गर्मियों में सनबर्न और टैनिंग से हैं परेशान, तो राहत पाने के लिए लगाएं Aloe Vera Gel के 5 फेस मास्क
गर्मी का मौसम स्किन पर भी बुरा असर डाल सकता है। तेज धूप की वजह से सनबर्न और टैनिंग होने की समस्या काफी आम है जिससे कई लोग परेशान रहते हैं। अगर आप भी इन लोगों में शामिल है तो हम आपको एलोवेरा जेल से बने कुछ 5 ऐसे फेस पैक्स (Aloevera Gel Face Masks) के बारे में बताने वाले हैं जो आपकी स्किन को गर्मी से राहत दिलाएंगे।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Summer Skin Care: गर्मी के मौसम में तेज धूप की वजह से त्वचा झुलस जाती है, जिसके कारण सनबर्न, टैनिंग और जलन जैसी समस्याएं होना बेहद आम है। अगर आपको भी गर्मियों में इन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो जरूरी है कि आप अपनी स्किन को शांत करने के लिए त्वचा पर एक ऐसी चीज (Aloe Vera Gel) का इस्तेमाल करें, जो न केवल इसे ठंडक दें, बल्कि रिपेयर करने में भी मदद करे।
हम बात कर रहे हैं एलोवेरा जेल (Aloe Vera Face Mask) की। ऐलोवेरा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी, मॉइश्चराइजिंग और औषधीय गुण होते हैं, जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद हैं। आइए जानें एलोवेरा जेल से बनने वाले 5 फेस मास्क्स (Aloe Vera Gel Face Packs) के बारे में, जो स्किन को रिपेयर करने और ठंडक पहुंचाने में मदद करेंगे।
एलोवेरा और दही का मास्क
एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट करता है, जिससे उसका मॉइश्चर लॉक होता है। साथ ही, यह स्किन की जलन भी शांत करता है। वहीं, दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन एक्सफोलिएट करता है, जिससे टैनिंग दूर होती है।
सामग्री:
- 2 चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 चम्मच ताजा दही
बनाने की विधि:
- एलोवेरा जेल और दही को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें।
यह भी पढ़ें: गर्मियों में बालों की चिप-चिप दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी है बेस्ट, इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल
एलोवेरा और नींबू का मास्क
धूप की वजह से डैमेज हुई स्किन को रिपेयर करने में एलोवेरा मदद करता है। साथ ही, नींबू डार्क स्पॉट्स और टैनिंग को हल्का करने में मदद करता है।
सामग्री:
- 2 चम्मच एलोवेरा जेल
- आधा चम्मच नींबू का रस
बनाने की विधि:
- दोनों चीजों को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद धो लें। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो नींबू का रस कम मात्रा में रखें।
एलोवेरा और शहद का मास्क
एलोवेरा जेल सनबर्न से राहत दिलाता है, तो वहीं शहद स्किन को मॉइश्चर देता है। शहद में एंटी-बैक्टीरियल गुण भी होते हैं, जो स्किन इन्फेक्शन से बचाने में मदद करता है।
सामग्री:
- 1 चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 चम्मच शहद
बनाने की विधि:
- दोनों को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें।
एलोवेरा और हल्दी का मास्क
एलोवेरा स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है। हल्दी त्वचा की सूजन कम करती है और इन्फेक्शन से भी बचाव करती है।
सामग्री:
- 2 चम्मच एलोवेरा जेल
- चुटकी भर हल्दी
बनाने की विधि:
- हल्दी और एलोवेरा को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें।
एलोवेरा और ओटमील का मास्क
एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट करता है और सनबर्न से राहत दिलाता है। वहीं, ओटमील स्किन के डेड सेल्स को साफ करता है और चेहरे को ग्लोइंग बनाता है।
सामग्री:
- 1 चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 चम्मच पिसा हुआ ओटमील
बनाने की विधि:
- ओटमील को एलोवेरा के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएं। 15 मिनट बाद धो लें।
यह भी पढ़ें: स्किन केयर के लिए Aloe Vera Gel खरीदने से पहले जान लीजिए असली और नकली का अंतर, 5 टिप्स आएंगे काम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।