स्किन की कई परेशानियों का इलाज है फिटकरी और शहद, ऐसे करें इस्तेमाल; चेहरे पर आएगा कमाल का नूर
हर कोई अपने चेहरे पर निखार चाहता है। इसके लिए लोग बाजार से महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स खरीदकर उसका इस्तेमाल करते हैं। इन प्रोडक्ट्स से स्किन को फायदे के बजाय नुकसान हो सकता है। ऐसे में आप कुछ नेचुरल तरीका अपना सकते हैं। आज हम आपको चेहरे की रंगत निखारने के लिए फिटकरी और शहद के बारे में बताने जा रहे हैं। ये दोनों स्किन पर ग्लो लाने का काम करते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों में धूल, प्रदूषण और धूप के कारण हमारी त्वचा बेजान हो जाती है। टैनिंग की समस्या तो आम है। ऐसे में लोग खूबसूरत त्वचा पाने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स से लेकर घरेलू फेस पैक्स तक, सब कुछ ट्राई करते हैं। बाजार में मिलने वाले महंगे प्रोडक्ट्स में केमिकल मिला होता है। इससे कुछ खास असर नहीं देखने को मिलता है। साथ ही ये स्किन को भी गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं। अगर आपकी भी स्किन डल और टैन हो गई है तो हम आपको कुछ घरेलू तरीके बताने जा रहे हैं।
इसका इस्तेमाल करने से चेहरे की खोई हुई रंगत निखर जाएगी। हम शहद और फिटकरी की बात कर रहे हैं। ये आपकी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है। अगर इन दोनों का सही तरीके से इस्तेमाल कर लिया जाए तो ये वरदान से कम नहीं है।
आपको बता दें कि फिटकरी का आमतौर पर पानी साफ करने, कट लगने पर खून रोकने या शेविंग के बाद इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि यह स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद है। वहीं शहद को तो हमेशा से आयुर्वेद में एक प्राकृतिक औषधि के रूप में माना गया है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और मॉइश्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं। ये त्वचा की गहराई से देखभाल करते हैं।
चेहरे पर फिटकरी और शहद लगाने के फायदे
- फिटकरी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो स्किन पर मौजूद बैक्टीरिया को मारने का काम करते हैं। वहीं, शहद स्किन की सूजन को कम करता है। इन दोनों को मिलाकर लगाने से एक्ने और पिंपल्स की समस्या में राहत मिलती है।
- इसके अलावा चेहरे पर बड़े पोर्स स्किन को खराब कर देते हैं। ऐसे में फिटकरी स्किन को टाइट करती है जबकि शहद त्वचा को कोमल बनाने का काम करता है।
- फिटकरी स्किन को टाइट करके झुर्रियों की समस्या को भी कम करने में मददगार है। शहद त्वचा को हाइड्रेट रखता है।
- शहद स्किन को गहराई से पोषण देता है। फिटकरी स्किन को डीप क्लीन करके डलनेस दूर करती है। अगर दोनों का नियमित रूप से इस्तेमाल किया जाए तो इससे चेहरे पर निखार लाता है।
- फिटकरी स्किन को हल्का एक्सफोलिएट करती है। इससे डेड स्किन और ब्लैकहेड्स कम होते हैं। शहद स्किन को रिपेयर करने में मदद करता है।
यह भी पढ़ें: फिटकरी है त्वचा की कई परेशानियों का इलाज, चेहरे पर आएगा कमाल का नूर और दाग-धब्बे भी होंगे दूर
ऐसे करें इस्तेमाल?
एक चम्मच शहद और बराबर मात्रा में ही फिटकरी पाउडर को मिलाकर एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। गुनगुने पानी से चेहरा धो लें और मॉइश्चराइजर लगाएं। हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रहे कि इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
यह भी पढ़ें: थ्रेडिंग या वैक्सिंग? आइब्रो बनवाने के लिए कौन-सा तरीका है बेस्ट और क्यों? यहां जानें
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशाअपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।