Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोजाना चेहरे पर Aloe Vera लगाने से म‍िलेगा नूरानी न‍िखार, दूर होंगी कई समस्‍याएं

    गर्मियों में त्वचा की देखभाल के लिए एलोवेरा बहुत कारगर है। यह त्वचा को मुलायम बनाता है और दाग-धब्बों को दूर करता है। एलोवेरा जेल को नारियल तेल के साथ मिलाकर रात को लगाने से त्वचा अंदर से साफ होती है। ये आपकी सेहत के ल‍िए भी वरदान से कम नहीं है।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Sat, 07 Jun 2025 05:45 PM (IST)
    Hero Image
    चेहरे पर एलोवेरा लगाने के फायदे। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। गर्मियों में जहां हमें सेहत का ज्‍यादा ख्‍याल रखना होता है। वहीं हमारी स्‍क‍िन को भी एक्‍सट्रा केयर की जरूरत होती है। ऐसे में Skin Care के ल‍िए एलोवेरा से बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता है। एलोवेरा में त्‍वचा को मॉइश्चराइज करने वाले गुण पाए जाते हैं। इससे त्वचा मुलायम बनती है। आप चाहें तो इसका जूस भी पी सकती हैं। वहीं इसे डायरेक्‍ट चेहरे पर लगाना भी फायदेमंद रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलोवेरा लगाकर चेहरे के दाग-धब्बों और मुंहासों को दूर क‍िया जा सकता है। ये हमारी स्‍क‍िन को ग्लोइंग भी बनाता है। आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है। हम आपको चेहरे पर एलोवेरा लगाने के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से -

    अंदर से करता है सफाई

    दिन भर की धूप, धूल म‍िट्टी के कारण हमारी स्‍क‍िन डल हो जाती है। ऐसे में एलोवेरा आपकी स्‍क‍िन की अंदर से सफाई कर सकता है। आप जब भी रात में सोने जाएं तो एलोवेरा जेल में कुछ बूंदें नारियल तेल म‍िला लें। अब इसे अपनी त्‍वचा पर लगाएं और सो जाएं। सुबह सादे पानी से चेहरे को धो लें। ऐसा करने से स्किन को जरूरी पोषण मिलता है।

    सूजन को करे कम

    एलोवेरा जेल लगाने से घाव जल्दी भर जाते हैं। साथ ही ये चेहरे पर होने वाले सूजन को भी कम करने में मददगार है। इसमें मौजूद नेचुरल मॉइश्चराइजर त्वचा को हाइड्रेट रखते हैं। अगर आपको मुंहासे हो गए हैं तो एलोवेरा जेल जरूर लगाएं।

    स्‍क‍िन को बनाए ग्‍लाेइंग

    अगर धूप के कारण आपके चेहरे की रंगत डाउन हो गई है तो एलोवेरा जेल आपके ल‍िए फायदेमंद हो सकता है। अपने चेहरे पर 20 म‍िनट के ल‍िए एलोवेरा जेल लगाएं। इसके बाद सादे पानी से चेहरे को धो लें। इससे आपकी स्‍क‍िन ग्‍लाेइंग बनती है। आप ये रोजाना कर सकती हैं।

    यह भी पढ़ें: सेहत और सुंदरता दाेनों को संवारता है Aloevera, इन तरीकों से रोजाना करें इस्‍तेमाल 

    दूर होती है टैन‍िंग की समस्‍या

    गर्मियों में टैन‍िंग की समस्या होना आम बात है। इसके ल‍िए आप प्रभाव‍ित जगह पर रात भर के ल‍िए एलोवेरा जेल लगाकर छोड़ दें। सुबह सादे पानी से धो लें। कुछ ही दि‍न में ये द‍िक्‍कतें दूर हो जाएंगी।

    शरीर को भी कई फायदे पहुंचाता है एलोवेरा

    • एलोवेरा जूस पीने से डाइजेशन बेहतर रहता है।
    • कब्ज की समस्या से भी राहत मि‍लती है।
    • ये शरीर से टॉक्‍स‍िन्‍स को भी बाहर निकालता है।
    • शरीर की रोग प्रत‍िरोधक क्षमता मजबूत होती है।
    • ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल करता है।

    यह भी पढ़ें: गर्मियों में छाछ या दही, यहां जानें शरीर को ठंडा रखने के लिए क्‍या है ज्‍यादा बेहतर?

    Disclaimer: लेख में दिए गए सुझाव और टिप्स सिर्फ सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। किसी भी तरह के सवाल या परेशानी हो तो फौरन अपने डॉक्टर से सलाह करें।