Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीठ पर निकलने वाले Acne कर रहे हैं परेशान, तो राहत के लिए अपनाएं डर्मेटोलॉजिस्ट के बताए 4 टिप्स

    पीठ के पिंपल्स जिन्हें Back Acne भी कहते हैं चेहरे के पिंपल्स जितने ही परेशान करने वाले हो सकते हैं और कई बार तो उनसे भी ज्यादा दर्दनाक! बता दें इस प्रॉब्लम से जूझने वाले आप अकेले नहीं है और राहत की बात है कि डर्मेटोलॉजिस्ट ने इससे निपटने के कुछ बेहद असरदार तरीके भी शेयर किए हैं जो आपको भी बैक एक्ने से छुटकारा दिला सकते हैं।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Tue, 10 Jun 2025 03:32 PM (IST)
    Hero Image
    Back Acne से राहत दिला सकते हैं डर्मेटोलॉजिस्ट के 4 टिप्स (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपको भी पीठ पर निकलने वाले एक्ने परेशान कर रहे हैं? बता दें, ये न सिर्फ देखने में खराब लगते हैं बल्कि कई बार बहुत दर्दनाक भी हो सकते हैं। अक्सर हम चेहरे के कील-मुहांसों पर तो ध्यान देते हैं, लेकिन पीठ के पिंपल्स को नजरअंदाज कर देते हैं। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो घबराइए नहीं, क्योंकि इंस्टाग्राम रील के जरिए डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. अंकुर सरीन ने कुछ ऐसे आसान टिप्स (Back Acne Relief Tips) शेयर किए हैं जिन्हें अपनाकर आप इस प्रॉब्लम से राहत पा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Dr. Ankur Sarin (@drankursarin_sarinskin)

    टाइट जिम वियर पहनने से बचें

    जब आप टाइट कपड़े पहनते हैं, खासकर जिम में वर्कआउट करते समय, तो पसीना और ऑयल स्किन पर जमा हो जाता है। इससे पोर्स बंद हो सकते हैं और पिंपल्स की समस्या बढ़ सकती है। इसलिए, वर्कआउट करते समय या आम दिनों में भी ढीले-ढाले और हवादार कपड़े पहनें ताकि आपकी स्किन को हवा लग सके।

    लूफा का इस्तेमाल न करें

    बहुत से लोग मानते हैं कि लूफा से स्क्रब करने से त्वचा साफ होती है, लेकिन पीठ के पिंपल्स के मामले में यह उल्टा असर कर सकता है। लूफा पर बैक्टीरिया पनप सकते हैं और जब आप इसे अपनी पीठ पर इस्तेमाल करते हैं, तो ये बैक्टीरिया पिंपल्स को और खराब कर सकते हैं। इसके बजाय, अपने हाथों या एक साफ कपड़े का इस्तेमाल करें।

    यह भी पढ़ें- समय से पहले आपको बुढ़ापे के करीब ले जाती हैं 6 आदतें, डॉक्टर ने दी सावधान रहने की सलाह

    रेगुलर बदलें चादर और तकिए के कवर

    हम अपनी पीठ के बल सोते हैं और इस दौरान तकिए के कवर और चादरों पर ऑयल, पसीना और गंदगी जमा हो सकती है। ये गंदगी आपकी स्किन के कॉन्टैक्ट में आकर पिंपल्स का कारण बन सकती है। इसलिए, हफ्ते में कम से कम एक बार तकिए के कवर और बेडशीट को जरूर बदलें।

    सैलिसिलिक एसिड बेस्ड जेंटल बॉडी वॉश

    सैलिसिलिक एसिड एक बेहतरीन स्किन केयर एक्टिव है जो पोर्स को क्लीन करने और एक्ने को कम करने में मदद करता है। अपनी पीठ पर लगाने के लिए एक जेंटल सैलिसिलिक एसिड बेस्ड बॉडी वॉश को सिलेक्ट करें। बता दें, इसे रेगुलर यूज करने से आपको फर्क नजर आने लगेगा।

    यह भी पढ़ें- क्या आम खाने से सच में हो जाता है एक्ने? एक्सपर्ट ने दिया इस सवाल का जवाब