चेहरे की रंगत निखारने में अव्वल है आलू का रस, ऐसे करें इस्तेमाल; बल्ब की तरह चमक उठेगी स्किन
आलू खाने में तो सभी को पसंद होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सुंदरता बढ़ाने में भी मददगार माना जाता है। दरअसल आलू का रस एक किफायती उपचार है जो न केवल चेहरे की रंगत निखारता है बल्कि बुढ़ापे के लक्षणों को भी कम करता है। इसका रोजाना इस्तेमाल किया जा सकता है। ध्यान रहे कि पैच टेस्ट करना जरूरी होता है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों में जहां हमें अपनी सेहत का दोगुना ख्याल रखना पड़ता है, वहीं हमारी स्किन को भी स्पेशल ट्रीटमेंट चाहिए होता है। इस मौसम में चिलचिलाती धूप के कारण टैनिंग की समस्या होना तो आम बात है। इसके अलावा पिम्पल्स, रैशेज और डार्क सर्कल्स भी होते हैं। कई लोग बाजार से महंगे प्रोडक्ट्स खरीदकर इस्तेमाल करते हैं। इससे कुछ खास असर भी नहीं दिखता है। वहीं कुछ लोग घरेलू नुस्खे अपनाते हैं।
अगर आप भी प्राकृतिक तरीकों से नूरानी निखार पाना चाहती हैं तो हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसको इस्तेमाल करने से आपको हफ्ते भर में रिजल्ट देखने को मिलेगा। जी हां, हम आलू की बात कर रहे हैं। आलू सिर्फ एक सब्जी नहीं, बल्कि सुंदरता भी बढ़ाने का काम करता है। आलू में मौजूद विटामिन C, एंटीऑक्सिडेंट्स, और स्टार्च की भरपूर मात्रा इसे एक बेहतरीन ब्यूटी रेमेडी बना देती है। इसका रस चेहरे पर लगाने से नेचुरल ग्लो आता है। आइए जानते हैं विस्तार से-
चेहरे की चमक बढ़ाए
आलू के रस में विटामिन C और एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को गहराई से नमी देते हैं और चेहरे की रंगत को निखारते हैं। इससे डार्क स्पॉट्स और ब्लैकहेड्स कम होते हैं। आलू का रस एक प्राकृतिक टोनर की तरह काम करता है और चेहरे में नयापन लाता है।
कैसे इस्तेमाल करें?
- आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकालें।
- इसे कॉटन बॉल से चेहरे पर लगाएं।
- 15-20 मिनट बाद सादे पानी से धो लें।
- इसे रोजाना कर सकते हैं।
झुर्रियां भी होंगी कम
आलू का रस झुर्रियों और बुढ़ापे के लक्षणों को कम करने में बहुत प्रभावी माना जाता है। दरअसल, इसमें मौजूद स्टार्च और विटामिन B त्वचा को रिपेयर करते हैं। इससे स्किन में कसाव आता है। साथ ही झुर्रियां भी कम होने लग जाती हैं। इससे त्वचा भी हाइड्रेट रहती है।
यह भी पढ़ें: खूबसूरती का भी राजा है आम, गर्मी में इसे चेहरे पर लगाएंगे तो 5 समस्याओं से मिलेगा छुटकारा
कैसे इस्तेमाल करें?
- आलू के रस में 1 चम्मच शहद मिलाकर एक पैक तैयार करें।
- इसे चेहरे और गले पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
- इसके बाद अपने चेहरे को सादे पानी से धो लें।
दाग-धब्बे दूर करे
आलू का रस त्वचा पर पिगमेंटेशन और दाग-धब्बों को हल्का करने में भी मददगार माना गया है। इसमें नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट होते हैं। इससे दाग धब्बों को कम करने में मदद मिलती है। इसके अलावा ये टैनिंग को भी कम करने में प्रभावी माना जाता है।
कैसे इस्तेमाल करें?
- आलू के रस में थोड़ा सा नींबू का रस मिला लें।
- इसे चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें।
- फिर धो लें।
यह भी पढ़ें: गर्मियों में भी बरकरार रहेगी चेहरे की चमक, बस Cucumber-Curry Leaves Juice को बना लें डाइट का हिस्सा
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशाअपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।