Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगे प्रोडक्ट्स को कहें बाय-बाय! अब फिटकरी के पानी से मिलेगी बेदाग-निखरी त्वचा, ऐसे करें इस्तेमाल

    अगर आप भी महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसा करना बंद कर दें। अब फिटकरी के पानी (Alum Water For Glowing Skin) से मिलेगी बेदाग और निखरी त्वचा। फिटकरी में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो मुंहासों झुर्रियों और डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करते हैं। जानने के लिए पढ़ें कि कैसे फिटकरी के पानी का इस्तेमाल करें और पाएं स्वस्थ और चमकदार त्वचा।

    By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Tue, 06 May 2025 04:37 PM (IST)
    Hero Image
    फिटकरी के पानी से पाएं बेदाग त्वचा, जानें कैसे करे इस्तेमाल (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। खूबसूरत दिखने के लिए लोग अक्सर कई तरीके अपनाते हैं। कोई महंगे ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करता है, तो कोई स्किन केयर के लिए खास रूटीन फॉलो करता है। हालांकि, कुछ ऐसे घरेलू नुस्खें भी हैं, जो आपकी खूबसूरती को बरकरार रखने में मदद कर सकते हैं। अगर आप भी उन लोगों में से एक है, जो अपनी खूबसूरत को बढ़ाना चाहते हैं और स्किन से जुड़ी समस्याओं से राहत पाना चाहते हैं, तो फिटकरी (Alum Water For Glowing Skin) आपके लिए वरदान साबित होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिटकरी (Alum Benefits For Skin) कई तरह से हमारे लिए फायदेमंद होती है। ओरल हेल्थ को फायदा पहुंचाने के साथ-साथ यह स्किन को भी फायदा पहुंचाती है। इसके पानी से सिर्फ मुंह धो लेने से ही आपकी स्किन चमक (Chemical free Skin Glow Tips) उठती है। आइए आपको बताते हैं रोजाना फिटकरी के पानी से मुंह धोने के फायदे-

    यह भी पढ़ें-  गर्मियों में नहाने के बाद भूलकर न करें गीले बालों के साथ सोने की गलती, नुकसान पढ़कर उड़ जाएंगे होश

    डेड सेल्स निकाले

    स्किन पर मौजूद डेड सेल्स कई समस्याओं की वजह होते हैं। ऐसे में फिटकरी के इस्तेमाल से आप इन डेड स्किन सेल्स से छुटकारा पा सकते हैं। इसमें नेचुरल स्क्रबिंग गुण होते हैं, डेड स्किन सेल्स को हटाकर त्वचा की सफाई करते हैं। इससे स्किन में नई चमक आती है। इसलिए स्किन में ताजगी और निखार पाने के लिए नियमित रूप से फिटकरी के पानी से मुंह धोएं।

    पिंपल्स और एक्ने में राहत

    अगर आप पिंपल और एक्ने की समस्या से परेशान हैं, तो फिटकरी का पानी आपके लिए वरदान साबित होगा। इसमें मौजूद एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण मुंहासों और पिंपल्स से छुटकारा दिलाने में मददगार हैं। इसके पानी से मुंह धोने से स्किन में मौजूदबैक्टीरिया को खत्म होते हैं, जिससे एक्ने की समस्या दूर होने के साथ ही स्किन साफ और मुलायम रहती है।

    स्किन को टाइट करे

    अगर आप बढ़ती उम्र में भी अपनी स्किन को जवां दिखाना चाहते हैं, तो फिटकरी आपके लिए फायदमंद साबित होगी। इसमें मौजूद कसाव (astringent) गुण त्वचा को तंग और फ्लैक्जिबस बनाते हैं। यह त्वचा को सिकोड़ता है, जिससे झुर्रियां कम होती हैं और एक ताजगी का एहसास होता है। साथ ही इसके इस्तेमाल से त्वचा की बढ़ती उम्र कम सकती है।

    जलन और सूजन कम करे

    फिटकरी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्किन में होने वाली जलन और सूजन को शांत करता है। खासकर गर्मियों में अगर आप सनबर्न या स्किन से जुड़ी किसी अन्य समस्या से परेशान हैं, तो नियमित रूप से फिटकरी के पानी का इस्तेमाल करने से फायदा मिलेगा।

    कैसे करें इस्तेमाल?

    फायदों के बारे में जानने के बाद अब बारी है, इसके सही इस्तेमाल के बारे में जानने की। इसके लिए फिटकरी के छोटे टुकड़े पीसकर पानी में मिला लें या पाउडर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। एक चौथाई चम्मच एक बड़े गिलास पानी में मिला लें और उससे मुंह धोएं। अच्छे से मुंद धोने के बाद साफ कपड़ या हल्के- हेल्क हाथों से चेहरा पोंछ लें।

    यह भी पढ़ें-  तेज धूप के कारण हो गई है टैनिंग, तो कच्चे दूध का ऐसे करें इस्तेमाल; मिलेगी मुलायम और ग्लोइंग स्किन