Monsoon में आपकी स्किन भी हो जाती है चिपचिपी? ऑयल-फ्री लुक के लिए अपनाएं 5 टिप्स
मानसून में उमस और नमी के कारण त्वचा में चिपचिपाहट बढ़ जाती है जिससे त्वचा बेजान लगती है। खीरे का रस लगाने से त्वचा को ठंडक मिलती है और चिपचिपाहट दूर होती है। दिन में तीन-चार बार चेहरा धोने से पसीना कम होता है और इंफेक्शन का खतरा कम होता है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मानसून आते ही माैसम एकदम सुहावना हो जाता है। भीषण गर्मी के बीच जब बारिश की फुहारें पड़ती हैं तो तन-मन को सुकून मिलता है। ये मौसम भल ही गर्मी से राहत दिलाता है लेकिन ये अपने साथ कई सारी बीमारियां भी लेकर आता है। इस दाैरान खानपान का कुछ ज्यादा ही ख्याल रखना पड़ता है। वहीं, बारिश के मौसम में स्किन से जुड़ी दिक्कतें भी बढ़ जाती हैं।
आपको बता दें कि वातावरण में उमस और नमी बढ़ने के कारण हमारी स्किन को नुकसान पहुंचता है। त्वचा में चिपचिपाहट भी काफी ज्यादा बढ़ जाती है। इसके कारण हमारी त्वचा बेजान नजर आने लगती है। इससे कई बार लड़कियों को शर्मिंदगी महसूस होने लगती है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रही हैं तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें आपको जरूर फॉलो करना चाहिए। आइए उन टिप्स के बारे में जानते हैं विस्तार से -
खीरे का रस लगाएं
मानसून में खीरा खाने से मना किया जाता है लेकिन आप इसका जूस चेहरे पर लगा सकती हैं। ये आपकी स्किन के लिए वरदान से कम नहीं है। इससे आपकी त्वचा को ठंडक मिलेगी। साथ ही चिपचिपाहट की समस्या भी दूर होगी। दिन में एक बार खीरे का रस चेहरे पर लगाया जा सकता है।
तीन से चार बार धोएं चेहरा
अगर आपकी स्किन चिपचिपी हो जाती है तो आपको मानसून में कम से कम तीन से चार बार अपने चेहरे काे धुलना चाहिए। इससे पसीना कम होगा। साथ ही इन्फेक्शन का खतरा भी नहीं रहेगा। बाहर से आने पर तो जरूर ये टिप्स फॉलो करें।
यह भी पढ़ें: पहले पुरुष पहना करते थे High Heels, फिर कैसे बन गई महिलाओं के फैशन का हिस्सा? पढ़ें इसकी मजेदार कहानी
मुल्तानी मिट्टी लगाएं
चिपचिपी त्वचा से राहत पाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी का सहारा ले सकती हैं। दरअसल, ये हमारी त्वचा को ठंडक पहुंचाती है। साथ ही स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल सोख लेती है। इससे हमारी त्वचा भी ग्लोइंग नजर आती है। इसे हफ्ते में दो दिन लगाया जा सकता है।
जरूर करें स्क्रब
मानसून में स्क्रबिंग जरूर करना चाहिए। इससे डेड स्किन सेल्स आसानी से हट जाते हैं। इसके अलावा ऑयली स्किन की समस्या से भी छुटकारा मिलता है। आप हफ्ते में एक बार स्क्रबिंग कर सकती हैं।
हैवी मेकअप करने से बचें
आपको बता दें कि मानसून में हमेशा लाइट मेकअप ही करना चाहिए। दरअसल, बारिश के मौसम में नमी के कारण मेकअप चिपचिपा हाे सकता है। लाइट मेकअप करेंगी तो इससे स्किन चिपचिपी नहीं लगेगी।
यह भी पढ़ें: एक हफ्ते तक रोज चेहरे पर करें सिर्फ 2 मिनट की Ice Massage, पहले ही इस्तेमाल से दिखने लगेंगे रिजल्ट्स
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।