कम उम्र में झुर्रियां? खूबसूरत त्वचा का सीक्रेट हैं ये 3 फेस मास्क, आज से ही करें इस्तेमाल
स्किन केयर को अक्सर कई लोग नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन एक अच्छी स्किनकेयर रूटीन फॉलो न करने पर कम उम्र में ही झुर्रियां पड़ना शुरू हो सकती हैं जिससे जवानी में ही बुढ़ापा आने लगता है। इसलिए ऐसे फेस मास्क का इस्तेमाल नियमित रूप से करना चाहिए जिससे स्किन रहे हमेशा टाइट और जवां। आइए जानते हैं कुछ ऐसे फेस मास्क।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बढ़ती उम्र के साथ स्किन की इलास्टिसिटी और कॉलेजन की मात्रा कम होने लगती है, जिससे स्किन लूज हो जाती है और झुर्रियां पड़ना शुरू हो जाती हैं। एजिंग की प्रक्रिया एक नेचुरल प्रोसेस है, जो सभी के शरीर में होती है। लेकिन प्रीमेच्योर एजिंग के कारण भी स्किन में फाइन लाइंस और झुर्रियां आना शुरू हो सकती हैं।
ये प्री-मेच्योर एजिंग भी कई कारणों से हो सकती है जैसे प्रदूषण, धूप, स्ट्रेस, एंजाइटी, स्किन पर अनावश्यक केमिकल का इस्तेमाल, खराब मेकअप प्रोडक्ट, खराब खानपान आदि। ऐसी प्रीमेच्योर एजिंग से निपटने के लिए जरूरी है कि आप एक अच्छी स्किनकेयर रूटीन फॉलो करें और झुर्रियों को दूर करने वाले ऐसे फेस मास्क का इस्तेमाल करें जिससे एजिंग की प्रक्रिया को धीमा किया जा सके और स्किन पर एक कसाव लाया जा सके। ऐसे ही कुछ स्किन टाइटनिंग फेस मास्क यहां बताए जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आप भी अपनी स्किन को बना सकते हैं फ्रेश, क्लीन, टाइट और जवां-
यह भी पढ़ें- चेहरे पर चाहिए दूध जैसा बेदाग निखार, तो आज ही बदल डालें खाने-पीने से जुड़ी 5 आदतें
दही-हल्दी मास्क
दही में चुटकी भर हल्दी डालें और चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद धुल लें। हल्दी के एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटी बैक्टिरियल गुण स्किन का पिगमेंटेशन कम करते हैं और स्किन में ग्लो लाते हैं। दही में ऐसे प्रोबायोटिक होते हैं जो कि स्किन को पोषण देते हैं और इसे एजिंग से प्रक्रिया से बचाते हैं।
दूध-शहद मास्क
दो टेबलस्पून कच्चे दूध में विटामिन ई कैप्सूल की कुछ बूंदें डालें। एक चम्मच ऑर्गेनिक शहद डालें और अच्छे से मिक्स कर के पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगा कर दस मिनट बाद धुल लें। एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी बैक्टिरियल गुणों से भरपूर शहद स्किन के लिए एक बेहतरीन क्लींजर का काम करता है। ये एक नेचुरल ह्यूमेक्टेंट भी है जो स्किन में नमी लॉक करता है। दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को एक्सफोलिएट करता है और इसमें मौजूद जरूरी प्रोटीन और एंजाइम को स्किन अच्छे से एब्जॉर्ब करती है जिससे इसे पोषण मिलता है और ये प्री-मेच्योर एजिंग को रोकता है।
ओटमील मास्क
ओटमील पाउडर में एलो वेरा जेल मिलाएं और पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए लगाएं। 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर साफ पानी से चेहरा धुलें। ओटमील पुरानी डेड स्किन को निकाल कर स्किन को फ्रेश और स्मूथ बनाता है। वहीं एलो वेरा स्किन को और कॉलेजन बनाने में मदद करता है। इससे स्किन और भी टाइट होती है जिससे एजिंग दूर होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।