खूबसूरती चुरा रहे हैं आंखों के नीचे हुए काले घेरे, तो इन तरीकों से करें Vitamin-E का इस्तेमाल
डार्क सर्कल एक आम समस्या है जिससे छुटकारा पाना मुश्किल है। विटामिन ई ऑयल क्रीम या कैप्सूल के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है और यह डार्क सर्कल की समस्या में फायदेमंद होता है। यह स्किन को नमी देता है झुर्रियों को कम करता है और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होने के कारण यूवी किरणों के डैमेज से लड़ता है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। डार्क सर्कल न केवल दिखने में बुरे लगते हैं, बल्कि उनसे छुटकारा पाना भी बड़ा मुश्किल होता है। आंखों के नीचे की स्किन काफी सॉफ्ट होती है, इसलिए इन काले घेरों के इलाज में ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत होती है।
आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल बेहद ही आम समस्या है, लेकिन यह इतनी आसानी से पीछा नहीं छोड़ता। चाहे नींद की कमी हो, मौसम या फिर जेनेटिक्स ये काले घेरे चेहरे की खूबसूरती पर दाग जैसे लगते हैं। ऐसे में विटामिन ई काफी उपयोगी साबित होता है। इसे आप ऑयल, क्रीम या कैप्सूल के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे विटामिन ई डार्क सर्कल की समस्या में फायदेमंद साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें- इस खास तरीके से बनाएं Rice Water Toner, कुछ ही दिनों में मिलेगी शीशे जैसी चमकती स्किन
विटामिन-ई के ये हैं फायदे
- यह नमी देता है और उसे स्किन में लॉक कर देता है। इस वजह से चेहरा खिला-खिला और हाइड्रेटेड लगता है। यह झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। यही वजह है कि यह एंटी-एजिंग की तरह काम करता है।
- एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होने की वजह से विटामिन ई ऑयल फ्री रेडिकल्स और यूवी किरणों के डैमेज से लड़ने में असरदार है।
- यह आंखों के आस-पास हाइपरपिग्मेंटेशन और झुर्रियों को दूर करता है।
इन तरीकों से करें विटामिन ई का इस्तेमाल
- कैप्सूल
विटामिन ई के कैप्सूल में मौजूद ऑयल फ्री रेडिकल्स से बचाने में, स्किन को गहराई से मॉइश्चराइज करने और सेल्स के दोबारा बनाने में काफी प्रभावी हो सकता है। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है ता स्किन पर सीधे इस ऑयल का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट कर लें। हालांकि, अलग-अलग लोगों में इसके प्रभाव में फर्क हो सकता है।
- ऑयल
हमेशा ऐसा ऑयल लें, जिसमें सौ फीसदी विटामिन ई ऑयल ही हो। साथ ही उसका ऑर्गेनिक, बिना खुशबू वाला और नॉन-सिंथेटिक वर्जन लें। आप इस ऑयल को जोजोबा या एवोकाडो ऑयल के साथ मिक्स करके भी लगा सकते हैं।
- क्रीम
आंखों के नीचे विटामिन ई युक्त आई क्रीम लगाते समय आपको अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। मटर के दाने के बराबर क्रीम लें और सिर्फ एक उंगली से हल्के-हल्के उसे लगाएं। पहले 2 मिनट तक क्रीम को अच्छी तरह स्किन में समाने दें फिर अपना स्किन केयर रूटीन करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।