Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्किन के लिए संजीवनी बूटी से कम नहीं 5 पत्तियां, सही इस्तेमाल से त्वचा की हर परेशानी होगी छू-मंतर

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 07:16 AM (IST)

    क्या आपकी स्किन भी आए दिन किसी न किसी परेशानी से जूझती रहती है? कभी पिंपल्स कभी ड्राईनेस तो कभी दाग-धब्बे? अगर हां तो आज हम आपको ऐसी 5 पत्तियों (Herbal Leaves For Skin) के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी त्वचा के लिए किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं हैं। इनका सही इस्तेमाल आपकी हर स्किन प्रॉब्लम को छू-मंतर कर देगा और आपको मिलेगी दमकती बेदाग त्वचा।

    Hero Image
    हेल्दी-ग्लोइंग स्किन के लिए वरदान से कम नहीं 5 पत्तियां (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या पिंपल्स, दाग-धब्बे या रूखापन आपकी खूबसूरती पर ग्रहण लगा रहे हैं? अगर इन सवालों का जवाब 'हां' है, तो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए ही है।

    आपको जानकर हैरानी होगी कि आपकी रसोई और बगीचे में छिपी कुछ साधारण पत्तियां, किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं हैं। जी हां, ये 5 पत्तियां आपकी त्वचा की हर परेशानी को जड़ से खत्म कर सकती हैं और आपको दे सकती हैं वो निखार, जिसकी आप हमेशा से ख्वाहिश रखती हैं। आइए जानें इन्हें यूज करने का सही तरीका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीम

    नीम को तो आप जानते ही होंगे! इसकी कड़वाहट जितनी सेहत के लिए अच्छी है, उतनी ही फायदेमंद यह आपकी त्वचा के लिए भी है। स्किन पर नीम का इस्तेमाल करने के लिए इसकी कुछ पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें। फिर इसे सीधे पिंपल्स या फोड़े-फुंसी पर लगाएं। इसके अलावा, नीम के पानी से नहाने से भी स्किन इन्फेक्शन दूर होते हैं। इसके अलावा, एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर नीम पिंपल्स, मुंहासे और एक्जिमा जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है। यह स्किन को डिटॉक्सिफाई कर साफ और चमकदार बनाता है।

    तुलसी

    भारतीय संस्कृति में पूजनीय तुलसी सिर्फ धार्मिक महत्व ही नहीं रखती, बल्कि यह त्वचा के लिए भी एक अद्भुत औषधि है। इसके लिए तुलसी की पत्तियों को पीसकर गुलाब जल या चंदन पाउडर के साथ मिलाकर फेस पैक बनाएं। इसे 15-20 मिनट तक लगाकर रखें और फिर धो लें। बता दें, तुलसी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो मुंहासों को कम करते हैं, दाग-धब्बों को हल्का करते हैं और त्वचा को अंदर से साफ करते हैं। यह त्वचा की रंगत सुधारने में भी मदद करती है।

    यह भी पढ़ें- Monsoon में आपकी स्‍क‍िन भी हो जाती है चि‍पच‍िपी? ऑयल-फ्री लुक के ल‍िए अपनाएं 5 ट‍िप्‍स

    पुदीना

    गर्मियों में पुदीने की चटनी जितनी राहत देती है, उतना ही यह आपकी त्वचा को भी सुकून देता है। पुदीने का यूज करने के लिए इसकी पत्तियों को पीसकर सीधे मुंहासों पर लगाएं या इसका रस निकालकर टोनर के रूप में इस्तेमाल करें। बता दें, पुदीने में सैलिसिलिक एसिड होता है जो मुंहासों को सुखाने और ब्लैकहेड्स को हटाने में मदद करता है। यह त्वचा को ठंडक देता है, खुजली कम करता है और ऑयली स्किन के लिए बेहतरीन है।

    कढ़ी पत्ता

    जो कढ़ी पत्ता आपके खाने में स्वाद बढ़ाता है, वही आपकी स्किन के लिए भी कमाल कर सकता है। जी हां, कढ़ी पत्ते को सुखाकर पाउडर बना लें और इसे दही या दूध के साथ मिलाकर फेस पैक लगाएं। कढ़ी पत्ता एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाता है, असमय बुढ़ापे के लक्षणों को कम करता है और त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाता है। यह डार्क स्पॉट्स को भी हल्का करने में मददगार है।

    एलोवेरा

    हालांकि एलोवेरा एक पत्ती नहीं है, बल्कि एक गूदेदार पौधा है, लेकिन इसके पत्तों में मौजूद जेल को अक्सर "पत्ती का अर्क" ही माना जाता है और यह त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप एलोवेरा के पत्ते से फ्रेश जेल निकालें और इसे स्किन पर लगाएं। बता दें, आप इसे मॉइस्चराइजर, सनबर्न के इलाज या नाइट पैक के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करता है, सूजन कम करता है, मुंहासों को ठीक करता है और दाग-धब्बों को हल्का करता है। यह सनबर्न और खुजली वाली त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद है।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें।

    यह भी पढ़ें- स्किन और बालों की खूबसूरती छीन रही हैं 3 Lifestyle Habits, नुकसान से बचना है तो तुरंत सुधार लें गलती