Anti-Aging Treatment लेने की सोच रहे हैं, तो डर्मेटोलॉजिस्ट की ये 4 बातें; हर हाल में होनी चाहिए पता
आप जानते हैं कि Anti-Aging Treatment लेने से पहले कुछ जरूरी बातें जानना बेहद जरूरी है? जी हां अगर आप भी ऐसा ट्रीटमेंट लेने की सोच रहे हैं तो किसी डर्मेटोलॉजिस्ट से मिलने से पहले इन 4 बातों को गांठ बांध लें। ये बातें न सिर्फ आपको सही फैसला लेने में मदद करेंगी बल्कि आपको कई तरह के नुकसान से भी बचाएंगी।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी अपनी स्किन को हेल्दी और जवां बनाए रखना चाहते हैं? आजकल Anti-Aging Treatment काफी चर्चा में हैं और कई लोग इन्हें आजमा रहे हैं, लेकिन किसी भी ट्रीटमेंट को करवाने से पहले कुछ जरूरी बातों का जानना बेहद जरूरी है, खासकर जब बात आपकी स्किन की हो!
अगर आप एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट लेने की सोच रहे हैं, तो एक डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लेना बहुत जरूरी है। वे आपको सही रास्ता दिखा सकते हैं और आपकी स्किन के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन भी सजेस्ट कर सकते हैं। आइए, इस आर्टिकल में एशियन हॉस्पिटल के डर्मेटोलॉजी विभाग में एसोसिएट डायरेक्टर, डॉ. अमित बांगिया से जानते हैं ऐसी 4 बातें, जो एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट से पहले आपको जरूर मालूम होनी चाहिए।
क्या एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट्स सुरक्षित हैं?
बढ़ती उम्र के असर को कम करने के लिए आजकल कई लोग एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट्स जैसे बोटॉक्स, फिलर्स, लेज़र और एंटी-एजिंग क्रीम्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन सवाल खड़ा होता है कि क्या ये हर किसी के लिए सुरक्षित हैं?
इसके जवाब में डॉ. अमित बांगिया कहते हैं, “एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट्स तब तक सुरक्षित हैं जब तक इन्हें एक्सपर्ट की देखरेख में किया जाए, लेकिन कई बार लोग सस्ते या बिना क्वालिफाइड क्लीनिक से ट्रीटमेंट करवाते हैं, जिससे स्किन पर रिएक्शन, सूजन या इन्फेक्शन हो सकता है।
यह भी पढ़ें- Shefali Jariwala समेत कई सेलेब्स लेते हैं जवां रहने के लिए IV Drip, डॉक्टर से जानें कितना खतरनाक
स्किन टाइप का ध्यान रखना है जरूरी
डॉक्टर आगे कहते हैं, “हर स्किन टाइप अलग होती है। इसलिए कोई भी ट्रीटमेंट शुरू करने से पहले स्किन की जांच जरूरी है। बोटॉक्स और फिलर्स के रिजल्ट अच्छे हो सकते हैं, लेकिन इनका असर अस्थायी होता है और इन्हें समय-समय पर दोहराना पड़ता है।”
डॉ. बताते हैं, “लंबे समय तक जवां दिखने के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल, सनस्क्रीन का रेगुलर इस्तेमाल, अच्छी नींद और एंटीऑक्सिडेंट बेस्ड डाइट भी जरूरी है। ट्रीटमेंट केवल एक मददगार तरीका है, ऑप्शन नहीं।” इसलिए, एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट करवाने से पहले डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह जरूर लें और सिर्फ प्रमाणित क्लीनिक पर ही भरोसा करें।
आजकल इंटरनेट पर एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट्स के बारे में बहुत सारी जानकारी उपलब्ध है, लेकिन सब कुछ सही हो यह जरूरी नहीं। अपने डर्मेटोलॉजिस्ट से ट्रीटमेंट के बारे में विस्तार से पूछें और उसके बाद ही कोई फैसला लें।
- ट्रीटमेंट कैसे काम करता है?
- इसमें कितना समय लगेगा?
- इसके क्या फायदे हैं?
- क्या कोई साइड इफेक्ट्स या खतरे हैं?
- क्या ट्रीटमेंट के बाद कोई खास देखभाल की जरूरत होगी?
- इसकी लागत कितनी होगी?
यह भी पढ़ें- Shefali Jariwala जवां रहने के लिए लेती थीं Anti-Aging Drug! डॉक्टर ने बताएं इसके गंभीर नुकसान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।