात भर लगा रहने दें। आप घी में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर भी लगा सकते हैं। हल्दी के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण दाग-धब्बों को कम करने में मदद करेंगे।
यह भी पढ़ें- रूखी त्वचा भी हो जाएगी मखमली मुलायम, बस सुबह उठते ही चेहरे पर करें इन 5 चीजों का इस्तेमाल
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।