चेहरे पर फिटकरी लगाने से दूर होंगी 5 समस्याएं, चेहरे के दाग-धब्बों से भी मिलेगा छुटकारा
क्या आप जानते हैं कि मामूली-सी दिखने वाली फिटकरी (Alum for Skincare) आपके कितनी काम आ सकती है। खासकर अगर आपको एक्ने की समस्या है तो फिटकरी को चेहरे पर लगाने से इस समस्या से राहत मिल सकती है। आइए जानें चेहरे पर फिटकरी लगाने से क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। पसीना, धूल-मिट्टी और तेज धूप के कारण चेहरा बुझा-बुझा नजर आने लगता है। इन वजहों से स्किन से जुड़ी कई परेशानियां, जैसे- डार्क स्पॉट्स, एक्ने और पिग्मेंटेशन भी होने लगती हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी स्किन पर कुछ ऐसा इस्तेमाल करें, जो एक्ने को कम करके चेहरे के डार्क स्पॉट्स को हल्का करें। फिटकरी ऐसी ही एक चीज है। इसमें एंटीसेप्टिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एस्ट्रिंजेंट गुण पाए जाते हैं, जो इन परेशानियों से लड़ने में मदद करते हैं। आइए जानें चेहरे पर फिटकरी लगाने के क्या फायदे हो सकते हैं।
चेहरे पर फिटकरी लगाने के फायदे
- एक्ने से छुटकारा- फिटकरी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो एक्ने पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करते हैं। इसके अलावा, यह त्वचा के एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करके पोर्स को बंद करती है, जिससे ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या कम होती है। अगर आपको ज्यादा एक्ने होते हैं, तो गीले चेहरे पर फिटकरी लगाएं और 15 मिनट बाद इसे पानी से धो लें। हफ्ते में 2 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने के लिए चंदर के पाउडर से बनाएं 5 पैक्स, फेस की डलनेस भी होगी दूर
- चेहरे की रंगत निखारे- फिटकरी त्वचा के दाग-धब्बों और पिग्मेंटेशन को कम करती है। यह डेड स्किन सेल्स को हटाकर चेहरे को निखारने में मदद करती है। इसके लिए आप पानी में फिटकरी मिलाकर इससे अपना चेहरा धो सकते हैं।
- त्वचा की सूजन और जलन कम करे- कई बार चेहरे पर रैशेज, कीड़े के काटने या सनबर्न की वजह से सूजन हो जाती है। फिटकरी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूजन और खुजली को शांत करते हैं। फिटकरी को पानी में मिलाएं और रूई की मदद से फिटकरी के पानी को प्रभावित हिस्सों पर लगाएं।
- ब्लीडिंग रोकने में मददगार- अगर शेविंग या वैक्सिंग के बाद चेहरे पर कट लग जाए और खून निकलने लगे, तो फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह खून को जमाने में मदद करती है।
- ऑयली स्किन को कंट्रोल करे- ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए फिटकरी काफी फायदेमंद होती है। यह सीबम प्रोडक्शन को कम करके पोर्स को टाइट करती है, जिससे चेहरा लंबे समय तक मैट दिखता है। सीबम प्रोडक्शन कम होने की वजह से एक्ने भी कम होते हैं। हालांकि, फिटकरी लगाने के बाद चेहरा थोड़ा खिंचा-खिंचा लग सकता है। इसलिए मॉइश्चराइज करना न भूलें।
- दाढ़ी और बालों के इन्फेक्शन से बचाव- पुरुष अगर शेविंग के बाद फिटकरी का इस्तेमाल करें, तो इससे रेजर बर्न और इन्फेक्शन का खतरा कम होता है।
यह भी पढ़ें: रोजाना चेहरे पर Aloe Vera लगाने से मिलेगा नूरानी निखार, दूर होंगी कई समस्याएं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।