Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने के लिए चंदन के पाउडर से बनाएं 5 पैक्स, फेस की डलनेस भी होगी दूर

    एक्ने के कारण चेहरे पर डार्क स्पॉट्स हो जाते हैं। साथ ही गर्मी और प्रदूषण के कारण भी चेहरा बेजान दिखने लगता है। ऐसे में स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए चंदर से बने कुछ फेस पैक्स (Chandan Face Packs) चेहरे पर लगाना फायदेमंद साबित हो सकता है। आइए जानें डार्क स्पॉट्स कम करने के लिए चंदन के फेस पैक्स।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Wed, 11 Jun 2025 07:33 AM (IST)
    Hero Image
    चंदन से बने फेस पैक्स से लौटेगा चेहरे का खोया निखार (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइफ डेस्क, नई दिल्ली। चेहरे पर दाग-धब्बे, एक्ने के निशान या गर्मियों में तेज धूप से सनबर्न की समस्या काफी कॉमन है। प्रदूषण, गलत खान-पान और स्किन की सही देखभाल न होने के कारण चेहरे की रंगत भी फीकी पड़ने लगती है। ऐसे में स्किन को दोबारा हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए नेचुरल उपायों (Home Remedies for Dark Spots) को अपनाना ज्यादा फायदेमंद होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें भी चंदन (Chandan Face Packs for Dark Spots) का इस्तेमाल और ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। चंदन त्वचा को ठंडक पहुंचाने के साथ-साथ दाग-धब्बों को कम करने में भी मदद करता है। आइए जानते हैं चंदन के 5 बेहतरीन फेस पैक्स के बारे में, जो आपकी त्वचा को निखारने में मदद करेंगे।

    चंदन और गुलाबजल का फेस पैक

    एक चम्मच चंदन पाउडर में दो चम्मच गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं। इसे 15 मिनट सूखने दें फिर ठंडे पानी से धो लें। इससे स्किन को ठंडक मिलेगी और दाग-धब्बे हल्के होंगे। साथ ही गर्मी की वजह से हुई टैनिंग और सनबर्न से भी आराम मिलेगा।

    यह भी पढ़ें: पीठ पर निकलने वाले Acne कर रहे हैं परेशान, तो राहत के लिए अपनाएं डर्मेटोलॉजिस्ट के बताए 4 टिप्स

    चंदन और हल्दी का फेस पैक

    एक चम्मच चंदन पाउडर, आधी चम्मच हल्दी पाउडर और एक चम्मच दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट छोड़ दें और फिर पानी से धो लें। हल्दी में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण एक्ने को कम करते हैं। और चंदन स्किन के डार्क स्पॉट्स को हल्का करने में मदद करते हैं।

    चंदन और दही का फेस पैक

    एक चम्मच चंदन पाउडर में दो चम्मच ताजा दही मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगा लें और 15 मिनट तक सूखने दें। इसके बाद पानी से धो लें। दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो स्किन के डेड सेल्स को हटाता है और त्वचा को मॉइश्चराइज भी करता है। चंदन टैनिंग कम करने में मदद करता है।

    चंदन और एलोवेरा का फेस पैक

    एक चम्मच चंदन पाउडर में एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। एलोवेरा त्वचा को हाइड्रेट करता है और सनबर्न से राहत देता है। साथ ही, चंदन के साथ मिलकर यह दाग-धब्बों को भी कम करता है।

    चंदन और नींबू का फेस पैक

    एक चम्मच चंदन पाउडर, आधा चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसे 10 मिनट सूखने दें, फिर पानी से धो लें। नींबू विटामिन-सी से भरपूर होता है, जो त्वचा के डार्क स्पॉट्स को हल्का करता है और शहद और चंदन स्किन को मुलायम बनाते हैं।

    यह भी पढ़ें: इंस्टेंट ग्लो का राज हैं किचन में रखी 3 चीजें, पार्टी-फंक्शन में जाने से पहले आप भी करें इस्तेमाल