Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेहरे पर हल्दी और बेसन का लेप लगाने से मिलते हैं 5 कमाल के फायदे, हर कोई पूछेगा खूबसूरती का राज

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 07:35 AM (IST)

    हमारी दादी-नानी अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए घरेलू नुस्खों का ही इस्तेमाल करती हैं। इन्हीं नुस्खों में एक नुस्खा बेसन और हल्दी का लेप भी है। इस लेप को चेहरे पर लगाने से कई फायदे (Besan And Haldi Benefits) मिलते हैं। आइए जानें चेहरे पर हल्दी और बेसन का लेप लगाने से क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं।

    Hero Image
    हल्दी और बेसन के फेस पैक से मिलेंगे कई फायदे (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हल्दी और बेसन का लेप भारतीय घरों में सदियों से सुंदरता निखारने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। यह न केवल नेचुरल है, बल्कि स्किन के लिए कई तरह से फायदेमंद (Besan And Haldi Benefits) भी है। हल्दी में एंटीसेप्टिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जबकि बेसन त्वचा की गंदगी साफ करने और निखार लाने में मदद करता है। आइए जानते हैं चेहरे पर हल्दी और बेसन का लेप लगाने से आपकी स्किन को क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्वचा का रंग निखारता है

    हल्दी और बेसन का लेप त्वचा के रंग को निखारता है और समान करने में मदद करता है। हल्दी में मौजूद करक्यूमिन स्किन के सेल्स को रिपेयर करता है और मेलेनिन प्रोडक्शन को बैलेंस करता है। बेसन स्किन के डेड सेल्स को हटाकर चेहरे को ग्लोइंग बनाता है। नियमित रूप से इस लेप का इस्तेमाल करने से डार्क स्पॉट्स और टैनिंग कम होती है।

    यह भी पढ़ें: चेहरे पर फिटकरी लगाने से दूर होंगी 5 समस्याएं, चेहरे के दाग-धब्बों से भी मिलेगा छुटकारा

    मुंहासों और दाग-धब्बों को कम करता है

    हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करते हैं। बेसन त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल और गंदगी को साफ करता है, जिससे पिंपल्स नहीं होते। इस लेप को लगाने से पुराने दाग-धब्बे भी धीरे-धीरे हल्के हो जाते हैं और त्वचा साफ होती है।

    स्किन को मॉइस्चराइज और नर्म बनाता है

    बेसन त्वचा की सफाई करता है, जबकि हल्दी त्वचा को पोषण देती है। दूध या गुलाबजल के साथ इस लेप को बनाकर लगाने से त्वचा में नमी बनी रहती है और रूखापन दूर होता है। यह लेप त्वचा को कोमल और मुलायम बनाने में भी मदद करता है।

    झुर्रियों और बढ़ती उम्र के लक्षणों को रोकता है

    हल्दी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं, जो झुर्रियों और फाइन लाइन्स का कारण बनते हैं। बेसन त्वचा को टाइट करके उसे जवां और फ्रेश बनाए रखता है। नियमित इस्तेमाल से स्किन लंबे समय तक जवां और ग्लोइंग दिखती है।

    त्वचा की सूजन और जलन को शांत करता है

    हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्किन की रेडनेस, खुजली और सूजन को कम करते हैं। यह लेप सनबर्न और रैशेज में भी आराम दिलाता है। सेंसिटिवि स्किन वाले लोग भी इसे सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।

    कैसे बनाएं हल्दी-बेसन का लेप?

    • 1 चम्मच बेसन
    • ½ चम्मच हल्दी पाउडर
    • 1 चम्मच दूध या गुलाबजल

    सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाकर सूखने दें। फिर हल्के हाथों से मसाज करते हुए ठंडे पानी से धो लें। सप्ताह में 1-2 बार इसका इस्तेमाल करने से त्वचा में साफतौर से अंतर दिखाई देगा।

    यह भी पढ़ें: एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर है हल्दी, मगर Skincare में भूलकर भी न करें इस तरह इस्तेमाल

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।