गुड़हल के फूल से बने ये 5 फेस पैक्स करेंगे चेहरे के डार्क स्पॉट्स कम, एक्ने की समस्या भी होगी दूर
गुड़हल का फूल आपकी स्किन की कई परेशानियों को दूर करने में मदद कर सकता है। इस फूल से कई तरह के फेस पैक्स (Hibiscus Face Packs) बना सकते हैं जो डार्क स्पॉट्स और एक्ने जैसी कई दिक्कतों को दूर करने में कारगर साबित हो सकते हैं। आइए जानें गुड़हल के फूल से बने 5 फेस पैक्स।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गुड़हल का फूल (Hibiscus) न सिर्फ अपने खूबसूरत रंगों से बगीचे की शोभा बढ़ाता है, बल्कि यह त्वचा के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है। इसमें विटामिन-सी, एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं, जो चेहरे की रंगत निखारने, मुंहासे दूर करने और झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं। आज हम आपको गुड़हल के फूल से बने 5 आसान फेस पैक्स (Hibiscus Face Packs) के बारे में बताएंगे, जो आपकी त्वचा को नेचुरली खूबसूरत बनाने में मदद करेंगे।
गुड़हल और दही का पैक
2-3 गुड़हल के फूलों को पीसकर उनका पेस्ट बना लें। इसमें एक चम्मच दही मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें। इस पैक को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट तक सूखने दें। फिर ठंडे पानी से धो लें। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को एक्सफोलिएट करता है। वहीं, गुड़हल त्वचा में निखार लाता है और दाग-धब्बे कम करता है।
यह भी पढ़ें: पपीते से आएगा चेहरे पर बेदाग निखार, इन 5 तरीकों से बनाएं इसके DIY नेचुरल फेस पैक्स
गुड़हल और शहद का पैक
दो गुड़हल के फूलों को पीसकर इसमें एक चम्मच शहद के साथ मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। शहद त्वचा को प्राकृतिक रूप से मॉइश्चराइज करता है। इसलिए यह फेस पैक ड्राई स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है।
गुड़हल और मुल्तानी मिट्टी का पैक
दो गुड़हल के फूलों का पेस्ट बनाकर एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और जरूरत के हिसाब से गुलाब जल में मिलाएं। इस लेप को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट सूखने दें, फिर ठंडे पानी से धो लें। यह फेस पैक चेहरे के ऑयल को कंट्रोल करने में मदद करता है, जिससे एक्ने की समस्या कम होती है। गुड़हल में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण भी एक्ने से लड़ने में काफी मददगार होते हैं।
गुड़हल और नींबू का पैक
दो गुड़हल के फूलों को पीसकर उसमें आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। नींबू विटामिन-सी से भरपूर होता है, जो पिगमेंटेशन कम करता है। इस फेस पैक को लगाने से स्किन ग्लोइंग और ब्राइट बनती है।
गुड़हल और एलोवेरा का पैक
दो गुड़हल के फूलों को पीसकर एक चम्मच एलोवेरा जेल में मिलाएं। इस लेप को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट बाद धो लें। एलोवेरा सूजन और जलन कम करता है। इसलिए यह पैक सनटैन हटाने में मदद करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।